आज के इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा कि Woorank टूल क्या हैऔर यह टूल आपके लिए कैसे फायदेमंद हो सकता है मैं आपको यह भी बताऊंगा कि आपको Woorank tool से क्या-क्या फायदा होने वाला है और आप Woorank का कैसे इस्तेमाल कर सकते हो बस आपको आर्टिकल अच्छे से पढ़ना है चलिए शुरू करते हैं
अगर आपके पास भी एक वेबसाइट्स है या फिर एक से ज्यादा वेबसाइट है तो आपको भी अपनी वेबसाइट को गूगल में रैंक करने के लिए बहुत टूल्स का इस्तेमाल करना पड़ता है जिसमें से यह भी एक टूल ही है जिसका नाम है Woorank यह टूल आपकी वेबसाइट के लिए बहुत ही ज्यादा अच्छा है क्योंकि इस टूल का बहुत ही ज्यादा लोग इस्तेमाल करते हैं इस tool से आपको बहुत ही सारी जानकारी मिलती है मैं आपको वह सारी Information अच्छे से डिटेल में बताता हूं
woorank क्या है
Woorank यह एक ऐसा टूल है जो आपकी पूरी वेबसाइट का ऑडिट करता है अगर आप Woorank पर जाकर अपनी वेबसाइटका यूआरएल इसमें ऐड करते हो तो यह टूल आपकी पूरी वेबसाइट को ऑडिट करता है और आपको बताता है कि आपकी वेबसाइट कितनी अच्छी है और कितनी आपकी वेबसाइट में कमियां है यह आपकी वेबसाइट के अंदर बहुत सारी चीज देखता है जैसे आपकी

वेबसाइट में टाइटल कैसा है डिस्क्रिप्शन कैसा है आपकी वेबसाइट की स्पीड कैसी है आपकी वेबसाइट में कंटेंट कैसा है वेबसाइट के ऊपर कितने लिंक बने हुए हैं यह सारी चीज आपको यह टूल बताता है और यह सारी चीज बहुत ज्यादा जरूरी होती है एक वेबसाइट के लिए क्योंकि अगर यह सारी चीज अच्छी है किसी वेबसाइट के ऊपर तो ऐसी वेबसाइट गूगल में रैंक करती हैऔर यह डाटा आपको woorank tool की मदद से मिल जाता है
जब आप अपनी वेबसाइट का यूआरएल यहां पर ऐड करते हो तो यह टूल आपको कुछ परसेंटेज देता है आपकी वेबसाइट के लिए वह परसेंटेज आपकी woorank के अंदर show होती है अब वह कुछ भी दे सकता है चाहे वह 50 दे या फिर 70 दे अगर आपकी परसेंटेज 80 से ऊपर आ रही है तो इसका मतलब है कि आपकी वेबसाइट की
परफॉर्मेंस अच्छी है लेकिन अगर वह आपकी वेबसाइट की जो परसेंटेज है वह 70 से कम है तो इसका मतलब है कि आपको अपनी वेबसाइट में काम करने की जरूरत है मतलब आपकी वेबसाइट में कुछ कमियां है आपको उनको ठीक करने की जरूरत है
Woorank कैसे इस्तेमाल करें
वेबसाइट पर जाए और यूआरएल ऐड करें
इस टूल का इस्तेमाल करने के लिए आपको सबसे पहले इस woorank.com वेबसाइट के ऊपर जाना है उसके बाद आपको यहां पर एक ऑप्शन मिलेगा एड यूआरएल करके आपको वहां पर अपनी वेबसाइट का यूआरएल ऐड करना है आपको वहां पर उस वेबसाइट का URL ऐड करना है जिसे आप ऑडिट करना चाहते हो
स्कैन होना शुरू हो जाएगा
जब आप अपनी वेबसाइट का यूआरएल वहां पर ऐड कर देते हो तो उसके बाद यह टूल आप की पूरी वेबसाइट को स्कैन करना शुरू कर देता है यह टूल आपकी वेबसाइट में देखता हैं की क्या आपकी वेबसाइट में कमियां हैं जिनके ऊपर आपको काम करना चाहिए और जब यह स्कैन पूरी कर लेता है तो उसके बाद आपको यह रिपोर्ट देता है एक बनाकरऔर आपको एक परसेंटेज भी देता है आपकी वेबसाइट के लिए कि आपकी वेबसाइट कितनी अच्छी है जितनी ज्यादा परसेंट होगी उतना ही आपकी वेबसाइट अच्छी है और जितनी कम परसेंटेज होगी इसका मतलब है कि आपकी वेबसाइट में कुछ कमियां है उनको आपको ठीक करना है
रिपोर्ट देखें
जैसे मैंने आपको बताया ही है कि जब आप यूआरएल ऐड करते हो तो उसके बाद एक रिपोर्ट जनरेट होती है आपको उसे रिपोर्ट को अच्छे से देखना है उसे रिपोर्ट के अंदर आपको यह चीज मिलेगी देखने को आपकी वेबसाइट में टाइटल कैसा है डिस्क्रिप्शन कैसा हैलिंक कितने बने हुए हैं सोशल मीडिया कितनी की हुई हैयह सारी इनफार्मेशन आपको इसके अंदर मिलती है रिपोर्ट के अंदर इससे ज्यादा इनफॉरमेशन भी मिलती हैवह आपको तभी देखने को मिलेगी जब आप अपनी वेबसाइट का लिंक वहां पर ऐड करोगे
कर्मियों को ठीक करें
जब आपकी पूरी वेबसाइट स्कैन हो जाती है उसके बाद आपके सामने रिपोर्ट आ जाएगी और आपको पता चल जाएगा कि आपकी वेबसाइट में क्या-क्या कमियां आ रही है जिस वजह से आपकी वेबसाइट का ट्रैफिक डाउन हो रहा है या फिर आपकी वेबसाइट रैंक नहीं हो पा रही हैआपको उन सभी कर्मियों को ठीक करना है अपनी वेबसाइट के अंदर अगर आपको नहीं पता कि उन चीजों
को कैसे ठीक करते हैं तो इसके लिए आपको किसी व्यक्ति की जरूरत पड़ेगीऔर ऐसा व्यक्ति होना चाहिए जिसको यह सारा काम आता हो वह आपकी वेबसाइट की प्रॉब्लम ठीक कर सके ऐसे व्यक्ति को आप सोशल मीडिया पर ढूंढ सकते हो या फिर
लिंकडइन पर ढूंढ सकते हो या फिर फ्रीलांसिंग वेबसाइट से वहां पर भी आप देख सकते हो या फिर आप गूगल पर सर्च करोगे तो आपको वहां से भी ऐसे व्यक्ति मिल सकते हैं क्योंकि जब तक प्रॉब्लम आपकी सही नहीं होगी आपकी वेबसाइट रैंक नहीं होगी अच्छे से तो प्रॉब्लम ठीक करना जरूरी है
फ्री और प्रीमियम
अब यह सबसे जरूरी चीज है अगर आप इस टूल का इस्तेमाल फ्री में करते हो तो फ्री में यह टूल आपको बहुत ही काम इनफॉरमेशन देता है मतलब ज्यादा इनफॉरमेशन नहीं देता है ये आपको इतनी सी कुछ ही इनफॉरमेशन देगा एक या दो ही बस अगर आप फ्री में इस्तेमाल करते तो लेकिन अगर आप इसका प्रीमियम लेते हो तो उसके अंदर ये आपको सारी इनफार्मेशन देगा
आपकी वेबसाइट के बारे में Premium वो थोड़ा सा महंगा है लेकिन अगर आप इसका प्रीमियम लेते हो तो उसके अंदर आपकी पूरी वेबसाइट की जानकारी आपको इसमें देखने को मिलेगी इसका एक Free ट्रायल भी है 3 दिन का आप वह भी ले सकते हो अगर आपको ये पसंद नहीं आता है तो आप उसको कैंसिल भी कर सकते हो आपका कोई भी पैसा नहीं लगेगा
तो इस आर्टिकल में बस इतना ही अगर आपको कुछ पूछना है तो आप मुझे कमेंट कर सकते हो मैं आपको जल्दी रिप्लाई दूंगाआर्टिकल पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद

मेरा नाम जानू है, मैं कई सालों से SEO कर रहा हूँ। मुझे SEO करते हुए 5 साल से ज़्यादा हो गए हैं। हमारी वेबसाइट का एक ही लक्ष्य है कि जो भी लोग SEO सीखना चाहते हैं उनका हमारी वेबसाइट पर स्वागत है। हम अपनी तरफ़ से पूरी मेहनत करते हैं ताकि लोग SEO के बारे में सही से जान सकें जिससे आप अपने डिजिटल मार्केटिंग स्किल्स को बेहतर बना सकते हैं