आज के इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा कि Wikipedia Backlink क्या है और Wikipedia Backlink कैसे बनाते हैं। अगर आप भी अपनी वेबसाइट के लिए Backlink बनाना चाहते हैं तो Backlink बनाने का यह एक अच्छा तरीका है। Wikipedia Backlink एक पावरफुल Backlink है, लेकिन आपको सही तरीके से Backlink बनाना आना चाहिए। आज के इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा कि सही तरीके से Backlink कैसे बनाते हैं।
आज के समय में Backlinks बनाने के बहुत से तरीके हैं जिनमें से यह भी एक तरीका है Wikipedia Backlink अगर आप इस तरीके से Backlinks बनाते हैं तो इससे न सिर्फ आपके Content को फायदा होगा बल्कि आपकी पूरी Website को भी इसका फायदा होगा तो चलिए मैं आपको बताता हूं कि आप Wikipedia Backlink कैसे बना सकते हैं।
Table of Contents
Wikipedia Backlink क्या है
Wikipedia Backlink का मतलब यह है कि जब किसी वेबसाइट का लिंक Wikipedia पर add किया जाता है तो उसे Wikipedia Backlink कहते हैं। Wikipedia से किसी भी वेबसाइट को Nofollow Backlink मिलता है लेकिन यह Backlink भी बहुत अच्छा होता है। अगर आपकी वेबसाइट को Wikipedia से Backlink मिलता है तो इससे आपकी वेबसाइट का ट्रैफिक बढ़ता है और आपकी वेबसाइट की Authority भी बढ़ने लगती है क्योंकि Wikipedia बहुत ही Powerful और Trusted वेबसाइट है। Google के अंदर इसकी Authority बहुत ज्यादा है इसलिए अगर आपको Wikipedia Backlink मिलता है तो यह आपकी वेबसाइट के लिए बहुत अच्छी बात है।
Wikipedia Backlink के फायदे
High Authority Backlink
अगर आपकी वेबसाइट को Wikipedia backlink मिलता है तो ये backlink आपकी वेबसाइट के लिए बहुत अच्छा है क्योंकि Wikipedia एक बहुत ही high Authority वाली वेबसाइट है अगर आपकी वेबसाइट को यहाँ से लिंक मिलता है तो ये एक Quality backlink है और इसी वजह से बहुत से लोग Wikipedia से backlink बनाना चाहते हैं तो मैं आपको बताऊंगा की आप Wikipedia से अच्छा backlink कैसे बना सकते हैं।
Website Traffic Increase
अगर आपकी वेबसाइट को Wikipedia Backlink मिल जाता है तो इससे आपकी वेबसाइट पर काफी ट्रैफिक आ सकता है जिससे आपकी वेबसाइट की लोकप्रियता बढ़ती है और एक ब्रांड के रूप में आपका मार्केट बनता है और अगर आप अपनी वेबसाइट को Google में अच्छे स्थान पर रैंक कराना चाहते हैं तो Wikipedia Backlink बनाने से वह काम भी थोड़ा आसान हो जाता है।
Free of Cost
अगर आप Wikipedia से अपनी वेबसाइट के लिए Backlink बनाते हैं तो आपको Backlink बनाने के लिए कोई भी पैसा नहीं देना पड़ता है। ऐसा कई बार किसी के साथ होता है कि जब आपको अच्छी Quality का Backlink बनाना होता है तो वो लोग आपसे Backlink बनाने के लिए पैसे मांगते हैं लेकिन अगर आप Wikipedia पर Backlink बनाते हैं तो ये बिल्कुल Free है और ये एक Trusted Platform भी है।
Wikipedia पर backlink कैसे बनाएं
Website पर जाए
सबसे पहले आपको Wikipedia की वेबसाइट पर जाना होगा और उसके बाद आपको वहां पर अपना अकाउंट बनाना होगा क्योंकि जब तक आप अकाउंट नहीं बनाते तब तक आप Wikipedia पर Backlink नहीं बना सकते इसलिए सबसे पहले आपको अकाउंट बनाना होगा और फिर आपको Backlink बनाना होगा
Find Content
अकाउंट बनाने के बाद अब आपको वह कंटेंट ढूंढना है जिसके लिए आप बैकलिंक बनाना चाहते हैं। विकिपीडिया पर आपको हजारों कंटेंट मिलते हैं जिन्हें आप एडिट कर सकते हैं और एडिट करने के बाद बैकलिंक पा सकते हैं। आपको एक बात याद रखनी है आपको ऐसा कंटेंट लेना है जिसके बारे में आपको जानकारी हो, ऐसा कोई कंटेंट न लें जिसके बारे में आपको जानकारी न हो।
Edit Content
जब आपको वह कंटेंट मिल जाए जिसे आप एडिट करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको यह देखना होगा कि वह कंटेंट आखिरी बार कब अपडेट हुआ था। अगर उस कंटेंट की तारीख बहुत पुरानी है तो ही आपको उस कंटेंट को अपडेट करना चाहिए। अगर वह कंटेंट हाल ही में अपडेट हुआ है तो आपको ऐसे कंटेंट को अपडेट नहीं करना चाहिए। आपको ऐसे कंटेंट को ढूंढना होगा जो काफी समय से अपडेट न हुआ हो तभी आपको फायदा मिलेगा।
एक बात बता दूँ अगर आप Wikipedia पर backlink बनाना चाहते हैं तो आपको सही तरीके से काम करना होगा, आप ऐसा बिलकुल भी ना करें की backlink बनाने के लिए आप कोई भी content edit करें, Wikipedia इस चीज़ को spam मानता है और अगर आप ऐसा करते हैं तो आपका account Wikipedia से block किया जा सकता है, इसलिए backlink बनाने के लिए कोई भी गलत तरीका ना अपनाएँ
- Dofollow Backlink क्या होते हैं कैसे बनाएं
- Free PDF Submission Sites अभी पाएं High-Quality Backlinks अपनी वेबसाइट के लिए
- Guest Posting Sites क्या हैं Dofollow Backlink पाने का सही तरीका
- Infographics Submission Sites क्या होती है कैसे बैकलिंक बनाएं
- Blog Commenting Sites क्या होती है कैसे बैकलिंक बनाएं

मेरा नाम जानू है, मैं कई सालों से SEO कर रहा हूँ। मुझे SEO करते हुए 5 साल से ज़्यादा हो गए हैं। हमारी वेबसाइट का एक ही लक्ष्य है कि जो भी लोग SEO सीखना चाहते हैं उनका हमारी वेबसाइट पर स्वागत है। हम अपनी तरफ़ से पूरी मेहनत करते हैं ताकि लोग SEO के बारे में सही से जान सकें जिससे आप अपने डिजिटल मार्केटिंग स्किल्स को बेहतर बना सकते हैं