इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा कि URL Inspection Tool क्या है, इसका काम क्या है और आप इस टूल को आसानी से कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं, इस टूल के अंदर आपको क्या-क्या जानकारी मिलती है, ये सारी बातें मैं आपको आज के इस आर्टिकल में बताऊंगा
अगर आपके पास भी कोई वेबसाइट है और आपने भी अपनी वेबसाइट को Google Search Console से कनेक्ट किया हुआ है तो आपको यह जरूर जानना चाहिए कि Google Search Console URL Inspection Tool क्या है और इस ऑप्शन से आपको क्या जानकारी मिलती है
Table of Contents
URL Inspection Tool क्या है
URL Inspection Tool की मदद से आपको पता चलता है कि आपने अपनी वेबसाइट पर जो कंटेंट लिखा है, उसे Google ने इंडेक्स किया है या नहीं। इस टूल की मदद से आपको पता चलता है कि आपके कंटेंट पर इंडेक्सिंग की अनुमति है या नहीं। आपका कंटेंट दिख रहा है या नहीं, यानी कि Google का क्रॉलर आपके पेज को देख पा रहा है या नहीं। अपनी वेबसाइट के कंटेंट के बारे में ये सारी जानकारी आपको इस टूल के जरिए पता चलती है।
Inspection का क्या मतलब होता है
निरीक्षण (Inspection) का अर्थ है किसी चीज़ के बारे में पता लगाना उसकी जांच करना जैसे जब आप Content लिखते हैं, तो Google का क्रॉलर आपके Content की गुणवत्ता और आपका Content कितनी मूल्यवान है, यह देखने के लिए आपकी सामग्री की जाँच करता है।
URL Inspection Tool कैसे इस्तेमाल करें
अगर आप URL Inspection Tool का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आपको Google Search Console में जाना होगा। वहां जाने के बाद आपको URL Inspection नाम का एक ऑप्शन दिखाई देगा। इसके अंदर आपको उस कंटेंट का लिंक कॉपी करके ऐड करना होगा जिसकी जानकारी आप पाना चाहते हैं और जिस Content का स्टेटस आप चेक करना चाहते हैं।

इस इमेज में आपको 3 तीर दिखाई देंगे 1. URL Inspection 2. Inspect any URL 3 Test Live URL जब आप Search Console में जाएंगे तो आपको इस पर क्लिक करना होगा URL Inspection इसके बाद आपको इसमें अपने कंटेंट का URL पेस्ट करना होगा Inspect any URL उसके बाद आपके सामने कुछ ऐसा ही इंटरफेस आएगा लेकिन आपको इस Test Live URL पर क्लिक
करना है जैसे ही आप इस पर क्लिक करेंगे आपको आपके URL के बारे में बिल्कुल सही जानकारी मिल जाएगी जैसे ही आप इस पर क्लिक करेंगे आपके सामने दो इंटरफेस आ सकते हैं पहला रेड कलर का होगा इसका मतलब है कि आपका URL अभी गूगल पर उपलब्ध नहीं है और दूसरा ग्रीन कलर का ऑप्शन दिखाई देगा इसका मतलब होगा कि आपका URL गूगल पर उपलब्ध है आप अपने URL का स्टेटस चेक कर सकते हैं

अगर आपका पेज गूगल पर उपलब्ध है तो यह सारी जानकारी आपके सामने आ जाएगी। चलिए मैं आपको आपके पेज के बारे में यह सारी जानकारी बताता हूँ
Google Search Console In Hindi क्या है कैसे काम करता है
इस पेज को गूगल के क्रॉलर ने Jan, 2025, 1:27 PM पर क्रॉल किया था। यह लेटेस्ट क्रॉल टाइम बताता है और इसके बाद आप देख सकते हैं कि इस पेज के लिए क्रॉलिंग की अनुमति दी गई है और गूगल का क्रॉलर इस पेज को देख पा रहा है (पेज फ़ेच)। इस पेज के लिए इंडेक्सिंग की अनुमति दी गई है, मतलब मैं चाहता हूँ कि यह पेज गूगल में इंडेक्स हो।
तो आपको देखना चाहिए कि यह गूगल सर्च कंसोल यूआरएल इंस्पेक्शन टूल आपके लिए कैसे काम करता है। आप इसे आसानी से समझ सकते हैं, आपको बस अपने कंटेंट का स्टेटस बार-बार चेक करते रहना है, फिर एक बार फिर आपको यह सारी जानकारी अच्छे से समझ में आने लगेगी और आपको अपना साइटमैप भी अपडेट रखना है

मेरा नाम जानू है, मैं कई सालों से SEO कर रहा हूँ। मुझे SEO करते हुए 5 साल से ज़्यादा हो गए हैं। हमारी वेबसाइट का एक ही लक्ष्य है कि जो भी लोग SEO सीखना चाहते हैं उनका हमारी वेबसाइट पर स्वागत है। हम अपनी तरफ़ से पूरी मेहनत करते हैं ताकि लोग SEO के बारे में सही से जान सकें जिससे आप अपने डिजिटल मार्केटिंग स्किल्स को बेहतर बना सकते हैं