आज के इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा कि Siteliner क्या है, आप इसका इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं और इस आर्टिकल में मैं आपको यह भी बताऊंगा कि Siteliner के क्या फायदे हैं, यह आपकी वेबसाइट के लिए किस तरह से फायदेमंद है, आपको बस आर्टिकल को ध्यान से पढ़ना है, जब आप आर्टिकल को ध्यान से पढ़ेंगे तो आपको ज्यादा समझ में आएगा, चलिए शुरू करते हैं
अगर आपके पास भी वेबसाइट है तो आप अपनी वेबसाइट को रैंक करने के लिए अलग-अलग टूल का इस्तेमाल करते होंगे। आज मैं जिस टूल के बारे में बात कर रहा हूँ, Siteliner, वो भी एक अच्छा टूल है। बहुत से लोग इसका इस्तेमाल अपनी वेबसाइट की परफॉरमेंस को बेहतर बनाने के लिए करते हैं। चलिए मैं आपको इसके बारे में विस्तार से बताता हूँ।
Table of Contents
Siteliner क्या हैं
Siteliner tool का काम यह है कि यह आपकी वेबसाइट का विश्लेषण करता है और फिर आपको बताता है कि आपकी वेबसाइट के अंदर क्या-क्या चीजें गायब हैं। यह tool आपको कुछ इस तरह की जानकारी देता है जैसे कि डुप्लिकेट कंटेंट वाली वेबसाइट पर ब्रोकन लिंक को चेक करना है या नहीं और भी दूसरी जानकारी आपको इसमें मिलती है। अगर आपकी वेबसाइट पर कुछ समस्या है तो यह tool आपको बता देता है। इसके बाद आपको उन सभी को ठीक करना होता है। उसके बाद आपकी वेबसाइट का SEO स्कोर बेहतर होता है और आपकी वेबसाइट अच्छी पोजीशन पर रैंक हो जाती है।
Siteliner Features क्या क्या हैं

Duplicate Content
अगर किसी वेबसाइट पर डुप्लीकेट कंटेंट है तो यह टूल आपको बताता है कि आपकी वेबसाइट पर कौन सा कंटेंट डुप्लीकेट है और आपको इसे ठीक कर लेना चाहिए क्योंकि अगर किसी वेबसाइट पर डुप्लीकेट कंटेंट है या फिर मिलता जुलता कंटेंट है तो इस कंडीशन में आपका ओरिजिनल कंटेंट भी रैंक नहीं करता है इसलिए आपको इसे ठीक करना होगा
Broken links
यह भी एक बहुत बड़ी समस्या है, अगर आपकी वेबसाइट पर ब्रोकन लिंक्स हैं तो यह आपकी वेबसाइट के लिए अच्छा नहीं है। ब्रोकन लिंक्स की वजह से आपकी वेबसाइट की रैंकिंग डाउन हो सकती है और अगर आपकी वेबसाइट पर ब्रोकन लिंक्स हैं तो Siteliner आपको यह भी बताता है कि आपकी वेबसाइट पर कौन-कौन से लिंक्स ब्रोकन हैं। आप उन लिंक्स को देख सकते हैं और उन्हें ठीक कर सकते हैं।
Page Performance
यह टूल आपके पेज की परफॉरमेंस को चेक करता है, यानी आपका पेज कितनी जल्दी खुलता है और आपके पेज पर दी गई जानकारी यूजर को ठीक से दिख रही है या नहीं। अगर आपके पेज में कोई दिक्कत है तो यह टूल Siteliner आपको उस दिक्कत के बारे में बताता है और आपको उसे ठीक करना होता है क्योंकि अच्छे पेज ही सर्च इंजन में रैंक करते हैं।
Sitelinker को इस्तेमाल करने के फायदे
SEO problems
सबसे बड़ा फायदा जो आपको मिलता है वो ये है कि ये टूल आपको आपकी वेबसाइट की बहुत सारी तकनीकी SEO जानकारी देता है जिसकी वजह से सर्च इंजन में आपकी वेबसाइट की परफॉरमेंस बहुत अच्छी होती है। इस टूल से आपको लगभग सभी तकनीकी समस्याओं के बारे में पता चल जाता है, जिसे आप देख सकते हैं और ठीक कर सकते हैं।
यूजर एक्सपीरियंस अच्छा करना
जब भी आपकी वेबसाइट पर कोई समस्या आएगी तो आपकी वेबसाइट का यूजर एक्सपीरियंस अच्छा होगा और इससे आपकी वेबसाइट की रैंकिंग भी बेहतर होगी क्योंकि जिस वेबसाइट का इंटरफेस अच्छा होता है, सब कुछ अच्छे से काम करता है, वेबसाइट जल्दी खुलती है ऐसी वेबसाइट को सर्च इंजन में अच्छी रैंकिंग मिलती है इसलिए इस टूल का इस्तेमाल करने से आपकी साइट की रैंकिंग अच्छी होने वाली है।
पूरी वेबसाइट ऑडिट होती हैं
इस टूल Sitelinker की मदद से आप अपनी पूरी वेबसाइट का ऑडिट बिना किसी परेशानी के कर सकते हैं। यह टूल आपकी वेबसाइट के लिए बहुत अच्छा है। यह टूल न सिर्फ आपकी वेबसाइट में तकनीकी समस्याओं को चेक करता है बल्कि आपके कंटेंट को भी चेक करता है कि आपने अपनी वेबसाइट पर किस क्वालिटी का कंटेंट लिखा है क्योंकि सर्च इंजन में रैंक करने के लिए क्वालिटी कंटेंट का होना अच्छा होता है और यह टूल आपके कंटेंट की क्वालिटी बताता है। आपके कंटेंट की क्वालिटी क्या है.
तो इस आर्टिकल में बस इतना ही है अगर आप Siteliner के बारे में कुछ पूछना चाहते है तो आप मुझे कमेंट कर सकते है मैं जल्द से जल्द आपको जवाब दूंगा
- Woorank क्या है कैसे इस्तेमाल करें कैसी वेबसाइट की रैंकिंग अच्छी करें
- GTmetrix क्या हैं कैसे इस्तेमाल करे [2025-26]
- Screaming Frog SEO Spider क्या हैं कैसे इस्तेमाल करे

मेरा नाम जानू है, मैं कई सालों से SEO कर रहा हूँ। मुझे SEO करते हुए 5 साल से ज़्यादा हो गए हैं। हमारी वेबसाइट का एक ही लक्ष्य है कि जो भी लोग SEO सीखना चाहते हैं उनका हमारी वेबसाइट पर स्वागत है। हम अपनी तरफ़ से पूरी मेहनत करते हैं ताकि लोग SEO के बारे में सही से जान सकें जिससे आप अपने डिजिटल मार्केटिंग स्किल्स को बेहतर बना सकते हैं