आज के इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा कि Similarweb Extension क्या है और यह कैसे काम करता है। मैं आपको यह भी बताऊंगा कि Similarweb Extension से आपको क्या जानकारी मिलती है। अगर आपके पास भी कोई वेबसाइट है तो आपको भी यह पता होना चाहिए कि Similarweb Extension क्या है और इसका क्या उपयोग है। तो चलिए शुरू करते हैं। इस आर्टिकल में आपको बस पूरा आर्टिकल ध्यान से पढ़ना है तभी आपको सब कुछ ठीक से समझ में आएगा।
आजकल आपको बहुत सारे एक्सटेंशन मिल जाते हैं और सभी एक्सटेंशन का काम अलग-अलग होता है, लेकिन आज हम जिस एक्सटेंशन के बारे में बात करने जा रहे हैं उसका नाम है Similar web Extension.आज के इस आर्टिकल में हम इसी के बारे में बात करेंगे. इन एक्सटेंशन का काम ब्राउज़र की कार्यक्षमता को बेहतर बनाना और काम को आसान बनाना और समय बचाना है. चलिए इसके बारे में विस्तार से बात करते हैं.
Table of Contents
Similarweb Extension क्या हैं

Similarweb Extension यह बहुत ही अच्छा Extension है और यह एक Chrome Browser Extension है यह बहुत ही उपयोगी Extension है इसकी मदद से आप किसी भी Website का Traffic पता कर सकते है की उस Website पर Monthly कितना Traffic आता है और इसकी मदद से आपको यह भी पता चलता है की किसी Website पर Traffic कहा से आता है जैसे Refferal, Direct Traffic, Organic Traffic कुछ ऐसा और इस Extension से आपको किसी भी Website की Global Ranking भी पता चलती है और इसके साथ ही आपको किसी भी Website का Bounce Rate भी पता चलता है तो यह बहुत ही उपयोगी Extension है।
Similarweb Extension कैसे इंस्टॉल करें
सबसे पहले आपको अपने कंप्यूटर में क्रोम ब्राउज़र ओपन करना है, उसके बाद आपको “Similarweb Chrome Extension” सर्च करना है। जैसे ही आप ये सर्च करेंगे उसके बाद आपको सबसे पहले लिंक पर क्लिक करना है। लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने ये एक्सटेंशन आ जाएगा। इसके बाद आपके सामने ये ऑप्शन आएगा “Add to Chrome” और जैसे ही आप इस पर क्लिक करेंगे उसके बाद आपके सामने एक और ऑप्शन आएगा आपको इस पर क्लिक करना है “add extension”। जैसे ही आप इस पर क्लिक करेंगे ये एक्सटेंशन आपके क्रोम ब्राउज़र में ऐड हो जाएगा और अपना काम करना शुरू कर देगा।
Similarweb Extension के फायदे
अब मैं आपको सिमिलावेब एक्सटेंशन के फायदे बता रहा हूँ। इन फायदों को जानने के बाद आपको यह एक्सटेंशन और भी ज्यादा पसंद आने लगेगा।
Website Traffic
वेबसाइट ट्रैफ़िक: इस एक्सटेंशन की मदद से आप किसी भी वेबसाइट का ट्रैफ़िक पता कर सकते हैं। अगर आपका कोई कॉम्पिटिटर है, तो ऐसे में आपको उनकी वेबसाइट का ट्रैफ़िक देखना ज़रूरी है। आपको पता होना चाहिए कि उनकी वेबसाइट पर कितना ट्रैफ़िक आता है और कहाँ से आता है। उनकी वेबसाइट को किस सोर्स से ट्रैफ़िक मिल रहा है। फिर आपको ट्रैफ़िक लाने के लिए अपनी रणनीति उनसे बेहतर बनानी होगी।
Free of Cost
इस एक्सटेंशन की मदद से आप किसी भी वेबसाइट की जानकारी फ्री में प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए आपको कोई पैसे देने की जरूरत नहीं है। कई बार क्या होता है कि अगर आपको किसी चीज के बारे में जानकारी चाहिए तो ऐसे में आपको पेड टूल की जरूरत होती है और ये टूल काफी महंगे होते हैं जिन्हें हर कोई नहीं खरीद सकता। तो ऐसे में ये Similar web एक्सटेंशन उन लोगों के लिए काफी काम के हैं जिनके पास अभी कम पैसे हैं।
Quick Information
Similarweb Extension से आपको जो जानकारी मिलती है वो आपको बहुत जल्दी मिल जाती है इसमें आपको ज्यादा देर तक इंतजार नहीं करना पड़ता आपको सिर्फ उस वेबसाइट पर जाना होता है जिसका डाटा आपको चाहिए वेबसाइट पर जाने के बाद आपको ऊपर की तरफ एक्सटेंशन दिखते हैं आपने जो भी एक्सटेंशन इंस्टॉल किए हैं आपको सिर्फ उस Similarweb Extension पर क्लिक करना है और उसके बाद उस वेबसाइट का सारा डाटा आपके सामने आ जाएगा कितना ट्रैफिक है किस देश से कितना ट्रैफिक है बाउंस रेट क्या है ग्लोबल रैंक क्या है ये सब आप सिर्फ एक क्लिक में जान सकते हैं।
SEO Planning
इस एक्सटेंशन का इस्तेमाल करके आप अपनी वेबसाइट के लिए बहुत अच्छी SEO प्लानिंग कर सकते हैं। इस एक्सटेंशन के साथ, सबसे पहले आपको यह देखना होगा कि आपके कॉम्पिटिटर की वेबसाइट पर ट्रैफ़िक कहाँ से आ रहा है और किन कीवर्ड पर ज़्यादा ट्रैफ़िक आ रहा है। उसके बाद आपको अपनी वेबसाइट के लिए बेहतरीन SEO प्लानिंग भी करनी होगी ताकि आपकी वेबसाइट भी अच्छी रैंकिंग पा सके। अगर आप मेहनत करेंगे तो आपकी वेबसाइट के रैंक होने के चांस भी बहुत बढ़ सकते हैं।
तो इस लेख में बस इतना ही, मुझे उम्मीद है कि आपको यह लेख पसंद आया होगा, अगर आप कुछ पूछना चाहते हैं, तो आप मुझे कमेंट करके पूछ सकते हैं।
- SEOquake Extension क्या है और इसका SEO के लिए इस्तेमाल कैसे करें
- SEO Tools Centre क्या है कैसे वेबसाइट को Rank करें
- GTmetrix क्या हैं कैसे इस्तेमाल करे [2025-26]
- SEO Khazana क्या है कैसे अपनी वेबसाइट के लिए हाई क्वालिटी बैकलिंक बनाएं
- Screaming Frog SEO Spider क्या हैं कैसे इस्तेमाल करे

मेरा नाम जानू है, मैं कई सालों से SEO कर रहा हूँ। मुझे SEO करते हुए 5 साल से ज़्यादा हो गए हैं। हमारी वेबसाइट का एक ही लक्ष्य है कि जो भी लोग SEO सीखना चाहते हैं उनका हमारी वेबसाइट पर स्वागत है। हम अपनी तरफ़ से पूरी मेहनत करते हैं ताकि लोग SEO के बारे में सही से जान सकें जिससे आप अपने डिजिटल मार्केटिंग स्किल्स को बेहतर बना सकते हैं