SEOquake Extension क्या है और इसका SEO के लिए इस्तेमाल कैसे करें

आज के इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा कि यह SEOquake क्या है यह टूल क्या काम करता है इस टूल की मदद से आप किसी भी वेब पेज को कैसे एनालाइज कर सकते हो मैं आपको SEOquake Extension का इस्तेमाल करना सिखाऊंगा और आपको यह भी बताऊंगा कि आप इसको कैसे इंस्टॉल कर सकते हो बस आपको पूरा आर्टिकल अच्छे से पढ़ना है चलिए शुरू करते हैं

अगर आपके पास भी एक वेबसाइट है तो आपको भी सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन करने के लिए बहुत सारे टूल्स का इस्तेमाल करना पड़ता है इन टूल्स में से एक टूल्स यह भी है SEOquake यह टूल बहुत ही अच्छा हैऔर अगर आप इस टूल का इस्तेमाल करते हो तो आपका काम बहुत ही ज्यादा आसान होने वाला है वह मैं आपको बताऊंगा कैसे

SEOquake क्या हैं

SEOquake यह एक फ्री एक्सटेंशन है अगर आपको इसको इंस्टॉल करना है तो आप गूगल से इसको आसानी से इंस्टॉल कर सकते हो जब आप इस एक्सटेंशन को इंस्टॉल कर लेते हो तो इस एक्सटेंशन की मदद से आप किसी भी वेबसाइट को ऑडिट कर सकते हो आप किसी भी वेबसाइट के वेब पेज को ऑडिट कर सकते हो कि उस वेब पेज का जो सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन स्कोर है वह क्या है उस

SEOquake

वेब पेज को आप पूरा ऑडिट कर सकते हो आप यह देख सकते हो कि कितने बैकलिंक बनाए गए हैं कंटेंट कितने Word का हैOn-Page-SEO कैसा किया गया हैं तो ये कुछ काम है जो आपको इस एक्सटेंशन से पता चलते हैं और वह भी फ्री में आपको कोई भी पैसा नहीं देना पड़ता है इस एक्सटेंशन का इस्तेमाल करने के लिए

SEOquake के फीचर्स क्या क्या हैं

Google Index

अगर आप इस एक्सटेंशन का इस्तेमाल करते हो तो आप किसी भी वेबसाइट के यह देख सकते हो कि कितने पेज उस वेबसाइट के गूगल में इंडेक्स हो गए हैं और कितने अभी नहीं हुए हैं बहुत ही आसानी से आपको पता चल सकता है इस एक्सटेंशन की मदद से

अगर किसी वेबसाइट को सर्च इंजन में रैंक करवाना है तो यह बहुत जरूरी है कि उस वेबसाइट के पेज इंडेक्स हो क्योंकि जब तक वेबसाइट के पेज इंडेक्स नहीं होंगे तब तक वह वेबसाइट रैंकिंग में नहीं आती है क्योंकि जब पेज इंडेक्स होंगे तभी उस वेबसाइट को रैंकिंग मिलेगी

अगर आपको किसी वेबसाइट की बैकलिंक रिपोर्ट देखनी है मतलब आपको यह देखना है कि उस वेबसाइट के ऊपर कितने बैक लिंक बन गए हैं और कहां-कहां से बैकलिंस बनाए गए हैं तो इस एक्सटेंशन की मदद से आप आसानी से यह पता लगा सकते हो कि किस वेबसाइट के कितने बैकलिंक बन गए हैं Backlink बहुत जरूरी होते हैं एक वेबसाइट के लिएअगर एक वेबसाइट को रैंक करना है तो उसके ऊपर बैकलिंक होना जरूरी होता है तो यह एक्सटेंशन आपको बताता है कि बैकलिंक्स कहां कहां से बनाए गए हैं और किस तरीके के बैकलिंक बनाए गए

On Page SEO Optimization

इस एक्सटेंशन की मदद से आप यह भी पता लगा सकते हैं कि किसी पेज का ऑन-पेज SEO कैसे किया गया है। इसमें आपको टाइटल, मेटा डिस्क्रिप्शन और इमेज ऑल्ट का पता चलता है। तो यह ऑन-पेज SEO के लिए कुछ जरूरी चीजें हैं जो आपको इस एक्सटेंशन की मदद से पता चलती हैं। अगर किसी कंटेंट को अच्छी पोजीशन पर रैंक कराना है तो इसके लिए उस कंटेंट के ऑन-पेज SEO को बेहतर बनाना होगा और इस एक्सटेंशन की मदद से आप किसी भी वेबसाइट के वेब पेज को देख सकते हैं।

SEOquake के बेनिफिट

इस एक्सटेंशन के बहुत सारे बेनिफिट्स है जैसे यह एक्सटेंशन पूरी तरीके से फ्री है इसको इस्तेमाल करने के लिए आपको कोई भी पैसा नहीं देना पड़ता है और अगर आप इस एक्सटेंशन का इस्तेमाल करते हो तो आप अपने कंपीटीटर्स का पता लगा सकते हो इस एक्सटेंशन की मदद से और इस एक्सटेंशन को कोई बिगनर भी इस्तेमाल कर सकता है जिसने कभी कोई एक्सटेंशन इस्तेमाल

नहीं किया हैं वह भी इसको इस्तेमाल कर सकता है इसका इंटरफेस बहुत ही आसान है और अगर आप इस एक्सटेंशन का इस्तेमाल करते हो तो आपको कोई भी साइन अप नहीं करना पड़ता है आपको सिर्फ एक ही क्लिक में इसको इंस्टॉल करना होता है और यह अपना काम करना शुरू कर देता है

SEOquake कैसे इनस्टॉल करें

अगर आप SEOquake को इंस्टॉल करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको गूगल में ‘SEOquake Extension’ सर्च करना होगा। आपके सामने एक लिंक आएगा, आपको उस पहले लिंक पर क्लिक करना है और उसके बाद आपको ‘Add to Chrome’ पर क्लिक करना है। जब आप इस पर क्लिक करेंगे तो यह एक्सटेंशन आपके ब्राउज़र में जुड़ जाएगा और जुड़ जाने के बाद आप अपने ब्राउज़र में इसका आइकन देख पाएंगे।

तो इस आर्टिकल में बस इतना ही अगर आपको कुछ पूछना है इस एक्सटेंशन के बारे में तो आप मुझसे पूछ सकते हो में आपको जल्दी से जल्दी जवाब दूंगा

  1. SEO Tools Centre क्या है कैसे वेबसाइट को Rank करें
  2. GTmetrix क्या हैं कैसे इस्तेमाल करे [2025-26]
  3. SEO Khazana क्या है कैसे अपनी वेबसाइट के लिए हाई क्वालिटी बैकलिंक बनाएं
  4. Screaming Frog SEO Spider क्या हैं कैसे इस्तेमाल करे

Leave a Comment