Seobility क्या हैं कैसे अपनी वेबसाइट की परफॉरमेंस अच्छी करे

Seobility आज के इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा कि Sobility क्या है और आप इसका इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं। इसके साथ ही मैं आपको यह भी बताऊंगा कि Sobility यह टूल आपकी वेबसाइट के लिए क्या करता है। इस टूल से आपकी वेबसाइट को क्या फायदा होने वाला है। ये सारी बातें मैं आपको आज के इस आर्टिकल में बताऊंगा। आपको बस आर्टिकल को ध्यान से पढ़ना है।

अगर आपके पास कोई वेबसाइट है तो आपको अपनी वेबसाइट को रैंक कराने के लिए बहुत सारे टूल्स का इस्तेमाल करना पड़ता है, यह टूल भी इन्हीं टूल्स में से एक है, यह सोशल मीडिया के लिए बहुत काम आता है, इस टूल की मदद से आप अपनी वेबसाइट को कई तरीकों से चेक कर सकते हैं, चलिए मैं आपको अच्छे से बता देता हूं।

Seobility क्या हैं

Seobility एक ऐसा टूल है जो आपकी वेबसाइट को क्रॉल करता है जब आप अपनी वेबसाइट को यहाँ पर ऐड करते हो उसके बाद ये टूल आपकी वेबसाइट को क्रॉल करता है और ये टूल आपकी वेबसाइट में कुछ इनफार्मेशन चेक करता है जैसे की टेक्निकल SEO सही है या नहीं, कहाँ कमी है, ऑन पेज SEO सही है या नहीं, कहाँ कमी है इसके साथ ही ये टूल आपकी वेबसाइट के लिए ये

Seobility in hindi
Image by freepik.com

भी चेक करता है की वेबसाइट पर बैकलिंक्स है या नहीं, अगर बैकलिंक्स है तो उन बैकलिंक्स की क्वालिटी क्या है ये सब चीज़े ये टूल चेक करता है इस टूल का इंटरफ़ेस बहुत ही सिंपल है. इस टूल को एक नया इंसान भी आसानी से इस्तेमाल कर सकता है. अगर आप सोच रहे है की इस टूल को इस्तेमाल करना है या नहीं तो इसके लिए टेक्निकल नॉलेज होना जरुरी नहीं है इस टूल को वो लोग भी इस्तेमाल कर सकते है जिनको टेक्निकल नॉलेज नहीं है. उसके अलावा ये टूल काफी अच्छा है

Seobility कैसे काम करता है

जब आप अपनी वेबसाइट का URL इस टूल में जोड़ते हैं, तो यह टूल आपकी वेबसाइट को क्रॉल करना शुरू कर देता है। जब यह टूल आपकी वेबसाइट को क्रॉल करता है, तो यह टूल आपकी वेबसाइट में कुछ चीजों को देखता है जैसे कि टाइटल टैग सही है या नहीं, मेटा विवरण सही है या नहीं, कीवर्ड का सही इस्तेमाल किया गया है या नहीं, वेबसाइट मोबाइल के अनुकूल है या नहीं,

Seobility
ये इमेज Seobility से ली गयी हैं

वेबसाइट पर कोई टूटी हुई लिंक है या नहीं, तो ये कुछ महत्वपूर्ण चीजें हैं जो यह टूल आपकी वेबसाइट में देखता है। जब यह टूल आपकी पूरी वेबसाइट को क्रॉल करता है, तो उसके बाद यह टूल आपकी वेबसाइट को एक स्कोर देता है और आपको आपकी वेबसाइट की एक विस्तृत रिपोर्ट देता है।

Seobility Free Plan vs Paid Plan

Free plan

इस प्लान के तहत आप सिर्फ एक वेबसाइट को ही क्रॉल कर सकते हैं। क्रॉल किए जा सकने वाले पेजों की संख्या की सीमा 1,000 है। इस प्लान के तहत आपको साप्ताहिक अपडेट मिलते हैं और अगर आप ज्यादा पेज क्रॉल करना चाहते हैं या आपकी वेबसाइट बहुत बड़ी है तो इस कंडीशन में आप इसका प्रीमियम प्लान ले सकते हैं।

अगर आप Seobility का प्रीमियम प्लान लेते हैं तो इसमें आप एक से ज्यादा वेबसाइट को क्रॉल करवा सकते हैं और इसमें आपको वेबसाइट को क्रॉल करने के लिए एडवांस फीचर मिलते हैं, प्रीमियम प्लान में आपकी वेबसाइट की डीप क्रॉलिंग होती है, सब कुछ सही से दिखता है और प्रीमियम प्लान में आपको API Option भी मिलता है, यानी आप डेवलपर को Seobility का एक्सेस भी दे सकते हैं, इस प्लान में आपको डेली बैकअप मिलता है। तो अगर आपके पास पैसे हैं तो आप इसका प्रीमियम प्लान ले सकते हैं।

अब मैं आपको बता दूँ कि अगर आपके पास वेबसाइट है तो आपको इस टूल का इस्तेमाल करना चाहिए। यह एक बहुत ही अच्छा टूल है। अगर आपके पास पैसे नहीं है तो आप इसका फ्री वर्जन भी इस्तेमाल कर सकते हैं और अगर आपके पास पैसे है तो Sobility का प्रीमियम लेना एक अच्छा ऑप्शन रहेगा। क्योंकि प्रीमियम प्लान में आपको बहुत सारे एडवांस फीचर मिलते हैं।

  1. Screaming Frog SEO Spider क्या हैं कैसे इस्तेमाल करे
  2. Technical SEO In Hindi क्या होता है कैसे करें
  3. White Hat SEO क्या है इसे कैसे करें – जानें पूरा तरीका

Leave a Comment