SEO Youtube Channel क्या होते हैं कैसे इन चैनल से SEO सीखें

आज के इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा SEO Youtube Channels क्या होते हैं, इनका क्या उपयोग है और ये कैसे काम करते हैं और इसके साथ ही मैं आपको SEO Youtube Channels के फायदे भी बताऊंगा और मैं आपको यह भी बताऊंगा कि वो कौन से SEO Youtube Channels हैं जो सही जानकारी देते हैं। मैं आपको उन Channels के नाम भी बताऊंगा ताकि आप आसानी से उन Channels से SEO सीख सकें और शुरुआत कर सकें।

अगर आप SEO सीखना चाहते हैं तो आज SEO सीखने के बहुत से तरीके हैं लेकिन आज के इस आर्टिकल में हम जो भी बात करेंगे वो SEO YouTube Channel के बारे में होगी। मैं आपको किसी वेबसाइट का नाम नहीं बताऊंगा, मैं आपको SEO सीखने के लिए किसी कोर्स के बारे में नहीं बताऊंगा, मैं आपको इस आर्टिकल में सिर्फ कुछ अच्छे SEO YouTube Channels के बारे में बताऊंगा।

SEO Youtube Channel क्या हैं

SEO Youtube Channel ये ऐसे चैनल हैं जहाँ पर आपको केवल SEO से सम्बंधित जानकारी ही मिलती है। इन चैनल पर आपको बताया जाता है कि SEO क्या है और यह कैसे काम करता है, SEO के प्रकार क्या हैं जैसे On-page-SEO और Off-page-SEO और Technical SEO ये सब आपको इन चैनल पर बताया जाता है और इन चैनल पर आपको शुरुआती स्तर से सिखाया जाता है कि SEO क्या है और यह कैसे काम करता है। इसके बाद आपको इन चैनल पर SEO के बारे में एडवांस वीडियो भी मिलते हैं जिसमें आपको SEO की एडवांस तकनीकों के बारे में बताया जाता है।

कुछ प्रसिद्ध SEO SEO Youtube Channel के नाम

अब मैं आपको कुछ SEO Youtube Channels बता रहा हूँ जहाँ से आप आसानी से SEO सीख सकते हैं। ये SEO Youtube Channels बहुत अच्छे और भरोसेमंद हैं। बहुत से लोग इन Channels पर भरोसा करते हैं और इनके Channels पर अच्छे Views भी आते हैं।

Amit Tiwari

अमित तिवारी एक बहुत ही मशहूर यूट्यूबर है, उनके चैनल का नाम भी “अमित तिवारी” है और उन्होंने अपना चैनल 15 मार्च 2011 को बनाया था। आज उनके यूट्यूब चैनल पर 290k Subscribers है जो एक अच्छी संख्या है, इससे पता चलता है कि कितने लोग उन्हें फॉलो करते हैं। वह अपने चैनल पर SEO के बारे में वीडियो पोस्ट करते हैं जैसे, SEO क्या है और यह कैसे काम करता है, SEO का लेटेस्ट अपडेट और SEO एल्गोरिदम, वह अपने चैनल पर इन सभी के बारे में जानकारी देते हैं।

Umar Tazkeer

यह एक बहुत बड़े लेवल के SEO एक्सपर्ट हैं, इनके पास कई सालों का अनुभव है, उनका यूट्यूब चैनल जो शुरू हुआ था वह 31 जुलाई 2021 को बनाया गया था और उनका यूट्यूब चैनल आज काफी मशहूर है, उनके यूट्यूब पर 537k सब्सक्राइबर हैं जो कि काफी अच्छी संख्या है, वह अपने चैनल पर डिजिटल मार्केटिंग से संबंधित वीडियो बनाते हैं जैसे, SEO, सोशल मीडिया, वर्डप्रेस डेवलपमेंट, वेबसाइट डिजाइन, वह कुछ ऐसा कंटेंट बनाते हैं लेकिन उनके SEO वीडियो बहुत उपयोगी होते हैं, बहुत से लोग उन्हें काफी पसंद करते हैं, इसलिए अगर आप भी SEO सीखना चाहते हैं तो आप उनके यूट्यूब चैनल से सीख सकते हैं।

Rankknar

यह भी एक बहुत अच्छा Youtube चैनल है इस चैनल पर भी आपको SEO से जुड़ी बहुत अच्छी जानकारी मिलती है इस Youtube चैनल पर 37.7k सब्सक्राइबर है यह भी एक अच्छी संख्या है इस चैनल पर आपको SEO के बहुत सारे वीडियो मिलेंगे जिसमें आपको बताया जाएगा कि SEO क्या है, On-Page-SEO और Off-Page-SEO क्या है, यह कैसे किया जाता है सारी चीजें अच्छे से बताई गई है और इस चैनल पर आपको ब्लॉगिंग के बारे में भी बताया जाता है कि ब्लॉगिंग क्या है और इसे कैसे किया जाता है।

तो अगर आप सच में SEO सीखना चाहते हैं तो मैंने आपको SEO Youtube Channel के बारे में जो भी बताया है ये सभी बहुत अच्छे चैनल हैं अगर आप इनके वीडियो सही तरीके से देखेंगे तो आप बहुत सारा SEO सीख सकते हैं और उसके बाद आप अपनी वेबसाइट के लिए खुद ही SEO कर सकते हैं।

  1. Ubersuggest Extension क्या हैं कैसे इसका इस्तेमाल करे
  2. Similarweb Extension क्या हैं कैसे इस्तेमाल करे
  3. SEOquake Extension क्या है और इसका SEO के लिए इस्तेमाल कैसे करें
  4. SEO Tools Centre क्या है कैसे वेबसाइट को Rank करें
  5. GTmetrix क्या हैं कैसे इस्तेमाल करे [2025-26]
  6. SEO Khazana क्या है कैसे अपनी वेबसाइट के लिए हाई क्वालिटी बैकलिंक बनाएं
  7. Screaming Frog SEO Spider क्या हैं कैसे इस्तेमाल करे

Leave a Comment