आज के इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा SEO Resume क्या है और आप इसे कैसे बना सकते हैं आज के इस आर्टिकल में मैं आपको कुछ ऐसे तरीके बताऊंगा जिससे आपका SEO रिज्यूमे काफी बेहतर बनेगा और मैं आपको कुछ ऐसे टिप्स दूंगा जिससे आपका SEO रिज्यूमे काफी आकर्षक लगेगा तो चलिए शुरू करते हैं।
यदि आप भी SEO सीख रहे हैं या भविष्य में SEO जॉब करना चाहते हैं तो आपको SEO रिज्यूमे की आवश्यकता है क्योंकि SEO Resume हर उस व्यक्ति के लिए आवश्यक है जो SEO जॉब करना चाहता है और एक अच्छा और प्रभावी SEO रिज्यूमे होने से आपकी जॉब मिलने की संभावना बहुत बढ़ जाती है। आइए इसके बारे में विस्तार से बात करते हैं।
Table of Contents
SEO Resume क्या हैं
SEO Resume का मतलब है कि आपको एक ऐसा रिज्यूमे बनाना है जिसमें आपको अपनी सारी SEO स्किल्स दिखानी चाहिए कि आप SEO के बारे में क्या जानते हैं। उदाहरण के लिए, अगर आप SEO Resume बना रहे हैं तो आपको उसमें यह बताना होगा कि मुझे SEO में 3 साल का अनुभव है, मैं On-page-SEO और Off-page-SEO और Technical SEO करना जानता हूँ। किसी वेबसाइट के रिज्यूमे में आपको अपनी स्किल से जुड़े कुछ खास पॉइंट्स लिखने होते हैं लेकिन पॉइंट्स ऐसे होने चाहिए कि उन्हें पढ़ने के बाद कोई भी व्यक्ति समझ सके कि आप SEO के बारे में क्या जानते हैं। एक अच्छी नौकरी पाने के लिए एक प्रभावी रिज्यूमे बनाना बहुत जरूरी है।
एक अच्छा SEO Resume में क्या-क्या शामिल होना चाहिए

Personal Information
इसमें आपको अपना पूरा नाम लिखना है और आपको अपना Email ID और अपना Contact Number देना है और अगर आपके पास अपना LinkedIn ID है तो आप उसका भी जिक्र कर सकते हैं। आपको इसमें ये सारी बातें बतानी हैं। इसमें ये भी शामिल है कि आप अपना पोर्टफोलियो भी बता सकते हैं, अगर आपने कोई पोर्टफोलियो बनाया है तो आप उसका भी जिक्र कर सकते हैं।
Career Objective
इसमें आपको एक छोटा सा पैराग्राफ लिखना है और आपको यह पैराग्राफ इस तरह से लिखना है कि इसे पढ़ने के बाद कोई भी व्यक्ति आपके करियर के लक्ष्य और आपके करियर के उद्देश्य के बारे में आसानी से जान सके। यह महत्वपूर्ण है
SEO Skills
इसमें आपको SEO के बारे में जो काम अच्छे से आता है उसके बारे में बताना है जैसे कि कीवर्ड रिसर्च, कंटेंट ऑप्टिमाइजेशन, बैकलिंक क्रिएशन, SEO टूल्स का इस्तेमाल करना, ऑन पेज SEO और ऑफ पेज SEO और टेक्निकल SEO। इन सब में से आपको वो काम बताना है जो आपको SEO के बारे में अच्छे से आता है।
Work Experience
अगर आपने पहले कहीं काम किया है तो आपको अपने रिज्यूमे में इसका ज़िक्र करना चाहिए और अगर आपने किसी वेबसाइट पर SEO किया है और उस वेबसाइट की रैंकिंग में सुधार किया है तो भी आपको अपने रिज्यूमे में इसका ज़िक्र करना चाहिए। अगर आपके पास काम का अनुभव है तो इससे आपको नौकरी मिलने की संभावना बढ़ जाती है।
Education
अपने SEO रिज्यूमे में आपको अपनी शिक्षा के बारे में भी बताना होगा, आपने कहां से पढ़ाई की, कहां से कॉलेज पास किया और कहां से 12वीं की। आपको अपने रिज्यूमे में यह सब बताना होगा और इसके साथ ही आप अपने रिज्यूमे में अपना पता भी बता सकते हैं।
Certifications
अगर आपके पास कोई सर्टिफिकेशन है या आपने कोई SEO कोर्स किया है तो आपको अपने SEO Resume में उसके बारे में बताना होगा। ये सब चीजें देखने के बाद जॉब मिलने के चांस बढ़ जाते हैं क्योंकि अगर आपके पास सर्टिफिकेशन है तो आपका इंटरव्यू लेने वाले व्यक्ति का आप पर ज्यादा भरोसा होता है।
तो ये कुछ महत्वपूर्ण बातें हैं जो आपको SEO रिज्यूमे बनाते समय ध्यान में रखनी होंगी। अगर आपने अपनी सारी जानकारी सही से भरी है और एक आकर्षक रिज्यूमे बनाया है तो आपके चुने जाने की संभावना बढ़ सकती है।
SEO Fresher Resume and SEO Excutive Resume and SEO Expert Resume and SEO Specialist Resume इन सब में क्या अंतर है
SEO Fresher Resume
SEO Fresher Resume इसमें आपको एक कम्पलीट बिगिनर की तरह शुरुआत करनी होगी क्योंकि यह एक ऐसा समय है जिसमें आपको अभी SEO नहीं आता है आप सिर्फ SEO सीख रहे हैं ऐसे में अगर आप एक साधारण सा रिज्यूमे भी बना लेते हैं तो भी चलेगा क्योंकि आपके पास बिल्कुल भी अनुभव नहीं होता है आपको सिर्फ काम सीखना होता है कि कैसे करना है ऐसे में आपको इंटर्नशिप भी करनी पड़ सकती है जिससे आप SEO का काम सीख सकें
SEO Executive Resume
SEO Executive Resume इसमें आपके पास 6 से 12 महीने का कार्य अनुभव होना चाहिए। ऐसे में जब आप अपना रिज्यूमे बनाते हैं तो आपको अपने द्वारा किए गए सभी काम, चाहे वो प्रोजेक्ट्स ही क्यों न हों, का जिक्र अपने रिज्यूमे में करना होता है ताकि आपका इंटरव्यू लेने वाला व्यक्ति जान सके कि आपने क्या काम किया है और आपको क्या काम दिया जाना चाहिए
SEO Expert Resume
SEO Expert Resume: इसमें आपके पास 2 साल से ज्यादा का अनुभव होता है और इसमें आपको यह देखना होता है कि किसी वेबसाइट को कैसे रैंक कराया जाए, वो सारी स्ट्रेटेजी आपको उस व्यक्ति को बतानी होती है जो आपका इंटरव्यू ले रहा है क्योंकि अगर आपके पास 2 साल से ज्यादा का अनुभव है तो इस समय आपसे एडवांस लेवल के सवाल भी पूछे जा सकते हैं इसलिए आपको पहले से ही तैयार रहना होगा।
SEO Specialist Resume
एसईओ स्पेशलिस्ट रिज्यूमे इस पद पर आपके पास 5 से 6 साल का एसईओ का बहुत अच्छा अनुभव होता है, इसमें आपको ऑडिटिंग के लिए कोई भी वेबसाइट भी दी जा सकती है, आपको पूरी वेबसाइट का ऑडिट करना होता है और देखना होता है कि कहां पर कमियां हैं जिसकी वजह से वह वेबसाइट रैंक नहीं कर रही है, ऐसे में आपको अपना रिज्यूमे बहुत ही प्रोफेशनल तरीके से बनाना होता है, इस तरह के रिज्यूमे में आपको हर बात को साफ-साफ बताना होता है क्योंकि आप एक प्रोफेशनल एसईओ एक्सपर्ट होते हैं।
SEO Resume किस प्लेटफार्म से बनाये
अगर आपको SEO Resume बनाना है तो आपको यह रिज्यूमे बहुत अच्छे से बनाना होगा ताकि जो भी आपका रिज्यूमे देखे उसे पता चल सके कि आपके पास क्या स्किल्स है SEO से जुड़े वो प्लेटफॉर्म जहां से आप प्रोफेशनल SEO रिज्यूमे बना सकते हैं वो हैं 1. Canva – ये रिज्यूमे बनाने के लिए बहुत अच्छा प्लेटफॉर्म है और दूसरे जैसे Resume.com, Novoresume भी रिज्यूमे बनाने के लिए अच्छे हैं आप इनमें से कहीं पर भी रिज्यूमे बना सकते हैं।
- SEO Work From Home Jobs कैसे करे कहा मिलेगी
- \Technical SEO Interview Questions इंटरव्यू में पूछे जाने वाले ज़रूरी सवाल और जवाब

मेरा नाम जानू है, मैं कई सालों से SEO कर रहा हूँ। मुझे SEO करते हुए 5 साल से ज़्यादा हो गए हैं। हमारी वेबसाइट का एक ही लक्ष्य है कि जो भी लोग SEO सीखना चाहते हैं उनका हमारी वेबसाइट पर स्वागत है। हम अपनी तरफ़ से पूरी मेहनत करते हैं ताकि लोग SEO के बारे में सही से जान सकें जिससे आप अपने डिजिटल मार्केटिंग स्किल्स को बेहतर बना सकते हैं