SEO Interview Questions In Hindi जानिए कुछ जरूरी क्वेश्चन जो SEO इंटरव्यू में पूछे जाते हैं

आज के इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा SEO Interview Questions in Hindi क्या होते हैं SEO इंटरव्यू में आपसे कैसे सवाल पूछे जाते हैं और इस आर्टिकल में मैं आपको यह भी बताऊंगा कि आपको सवालों के जवाब कैसे सही से देने हैं। आपको बस SEO Interview Questions को सही से पढ़ना है और उनके जवाब भी सही से पढ़ने हैं।

मैं आपको एक बात बता दूँ, अगर आप SEO सीख रहे हैं या सीखना चाहते हैं तो कभी न कभी आपको SEO का इंटरव्यू तो देना ही पड़ेगा। अगर आप SEO की जॉब चाहते हैं या फिर SEO में अपनी पहचान बनाना चाहते हैं तो इस कंडीशन में आपको SEO का इंटरव्यू देना ही पड़ेगा और इस SEO इंटरव्यू में आपसे SEO से जुड़े कुछ सवाल पूछे जाते हैं। मैं आपको बता रहा हूँ कि SEO इंटरव्यू में आपसे किस तरह के सवाल पूछे जाते हैं।

SEO Interview Questions In Hindi
SEO Interview Questions In Hindi
  1. Question:1 SEO क्या हैं
  2. Question:2 SEO के टाइप्स बताओ
  3. Question:3 आप ये कैसे पता लगोगे कि किसी वेबसाइट के कितने पेजेज इंडेक्स हो गए हैं
  4. Question:4 लिंक जूस क्या हैं
  5. Question:5 डोमेन अथॉरिटी क्या होती हैं
  6. Question:6 इमेज SEO क्या होता हैं
  7. Question:7 Sitemap क्या होता हैं
  8. Question:8 गेस्ट पोस्टिंग क्या हैं
  9. Question:9 यूआरएल क्या होता हैं
  10. Question:10 एक वेबसाइट की स्पीड को फ़ास्ट करने के लिए क्या करना चाहिए
  11. Question:11 क्या आप एक दिन में 100 बैकलिंक्स बना सकते हो
  12. Question:12 क्या कभी आपने अपनी खुद की वेबसाइट पर प्रैक्टिकल SEO किया हैं
  13. Question:13 क्या आप किसी वेबसाइट को 6 Months में रैंक कर सकते हो अगर हां तो कैसे बताओ
  14. Question:14 CTR क्या होता हैं इसको कैसे बढ़ाते हैं
  15. Question:15 SEO टूल्स क्या होते हैं ये हमारी SEO में कैसे मदत करते हैं
  16. Question:16 लोकल SEO क्या हैं
  17. Question:17 On-Page-SEO के कोई 10 पॉइंट बताओ
  18. Question:18 गूगल सर्च कंसोल क्या हैं
  19. Question:19 कीवर्ड रिसर्च क्या हैं
  20. Question:20 Long-tail keywords and Short-tail keywords में क्या डिफरेंस होता हैं

अब मैं आपको इन सभी के उत्तर बता रहा हूँ, लेकिन मेरा उत्तर देखने से पहले आपको स्वयं उत्तर देने का प्रयास करना होगा, उसके बाद आपको मेरा उत्तर देखना होगा, यदि आपको लगता है कि आपका उत्तर मेरे उत्तर से मेल खाता है तो समझ लीजिए कि आपको SEO के बारे में अच्छी जानकारी है।SEO Interview Questions In Hindi

SEO Interview Questions In Hindi

Question NoAnswer
1.SEO का मतलब है सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन। इसमें हम अपनी वेबसाइट को इस तरह से डिजाइन करते हैं और अपनी वेबसाइट पर इस तरह से काम करते हैं कि हमारी वेबसाइट गूगल में सबसे ऊपर रैंक करे और हमारी वेबसाइट पर ऑर्गेनिक ट्रैफिक आए।
2.SEO के महत्वपूर्ण प्रकार हैं ऑन-पेज SEO और ऑफ-पेज SEO और टेक्निकल SEO। अगर किसी वेबसाइट की ये सभी चीजें सही हैं तो ऐसी वेबसाइट Google में अच्छी रैंकिंग पा सकती है।
3.अगर हमें यह पता लगाना है कि किसी वेबसाइट के कितने पेज इंडेक्स किए गए हैं, तो इसके लिए हमें Google Search Console में जाना होगा। हम Google Search Console में Index Report देख सकते हैं।
4.लिंक जूस का मतलब है किसी अन्य वेबसाइट के कुछ अथॉरिटी स्कोर आपकी वेबसाइट के साथ साझा करना
5.जब हम कोई नई वेबसाइट बनाते हैं तो उस वेबसाइट की अथॉरिटी 1। यह नंबर अलग-अलग वेबसाइट को 01 से 100 के बीच दिया जाता है। यह नंबर जितना ज्यादा होता है, वेबसाइट के लिए उतना ही अच्छा होता है। अगर किसी वेबसाइट की डोमेन अथॉरिटी बहुत ज्यादा है तो ऐसी वेबसाइट को गूगल में अच्छी रैंकिंग मिलती है।
6.Image SEO का मतलब है कि जब आप अपने ब्लॉग पोस्ट में इमेज अपलोड करते हैं, तो आपको उसका SEO करना होता है। जो भी इमेज इस्तेमाल की जाती है, उसमें Alt Text होना जरूरी है। इससे Google को यह समझने में मदद मिलती है कि आपकी इमेज किस बारे में है। कई बार आपकी वेबसाइट इमेज की वजह से भी रैंक कर सकती है, अगर Image SEO अच्छे से किया जाए।
7.साइटमैप एक वेबसाइट के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण चीज है साइटमैप 2 तरह के होते हैं पहला XML साइटमैप और दूसरा HTML साइटमैप जो XML साइटमैप होता है इसे आप गूगल के लिए बनाते हैं इसमें आपकी वेबसाइट के पोस्ट/पेज होते हैं इस साइटमैप को आप गूगल सर्च कंसोल में सबमिट करते हैं और दूसरा साइटमैप जो HTML होता है इसे आप अपने यूजर के लिए बनाते हैं इसमें आप अपनी वेबसाइट को डिजाइन करते हैं सर्च बार कहां होगा फुटर सेक्शन में क्या होना चाहिए हेडर सेक्शन में क्या होना चाहिए ये सब आप देखते हैं
8.आप Backlink बनाने के लिए Guest Posting करते हैं। इसमें आप किसी High Authority वाली वेबसाइट के लिए Content लिखते हैं। अगर आपका Content अच्छा है तो वह Approve हो जाता है और आपको उस वेबसाइट से High Quality Backlink मिल जाता है। इसे Guest Posting कहते हैं।
9.URL किसी भी वेबसाइट का एक पता होता है, जब हमें किसी वेबसाइट पर जाना होता है तो हम उस वेबसाइट या उस कंटेंट का URL गूगल में डाल देते हैं ताकि हम उस वेबसाइट या उस कंटेंट तक पहुंच सकें।
10.अगर आप किसी वेबसाइट की स्पीड को तेज रखना चाहते हैं तो होस्टिंग लेना जरूरी है वो भी किसी अच्छी कंपनी की जो अच्छी सर्विस देती हो। लोकल होस्टिंग नहीं लेनी चाहिए और इसके साथ ही वेबसाइट पर बहुत ज्यादा प्लगइन का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए और पोस्ट में इमेज का इस्तेमाल करते समय इमेज का साइज छोटा रखना चाहिए। कंटेंट में इमेज को कंप्रेस करके ही अपलोड करना चाहिए। इन सब तरीको से वेबसाइट की स्पीड को अच्छा किया जा सकता हैं
11.अब इस सवाल का जवाब आपको खुद ही देना होगा। अगर आप शुरुआती हैं तो आपके लिए एक दिन में 100 बैकलिंक्स बनाना बहुत मुश्किल हो सकता है। इस सवाल का जवाब आपको खुद ही देना होगा।अपने हिसाब से
12.अब इस सवाल का जवाब आपको खुद ही देना होगा, अगर आपने किसी वेबसाइट पर प्रैक्टिकल काम किया है तो आपको हां कहना होगा, अगर नहीं किया है तो बिल्कुल भी ना न कहें, आपको थोड़े संकोच के साथ जवाब देना होगा जैसे, हां मैंने काम किया था लेकिन मैं सोच रहा था कि अगर मैं कहीं जॉब करूं तो मुझे ज्यादा दिलचस्पी होगी, आपको कुछ इस तरह बताना होगा
13.इसका जवाब आपको कुछ इस तरह देना है “नहीं, मैं 6 महीने में किसी वेबसाइट को रैंक कराने की जिम्मेदारी नहीं लूंगा क्योंकि मुझे नहीं पता कि आप मुझे किस विषय पर काम करने को कहेंगे, मुझे नहीं पता कि आप मुझे किस कीवर्ड पर काम करने को कहेंगे, इसलिए मैं इसके लिए हां नहीं कह सकता, लेकिन मैं वेबसाइट पर जो भी एसईओ रणनीतियां इस्तेमाल करूंगा, उन रणनीतियों से जल्दी ट्रैफिक मिलने की संभावना होगी
14.CTR (Click Through Rate ) का मतलब है कि आपके Title, Button और Ads पर कितने क्लिक आ रहे हैं। जितने ज़्यादा क्लिक होंगे, CTR उतना ज़्यादा होगा। और जितने कम क्लिक होंगे, CTR उतना कम होगा। एक अच्छा CTR 5% से ज़्यादा होना चाहिए। CTR बढ़ाने के लिए अच्छा Title लिखना ज़रूरी है। अच्छा Description लिखना ज़रूरी है। इसमें Schema भी बनाया जा सकता है। इन सभी तरीकों का इस्तेमाल करके CTR को बढ़ाया जा सकता है।
15.SEO Tools जैसे Google Search Console, Semrush, Google Keyword Planner, Screaming Frog ये कुछ ऐसे Tools हैं जो हमारी वेबसाइट की SEO रैंकिंग को बेहतर बनाने में मदद करते हैं। इन Tools की मदद से हम Keyword Research कर सकते हैं और इन Tools की मदद से हम अपनी वेबसाइट का Audit भी कर सकते हैं ताकि हमारी वेबसाइट की Performance अच्छी बनी रहे।
16.हम अपनी वेबसाइट का लोकल SEO इसलिए करते हैं ताकि जिस एरिया में हमारा बिज़नेस है वो लोकल सर्च पर रैंक कर सके। इसे ऐसे समझें, अगर आपका पिज़्ज़ा से जुड़ा कोई बिज़नेस है तो जब आपके आस-पास का कोई व्यक्ति “पिज़्ज़ा शॉप नियर मी” सर्च करता है, तो इस कंडीशन में आपका बिज़नेस सर्च रिजल्ट में दिख सकता है, बशर्ते आपने लोकल SEO अच्छे से किया हो।
17.Title की लंबाई 60 characters, 2. मेटा description 160 characters,3. Internal लिंकिंग 4. Image Alt Text 5. कीवर्ड Dencity 1% से 2% के बीच 6. External लिंक 7. Content की लंबाई 8,00 शब्दों से अधिक 8. सामग्री की तालिका 9. स्थायी लिंक सेटिंग 10. विशेष रुप से प्रदर्शित छवि
18.Google Search Console गूगल का एक टूल है इससे हम अपनी वेबसाइट की Performance पता कर सकते है की हमारी वेबसाइट गूगल में कैसा परफॉर्म कर रही है इस टूल में हमें ये जानकारी मिलती है Impress, CTR, Average Position, Content Indexing Report, Sitemap Report ये सारी जानकारी हमें इस टूल से मिलती है
19कीवर्ड रिसर्च का मतलब यह है कि जब हमें अपनी वेबसाइट पर कंटेंट लिखना होता है तो उस समय हम कंटेंट लिखने के लिए कीवर्ड रिसर्च करते हैं। हम जिस भी टॉपिक पर कंटेंट बना रहे हैं हमें सबसे पहले उस टॉपिक पर कीवर्ड रिसर्च करना होता है ताकि हम अपने आर्टिकल में उन सभी कीवर्ड को कवर कर सकें जो गूगल पर पूछे जाते हैं।
20.Long tail Keywords और Short Tail Keywords में कुछ अंतर होता है जैसे long tail keyword ”Digital Marketing Course In Delhi” यह एक Long Tail Keyword है और Short Tail Keywords कुछ इस प्रकार होते हैं Digita Marketing” यह Short Tail Keywords हैं इसी प्रकार आप Keyword Research Tool की सहायता से अन्य Keywords भी देख सकते है
  1. Organic Traffic क्या होता है कैसे अपनी वेबसाइट पर लाए
  2. Screaming Frog SEO Spider क्या हैं कैसे इस्तेमाल करे
  3. Schema In Hindi क्या होता है कैसे बनाएं
  4. Google Search Console Performance क्या है जानिए पूरी जानकारी

Leave a Comment