SEO Friendly Content आज के इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा कि SEO Friendly Content क्या होता है आप कैसे लिख सकते होSEO Friendly Content आर्टिकल लिखने के लिए आपको क्या-क्या करना होता है किन चीजों को ध्यान रखना होता है जिससे जो आपका कंटेंट है वह पूरी तरीके से SEO Friendly Content फ्रेंडली बन सके इन सभी चीजों को आज के इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा
अगर आप कोई कंटेंट लिख रहे हो या फिर लिखने वाले हो तो आपको एक बात ध्यान में रखनी होती है कि आपका जो कंटेंट है वह एक बहुत अच्छा कंटेंट आपको लिखना होता है पूरी रिसर्च करने के बाद कीवर्ड रिसर्च करने होते हैं अच्छे से अपने कंटेंट के लिए उसके बाद आपको अपने कंटेंट के लिए सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन भी करना होता है जिससे आपका कंटेंट गूगल के अंदर रैंक करता है तो वह कौन से ऐसे तरीके होते हैं जिससे हम अपने कंटेंट को सर्च इंजन फ्रेंडली बनाते हैं हम इसी के बारे में आज किस आर्टिकल में बात करेंगे
Table of Contents
SEO Friendly Content क्या हैं
SEO Friendly Content का मतलब होता है कि आपको अपने कंटेंट को कुछ इस तरीके से लिखना होता है कि आपका जो कंटेंट है वो गूगल को अच्छे से समझ में आ सके कि आपका कंटेंट किस बारे में है इसके अंदर आपको जब आप अपना कंटेंट लिखते हो तो आपको कुछ जरूरी चीजों को ध्यान रखना होता है जैसे आपको अपने कंटेंट के अंदर एक अच्छी हेडिंग इस्तेमाल करनी होती
हैआपको अपने कंटेंट के अंदरअच्छी इमेज इस्तेमाल करनी होती है इमेज का भी SEO करना होता है जिसको हम Alt Text कहते हैंऔर आपको अपने कंटेंट के अंदर मेटा डिस्क्रिप्शन देना होता हैअपने कंटेंट का जो यूआरएल है उसको सर्च इंजन फ्रेंडली बनाना होता है अपने यूआरएल को छोटा रखना होता है तो बहुत सारी चीज इसके अंदर आती है जिससे आपका पूरा कंटेंट सर्च इंजन फ्रेंडली बनता है
सर्च इंजन फ्रेंडली कंटेंट कैसे बनाएं
SEO Friendly Content अब मैं आपको बताता हूं कि आप अपने कंटेंट को सर्च इंजन फ्रेंडली कैसे बना सकते हो यानी कि जब आप कंटेंट लिखते हो तो आपका कंटेंट गूगल के अंदर रैंक करेगा इस तरीके से आपको कंटेंट लिखना है तो वह तरीका मैं आपको बताने जा रहा हूं

कीवर्ड रिसर्च
जब भी आप कंटेंट लिखने जाते हो तो सबसे पहले आपको कीवर्ड रिसर्च करना जरूरी होता है आप जिस भी टॉपिक के बारे में कंटेंट लिखने जा रहे हो आपको सबसे पहले कीवर्ड रिसर्च करना है आपको यह देखना है कि उन टॉपिक से रिलेटेड लोग क्या सर्च करते हैंऔर आपको उन सभी सर्च कुंवारी को अपने कंटेंट के अंदर बताना है जो भी लोग पूछ रहे हैं इससे भी बहुत ज्यादा चांसेस हो
जाते हैं कि आपका कंटेंट रैंक कर सकता हैऔर आप को हमेशा ऐसे Keyword को लेना है जिसके ऊपर कंपटीशन कम हैआपको कोई ऐसा keyword नहीं लेना है जिसमें बहुत ज्यादा कंपटीशन है अगर आप कोई ऐसा keyword लेते हो जिसमें बहुत ज्यादा कंपटीशन है तो आपको रैंक होने में बहुत समय लग जाएगा
हेडिंग का ध्यान रखें
जब आप अपना कंटेंट लिखते हो तो आपको अपने कंटेंट के अंदर हेडिंग का ध्यान रखना है जो आपका टाइटल होता है कंटेंट का वह आपका टाइटल H1 में होता हैऔर उसके बाद आपको जितने भी हेडिंग लेनी है वह सारी H2 में ही लेनी है और फिर H3 के बाद H4 H5 ऐसे आपको हैडिंग लेनी होती है आपको ऐसा नहीं करना है कि आप एक जगह पर H2 हेडिंग ले रहे हो एक जगह पर H6 हेडिंग ले रहे हो बिल्कुल नहीं करना है ऐसा
छोटे-छोटे पैराग्राफ
अपने कंटेंट को जब भी लिखो तो अपने कंटेंट के अंदर छोटे-छोटे पैराग्राफ हमेशा लिखने होते हैं आपको यह नहीं करना है कि आपने बहुत बड़े-बड़े पैराग्राफ लिख दिए हैं जिनकोकिसी भी व्यक्ति को पढ़ने में बहुत दिक्कत हो रही है ऐसा नहीं करना है आपके छोटे-छोटे पैराग्राफ लिखने हैंअगर आप छोटे पैराग्राफ लिखते हो तो किसी भी व्यक्ति को उसको पढ़ने में भी आसानी होती है और आपकी वेबसाइट के ऊपर व्यक्ति ज्यादा समय बीतता है
यूआरएल को शॉर्ट रखना है
जो आपका कंटेंट होगा उस कंटेंट का जो यूआरएल होगा उस यूआरएल को आपको छोटा रखना है शर्ट रखना है ज्यादा बड़ा यूआरएल नहीं रखता हैऔर अगर हो सके तो आपको अपने यूआरएल के अंदर अपना फोकस कीवर्ड ऐड कर देना है जी keyword के ऊपर आप अपना कंटेंट रैंक करवाना चाहते हो
इंटरनल और एक्सटर्नल लिंकिंग
आपको अपने कंटेंट के अंदर इंटरनल लिंकिंग करनी है जिस टॉपिक के ऊपर आपने आर्टिकल लिखा है उस टॉपिक से जुड़े हुए अपने और भी आर्टिकल लिखे होंगे तो आपको उन आर्टिकल्स को एक दूसरे से जोड़ना होता है इंटरनल लिंकिंग करनी होती है और आपको एक्सटर्नल लिंक भी लगानी है यानी कि आपको किसी दूसरी वेबसाइट का लिंक अपनी वेबसाइट में भी लगाना है यह भी एक अच्छा Signal है सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन के लिए SEO Friendly Content
इमेज और वीडियो लगाओ
अपने आर्टिकल के अंदर आपको इमेज का इस्तेमाल करना है और वीडियो का भी इस्तेमाल करना है अगर आपके आर्टिकल के अंदर इमेज होती है तो कोई भी व्यक्ति आपकी वेबसाइट के ऊपर ज्यादा देर तक रुकता है क्योंकि इससे इंगेजमेंट पड़ता है और
आपको एक बात और ध्यान रखनी हैं जब आप इमेज अपलोड करते हो अपने कंटेंट के अंदर तो इमेज को अपलोड करने से पहले उस इमेज का साइज कम करना है इमेज को कंप्रेस करके अपलोड करनी है हमेशाऔर इमेज जो आपने अपलोड करी है उस इमेज के अंदरअल्ट टैग को हमेशा भरना ही है इससे गूगल को समझ में आता है कि आपकी इमेज किस बारे में है
फीचर्ड इमेज लगाएं
आपको अपने कंटेंट के अंदर एक फीचर्ड इमेज लगाना बहुत ज्यादा जरूरी है होता है फीचर्ड इमेज यह बताती है कि कंटेंट आपका किस बारे में है जब भी आप किसी वेबसाइट के ऊपर जाते हो तो आपको वेबसाइट के ऊपर एक फीचर इमेज दिखाई देती है और उसके नीचे आपको थोड़ा सा टैक्स दिखाई देता है फीचर इमेज देखकर आपको यह पता चलता है कि वह कंटेंट किस बारे में है तो आपको भी अपने कंटेंट के लिए हर बार एक फीचर्ड इमेज बनानी है और अपने कंटेंट के अंदर लगानी होती है
बड़ा कंटेंट
जब आप एक कंटेंट लिखते हो तो आपको एक बड़ा कंटेंट लिखना है आपको एक ऐसा कंटेंट लिखना है जिसके अंदर सारी इनफार्मेशन आपके यूजर को मिल जाएआपको एक छोटा कंटेंट नहीं लिखना है जो 600 शब्द का हो ऐसा कंटेंट आपको नहीं लिखना है आपको एक अच्छा सा कंटेंट लिखना है जिसमें सारी इनफार्मेशन हो कंटेंट की लेंथ आप 1200 से 1500 शब्द रख सकते हो क्योंकि गूगल के अंदर जो कंटेंट डिटेल (detail) में लिखे गए होते हैं वह ज्यादा रैंक करते हैं
Schema Markup
आपको अपने कंटेंट के लिए एक Schema भी बनाना है क्योंकि Schema अगर आप बनाते हो तो इसको बनाने से आपका जो कंटेंट है वो गूगल को ज्यादा अच्छे से समझ में आता हैऔर उसके बाद गूगल आपके कंटेंट को बिल्कुल सही ऑडियंस तक पहुंचना हैऔर Schema जब आप बनाते हो तो Schema बनाने से आपका जो कंटेंट का सर्च रिजल्ट है वह दूसरे लोगों से थोड़ा अलग दिखता है थोड़ा ज्यादा अट्रैक्टिव दिखता है Schema बनाने से आपके कंटेंट के ऊपर ज्यादा क्लिक्स आ सकते हैं
- Google Mobile First Indexing क्या है कैसे काम करती है
- Thin Content (Low-Quality Content) क्या होता है और कैसे सुधारें

मेरा नाम जानू है, मैं कई सालों से SEO कर रहा हूँ। मुझे SEO करते हुए 5 साल से ज़्यादा हो गए हैं। हमारी वेबसाइट का एक ही लक्ष्य है कि जो भी लोग SEO सीखना चाहते हैं उनका हमारी वेबसाइट पर स्वागत है। हम अपनी तरफ़ से पूरी मेहनत करते हैं ताकि लोग SEO के बारे में सही से जान सकें जिससे आप अपने डिजिटल मार्केटिंग स्किल्स को बेहतर बना सकते हैं