SEO Die क्या ये बात सच हैं की SEO ख़त्म होने वाला हैं या फिर सच्चाई कुछ और हैं

आज के इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा कि SEO Die हुआ हैं या नहीं। कुछ लोगों को लगता है कि SEO अब काम नहीं करता। आज के समय में वेबसाइट या ब्लॉगिंग पर काम करना समय की बर्बादी है। इसलिए इस आर्टिकल में मैं आपको यह स्पष्ट कर दूंगा कि SEO Die हुआ हैं या नहीं। चलिए अब शुरू करते हैं। लेकिन आपको आर्टिकल को ध्यान से पढ़ना होगा, तभी आपको ज्यादा समझ में आएगा।

SEO Die हुआ है या नहीं यह जानने से पहले मैं आपको SEO के बारे में थोड़ा बता देता हूँ यानि SEO क्या है? चलिए मैं आपको बताता हूँ। SEO एक ऐसी तकनीक है जिसका इस्तेमाल करके हम अपनी वेबसाइट पर ऑर्गेनिक ट्रैफिक ला सकते हैं। SEO करके एक वेबसाइट पर लाखों में ट्रैफिक भी लाया जा सकता है। अब ये देखा जाता हैं की किस वेबसाइट का SEO कैसे किया गया है, उसी के हिसाब से किसी वेबसाइट पर ट्रैफिक आता है। SEO करके ट्रैफिक लाने में कोई पैसा खर्च नहीं होता जो हमारे लिए अच्छी बात है। मैं भी अपनी वेबसाइट पर SEO करता हूँ ताकि मेरी वेबसाइट को अच्छी रैंकिंग मिल सके।

अब बात करते हैं कि 15 साल पहले SEO कैसा था और आज इसमें कितना बदलाव आ गया है। अगर मैं 15 साल पहले की बात करूँ तो उस समय ज्यादातर लोग SEO के बारे में नहीं जानते थे और उस समय इतनी वेबसाइट भी नहीं बनती थी जितनी आज बन रही है। पहले कोई भी वेबसाइट बहुत जल्दी रैंक कर जाती थी क्योंकि उस समय Google के पास इतना कंटेंट नहीं था लेकिन

आज बहुत से लोगों ने अपनी खुद की वेबसाइट बना ली है जिसकी वजह से SEO में बदलाव होते रहते हैं और इन बदलावों को देखकर लोगों को लगता है कि SEO करने में अब टाइम ख़राब करना हैं । आपको भी यह देखना चाहिए। जैसे-जैसे समय बदलता है SEO अपने Updates लाता रहता हैं। चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

क्या SEO Die हो गया हैं

आज का समय डिजिटल मार्केटिंग का है और डिजिटल मार्केटिंग में SEO को बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता है। बड़ी-बड़ी कंपनियां अपने ब्रांड को प्रमोट करने के लिए SEO का सहारा लेती हैं लेकिन पिछले कुछ सालों में SEO में बहुत सारे बदलाव हुए हैं जिसकी वजह से लोगों की वेबसाइट की रैंकिंग कम हो गई है और लोगों को लगता है कि अब SEO काम नहीं करता है, वेबसाइट

SEO Die

पर SEO करना समय की बर्बादी है लेकिन मैं आपको बता दूं कि SEO आज भी काम कर रहा है और हमेशा काम करता रहेगा, बस तरीके थोड़े अलग हो सकते हैं क्योंकि गूगल समय-समय पर अपने नए अपडेट लाता रहता है और उसकी वजह से बहुत से लोगों की वेबसाइट की रैंकिंग ऊपर-नीचे होती रहती है।

SEO काम नहीं करता हैं ऐसा क्यों कहा जाता हैं

Google Algorithm

गूगल समय-समय पर नए एल्गोरिदम पेश करता रहता है ताकि SEO प्रदर्शन में सुधार किया जा सके लेकिन जब ये एल्गोरिदम आते हैं तो कई वेबसाइटों की रैंकिंग कम हो जाती है जिसके कारण लोगों को लगता है कि अब SEO Die हो गया हैं लेकिन ऐसा नहीं है, वास्तव में होता यह है कि लोग अपनी वेबसाइट को रैंक करने के लिए गलत तरीकों का इस्तेमाल करते हैं जो गूगल को पसंद नहीं है क्योंकि वेबसाइट को रैंक करने के लिए गलत तरीकों का इस्तेमाल करने से एक यूजर वह इनफार्मेशन नहीं मिल पाती हैं जिसको वह ढूंढ रहा हैं , इन चीजों को रोकने के लिए गूगल नए अपडेट पेश करता रहता है।

AI Tools का आना

अब लोग AI टूल्स से बहुत सी चीजें पूछते हैं जिसके कारण लोगों को लगता है कि लोगों ने Google पर सर्च करना बंद कर दिया है लेकिन ऐसा नहीं है, Google पर आपको जो जानकारी मिलती है उसके सही होने के चांस बहुत ज्यादा होते हैं और AI टूल्स द्वारा आपको दी गई जानकारी के सही होने के चांस थोड़े कम होते हैं और इन AI टूल्स पर सीमित जानकारी ही होती है।

विज्ञापन (Ads)

अब हो ये रहा है कि Google के टॉप रिजल्ट में स्पॉन्सर्ड विज्ञापन ज्यादा दिखाई देते हैं जिसकी वजह से लोगों को लगता है कि अब SEO से ट्रैफिक कम हो गया है लेकिन ऐसा नहीं है, Google हर कीवर्ड पर स्पॉन्सर्ड विज्ञापन नहीं दिखाता है, कुछ खास कीवर्ड होते हैं जिन पर स्पॉन्सर्ड विज्ञापन दिखाए जाते हैं, सभी पर नहीं

तो ये सब देखने के बाद आपको क्या लगता है की SEO Die हो गया हैं तो में आपको बता दूँ की ऐसा बिलकुल भी नहीं है SEO अब और भी अच्छा हो गया है मतलब थोड़ा एडवांस लेवल पर पहुँच गया है। आज SEO करके वही व्यक्ति ट्रैफिक ला सकता है जो अपने यूजर की जरुरत को समझता हो, जो ओरिजिनल कंटेंट बनाता हो, जो गूगल की गाइडलाइन को फॉलो करता हो, जो अपनी वेबसाइट के टेक्निकल एरिया को अच्छा रखता हो। ये सारे बदलाव आज के SEO में हुए है पहले लोग स्पैमिंग करते थे लेकिन आज जब से गूगल अपने अपडेट लाया है तब से स्पैमिंग बहुत कम हो गयी है।

SEO का फ्यूचर क्या होने वाला हैं

अब मैं आपको SEO का भविष्य बताता हूँ आज के समय में मोबाइल यूजर की संख्या बढ़ती जा रही है और कोई भी व्यक्ति मोबाइल के जरिए आसानी से Google पर कुछ भी सर्च कर सकता है और आने वाले समय में भी अब Local SEO की डिमांड बहुत ज्यादा बढ़ने वाली है और Google AI टूल्स के मुकाबले बहुत अच्छे रिजल्ट देता है ये सारी बातें दर्शकों को बताती हैं कि SEO कभी खत्म नहीं हुआ है और ना ही कभी खत्म होगा बल्कि ये और भी एडवांस होता जाएगा और ये भी अच्छी बात है कि SEO जितना एडवांस होगा उतना ही ज्यादा भरोसेमंद रिजल्ट आपको Google पर मिलेगा।

  1. GTmetrix क्या हैं कैसे इस्तेमाल करे [2025-26]
  2. Screaming Frog SEO Spider क्या हैं कैसे इस्तेमाल करे
  3. Woorank क्या है कैसे इस्तेमाल करें कैसी वेबसाइट की रैंकिंग अच्छी करें

Leave a Comment