Complete SEO Audit Checklist for 2025 (Hindi Guide)

आज के इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा कि SEO Audit Checklist क्या है और यह क्यों जरूरी है। इस आर्टिकल में मैं आपको A to Z SEO Audit Checklist देने वाला हूं और इसमें मैं आपको On-Page-SEO और Off-Page-SEO और Technical SEO और अन्य प्रकार की जानकारी दूंगा। अगर आपकी वेबसाइट पर SEO से जुड़ी कोई समस्या नहीं है तो आपकी वेबसाइट को Google में हाई रैंकिंग मिलती है। चलिए अब शुरू करते हैं

SEO Audit Checklist क्या होती हैं

SEO Audit Checklist एक तरह का गाइड है जो आपको बताता है कि आपकी वेबसाइट कितनी SEO फ्रेंडली है। इससे आपको यह भी पता चलता है कि आपकी वेबसाइट किस लेवल की है। अगर आपकी वेबसाइट में कोई दिक्कत है तो SEO ऑडिट चेकलिस्ट के जरिए आपको उसके बारे में आसानी से पता चल जाता है। इसमें कुछ महत्वपूर्ण बिंदु होते हैं जो देखे जाते हैं जैसे कि ऑन-पेज SEO और ऑफ-पेज SEO और टेक्निकल SEO। ये एक वेबसाइट के लिए कुछ महत्वपूर्ण तत्व हैं। अगर किसी वेबसाइट पर ये सभी चीजें ठीक हैं तो ऐसी वेबसाइट को सर्च इंजन में अच्छी रैंकिंग मिलती है।

SEO Audit Checklist
Image by Freepik.com
On-Page SEO Audit

जब आप कंटेंट लिखते हैं तो आपको इन सभी बातों का ध्यान रखना होता है, हालांकि इसके बारे में आपको SEO प्लगइन से भी पता चल जाता है

Title Tags<60 characters, includes main keyword
Meta Descriptions<160 characters
H1 TagOnly one H1 per page
Focus Keyword PlacementKeyword in first 100 words
URL StructureSEO-friendly and includes main keyword
Internal LinkingInternal Linking
Content-Length8,00 words plus
Outbound LinksAdd 1 and 2 links only
Technical SEO Audit

आपको अपनी वेबसाइट का तकनीकी SEO चेक करना होगा कि वह सही है या नहीं। अगर वेबसाइट की स्पीड धीमी है तो उसे तेज़ बनाना होगा। अगर कोई और समस्या है तो उसे ठीक करना होगा।

HTTPSSSL certificate
Mobile-FriendlyGoogle mobile-friendly test
Website SpeedPage Speed Insight or GTmetrix
Index ReportCheck robots.txt and sitemap.xml
No Broken LinksUse Screaming Frog
Canonical TagsProper canonical URLs
Clean URL StructureShort, readable, keyword-rich, and don’t use numbers
Structured DataUse Schema Markup
XML Sitemapsubmit to Google Search Console
Core Web VitalsUser Experience
Off-Page SEO Audit

इसमें आपको यह देखना होगा कि आपकी वेबसाइट पर कितने क्वालिटी बैकलिंक्स बन रहे हैं और इसमें आपको अपनी वेबसाइट के प्रमोशन पर ध्यान देना होगा

Backlink ProfileAudit- Use Ahrefs or Semrush
spammy linksDisavow spammy backlinks
Social Signalssocial Platforms
Local SEOCheck on GMB (Google My Business)
Backlink typeDofollow and Nofollow
Competitor BacklinksAnalyze and replicate good backlinks
Content SEO Audit

कंटेंट लिखते समय इन बातों का रखें ध्यान, इससे आपका कंटेंट रहेगा अप टू डेट

Content is Unique and valuableकॉपी नहीं करना हैं
Proper keyword Researchअपने Targeted audience से मेल खाएँ
Content Updatesपुराने कंटेंट को अपडेट करना हैं फ्रेश कंटेंट रखने हैं
Content Heading Structureहेडिंग्स जो हैं उनको सही से लेना हैं कंटेंट में
Tools for SEO Audit

मैंने आपको कुछ टूल्स के बारे में बताया है जो किसी भी वेबसाइट को अच्छी रैंक दिलाने के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण टूल्स हैं तो आप उनका इस्तेमाल कर सकते हैं।

Tools Work
Screaming FrogWebsite health check or performance report
Ahrefs / SemrushTechnical SEO and Website Crawl
Backlink,or keyword Research indexing, report, website performance
GTmetrix / PageSpeed Insightswebsite health check or performance report
SEO Audit Checklist

तो ये वो चीजें हैं जो मैंने आपको SEO Audit Checklist में दी हैं, आप इसे देख सकते हैं। अगर आपको इन टूल्स के बारे में या अपनी वेबसाइट के बारे में कुछ भी पूछना है तो आप मुझसे पूछ सकते हैं, मैं आपको बताऊंगा और आपको यह भी बताना है कि आपको यह आर्टिकल कैसा लगा। वेबसाइट ऑडिट में मैंने आपको जो पॉइंट्स बताए हैं, आपको अपनी वेबसाइट के लिए उन पर गौर करना है कि क्या आपकी वेबसाइट में कोई कमी है? अगर कोई कमी है तो आपको उसे जल्द से जल्द ठीक करना है ताकि आपकी वेबसाइट अच्छी रैंकिंग बनाए रखे।

SEO Audit Checklist FAQ बहुत से लोग यह सवाल पूछते हैं

Question:1 SEO ऑडिट चेकलिस्ट क्या है?

Answer: SEO Audit Checklist का मतलब है कि हमें अपनी वेबसाइट को इस तरह से डिजाइन करना है और वेबसाइट पर इस तरह से काम करना है ताकि हमारी वेबसाइट सर्च इंजन में अच्छी रैंक कर सके और SEO Audit Checklist में हमें ये सभी पॉइंट पता चल जाते हैं जिसकी वजह से हमारी वेबसाइट की रैंकिंग अच्छी होती है

Question:2 तकनीकी एसईओ ऑडिट क्या है?

Answer: इसमें हम देखते हैं कि हमारी वेबसाइट कैसा परफॉर्म कर रही है। गूगल सर्च में हम वेबसाइट की स्पीड देखते हैं, वेबसाइट मोबाइल फ्रेंडली है या नहीं, वेबसाइट पर SSL लगा है या नहीं और मैंने ऊपर पूरी टेक्निकल SEO चेकलिस्ट बताई है, आप देख सकते हैं।

Question:3 SEO ऑडिट में कितना समय लगता है?

Answer: अगर आपको पूरी वेबसाइट का ऑडिट करना है तो इसमें लगने वाला समय 1 घंटे से 2 घंटे तक का हो सकता है, अगर वेबसाइट बड़ी है तो इससे थोड़ा ज्यादा भी लग सकता है, यह इस बात पर भी निर्भर करता है कि आप वेबसाइट का ऑडिट करने के लिए कौन से टूल्स का इस्तेमाल कर रहे हैं। अच्छे टूल्स से वेबसाइट का ऑडिट जल्दी हो जाता है।

Question:4 SEO में कंटेंट ऑडिट क्या है?

Answer: SEO में कंटेंट ऑडिट का मतलब यह है कि आपको अपना कंटेंट पब्लिश करने से पहले यह चेक करना होगा कि आपका कंटेंट SEO फ्रेंडली है या नहीं। इसमें आप कंटेंट की क्वालिटी, इमेज, इंटरनल लिंकिंग, इमेज SEO ये सब देख सकते हैं।

  1. Technical SEO In Hindi क्या होता है कैसे करें
  2. White Hat SEO क्या है इसे कैसे करें – जानें पूरा तरीका
  3. Screaming Frog SEO Spider क्या हैं कैसे इस्तेमाल करे

2 thoughts on “Complete SEO Audit Checklist for 2025 (Hindi Guide)”

Leave a Comment