आज के इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा कि Screaming Frog SEO Spider क्या है और इसका इस्तेमाल कैसे करते हैं और इसके साथ ही मैं आपको यह भी बताऊंगा कि Screaming Frog SEO Spider के क्या फायदे हैं और इस आर्टिकल में मैं आपको यह भी बताऊंगा कि यह टूल आपके लिए किस तरह से उपयोगी है, किस तरह से आप अपनी वेबसाइट की समस्याओं को देख सकते हैं और इस टूल की मदद से उन्हें ठीक कर सकते हैं
अगर आप भी अपनी वेबसाइट को गूगल पर रैंक कराना चाहते हैं तो आपको अपनी वेबसाइट की SEO परफॉर्मेंस अच्छी रखनी होगी क्योंकि जब आपकी वेबसाइट की SEO परफॉर्मेंस अच्छी होगी तभी आपकी वेबसाइट गूगल पर रैंक करेगी और बहुत से लोग अपनी वेबसाइट की SEO परफॉर्मेंस को बेहतर बनाने के लिए अलग-अलग टूल्स का इस्तेमाल करते हैं ताकि उनकी वेबसाइट SEO फ्रेंडली बन सके इसमें यह टूल भी शामिल है Screaming Frog SEO Spider यह आपकी वेबसाइट की SEO परफॉर्मेंस को बेहतर बनाने में आपकी मदद करता है चलिए और अच्छे से समझते हैं
Screaming Frog SEO Spider क्या हैं
Screaming Frog SEO Spider एक ऐसा टूल है जो आपकी वेबसाइट का ऑडिट करता है और आपकी वेबसाइट में तकनीकी समस्याओं को देखता है। अगर आप इस टूल का इस्तेमाल करते हैं तो यह आपकी पूरी वेबसाइट को स्कैन करता है और उसके बाद आपको इन समस्याओं, तकनीकी समस्याओं के बारे में बताता है, जैसे कि, Broken Links, Meta Tag, Missing, Duplicate

Content, Website Mobile Friendliness. अगर आपकी वेबसाइट में इनमें से कोई भी समस्या आ रही है तो Screaming Frog SEO Spider आपको इसके बारे में बताता है और आपको सुझाव भी देता है ताकि आप अपनी वेबसाइट को बेहतर बना सकें और अपनी वेबसाइट को Google में अच्छे स्थान पर रैंक करा सकें। यह टूल एक शुरुआती व्यक्ति के साथ-साथ एक एडवांस SEO एक्सपर्ट के लिए भी बहुत अच्छा है।
Screaming Frog SEO Spider कैसे यूज़ करें
Downlod Screaming Frog free version
सबसे पहले आपको Screaming Frog की वेबसाइट पर जाना होगा। वहां जाने के बाद आपको इसका फ्री वर्जन डाउनलोड करना होगा। यह आपके कंप्यूटर या लैपटॉप पर आसानी से डाउनलोड हो जाएगा। इसमें थोड़ा समय लगेगा लेकिन यह डाउनलोड हो जाएगा। इसके फ्री वर्जन से आप 500 URL क्रॉल कर सकते हैं। अगर आपके पास पैसे हैं तो आप इसका प्रीमियम भी खरीद सकते हैं। प्रीमियम में आप अनलिमिटेड URL क्रॉल कर सकते हैं।
Start website Crawl
डाउनलोड करने के बाद आपको इसे ओपन करना है फिर आपको उस वेबसाइट का यूआरएल ऐड करना है जिसका आप ऑडिट करना चाहते हैं यूआरएल ऐड करने के बाद आपको स्टार्ट बटन पर क्लिक करना है इसके बाद यह टूल आपकी वेबसाइट को क्रॉल करना शुरू कर देगा इसमें थोड़ा समय लग सकता है आपको कुछ समय तक इंतजार करना होगा उसके बाद आपकी वेबसाइट का रिजल्ट आपके सामने आ जाएगा।
Check Report
जब आपकी पूरी वेबसाइट स्कैन हो जाती है तो यह टूल आपके लिए एक रिपोर्ट तैयार करता है। आपको उस रिपोर्ट को ध्यान से देखना है। इस रिपोर्ट में यह टूल आपको आपकी वेबसाइट की Broken Links, Duplicates, Content, Image Alt Text, Heading Structure, Website Speed जैसी सारी जानकारी देता है। आपको यह सारी जानकारी ध्यान से देखनी है और आपको यह देखना है कि आपकी वेबसाइट में कहां-कहां कमियां हैं। आपको उन कमियों को ठीक करना है। तभी आपकी वेबसाइट का Technical SEO अच्छा होगा।
जब आप अपनी वेबसाइट की रिपोर्ट देखेंगे तो आपको अपनी वेबसाइट के लिए कुछ समस्याएँ नज़र आएंगी। अगर आपको पता है कि उन समस्याओं को कैसे ठीक किया जाए तो यह अच्छी बात है। अगर आपको नहीं पता कि उन समस्याओं को कैसे ठीक किया जाए तो आपको ऐसे व्यक्ति की मदद की ज़रूरत होगी जो उन्हें ठीक कर सके। अगर आपको ऐसे व्यक्ति की ज़रूरत है जो आपकी वेबसाइट का तकनीकी SEO ठीक से कर सके तो आप ऐसे व्यक्ति को सोशल मीडिया, फ्रीलांसिंग वेबसाइट, लिंक्डइन आदि जैसे प्लेटफ़ॉर्म पर पा सकते हैं।
Screaming Frog SEO Spider तो बस इतना ही मुझे उम्मीद है कि आपको ये आर्टिकल पसंद आया होगा अगर आप कुछ पूछना चाहते हैं तो आप मुझे कमेंट करके पूछ सकते हैं मैं जल्द ही आपको रिप्लाई करूंगा।
- Technical SEO In Hindi क्या होता है कैसे करें
- White Hat SEO क्या है इसे कैसे करें – जानें पूरा तरीका

मेरा नाम जानू है, मैं कई सालों से SEO कर रहा हूँ। मुझे SEO करते हुए 5 साल से ज़्यादा हो गए हैं। हमारी वेबसाइट का एक ही लक्ष्य है कि जो भी लोग SEO सीखना चाहते हैं उनका हमारी वेबसाइट पर स्वागत है। हम अपनी तरफ़ से पूरी मेहनत करते हैं ताकि लोग SEO के बारे में सही से जान सकें जिससे आप अपने डिजिटल मार्केटिंग स्किल्स को बेहतर बना सकते हैं