Schema In Hindi क्या होता है कैसे बनाएं

Schema In Hindi आज के इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा कि स्कीमा मार्कअप क्या होता है आप कैसे अपनी वेबसाइट के लिए Schema बना सकते हो कौन-कौन से वह तरीके होते हैं जिनसे Schema बनाया जाता है मैं आपको आज आज के इसआर्टिकल में यह सारी चीज बताऊंगा वह भी बहुत आसानी से बस आपको आर्टिकल अच्छे से पढ़ना है

अगर आपके पास भी एक वेबसाइट है तो आपको भी अपनी वेबसाइट को गूगल में रैंक करने के लिए अलग-अलग तरीके आजमाने पड़ते हैं जिसमें से एक तरीका यह भी होता है Schema बनाना Schema बनाने से आपकी वेबसाइट को बहुत ज्यादा फायदा होता है लेकिन Schema हर किसी को बनाना नहीं आता है इसको बनाने के लिए पहले इसको सीखना पड़ता है कैसे यह बनता है

जब आप इसको सीख जाते हो तो फिर आप बाद में इसको बना सकते हो बहुत ही आसानी से लेकिन जब तक आपको यह नहीं आएगा बनाना आप अपनी वेबसाइट पर इसको नहीं बना सकते लेकिन अगर आपको यह बनाना नहीं आता तो टेंशन की कोई बात नहीं है मैं आपको आज के इस आर्टिकल में अच्छे से बता दूंगा कि आप इसको कैसे बना सकते हो Schema In Hindi

Schema In Hindi

Schema In Hindi का मतलब होता है Schema एक तारिक का एक कोड होता है यह कोड आपकी वेबसाइट के अंदर ही ऐड किया जाता है इस कोड को ऐड करने का जो उद्देश्य होता है वह यह होता है कि जब आप इस कोड को अपनी वेबसाइट में ऐड करते हो तो गूगल आपके कंटेंट को या फिर Other सर्च इंजंस आपके कंटेंट कोअच्छे से समझ सकते हैं जब आप इस कोड को ऐड करते हो अपनी वेबसाइट के अंदर तो जो आपका कंटेंट है उसको ज्यादा समझने में मदद मिलती है गूगल को और दूसरे सर्च इंजन को तो इसका सिर्फ इतना सही मतलब होता है

लेकिन Schema जो होते हैं वह अलग-अलग तरीके के होते हैं जो मैं अभी आपको बताऊंगा आगेअगर आपको भी अपनी वेबसाइट पर Schemma बनाना है तो पहले आपको यह देखना होगा कि आपको किस तरीके का Schema बनाना है अपनी वेबसाइट के लिए क्या आपके पास एक ब्लागिंग वेबसाइट है क्या आपके पास एक बिजनेस वेबसाइट है क्या आपके पास कोई इवेंट वेबसाइट है क्या आपके पास कोई क्वेश्चन आंसर वेबसाइट हैजिस तरीके की वेबसाइट आपके पास होती है आपको उसी तरीके का Schema बनाना होता है

Schema कितने तरीके का होता है

Article Schema

Article Schema तब बनाया जाता है जब आपके पास कोई ब्लागिंग वेबसाइट होती है जिसमें आप सिर्फ आर्टिकल लिखते हो और इसके अलावा आप तब भी बना सकते हो जब आपके पास कोई एक न्यूज वेबसाइट है तब भी यह Schema आप बना सकते हो क्योंकि आर्टिकल Schema ही उनके लिए बनाया जाता है जो सिर्फ कंटेंट लिखते हैं

FAQ Schema

अगर आपकी वेबसाइट सिर्फ क्वेश्चन आंसर से रिलेटेड वेबसाइट्स है तो इस स्थिति में आप इस तरीके के Schema को बनाते हो इसके अंदर आप क्या करते हो जब आप Schema बनाते हो तो कुछ क्वेश्चंस आप ऐड करते हो Schema के अंदर और उन क्वेश्चन के आंसर भी आप ऐड करते हो तो जब भी कोई व्यक्ति आपके क्वेश्चन को गूगल पर सर्च करता है तो आपका Schema उसके सामने दिखता है बनाया हुआ

Product Schema

अगर आपके पास कोई E-Commerce वेबसाइट है तो इस स्थिति में आपको इस तरीके के Schema को बनाने की जरूरत पड़ती है इसके अंदर आप अपने प्रोडक्ट की सारी डिटेल्स देते हो इस Schema के अंदर आप बताते होंगे आपका प्रोडक्ट क्या है कितने प्राइस है आपके प्रोडक्ट की क्वालिटी क्या है यह सब चीज आपको इस Schema के अंदर बतानी होती है मतलब जब आप Product Schema बनाओगे तो यह सब चीज अपने आप ही ऐड हो जाती है बस आपको अपनी वेबसाइट में एक कोड ऐड करना पड़ता है जब आपका Schema जाकर रेडी होता है

Review Schema

इस Schema को आप तब बनाते हो जब आपकोअपनी Services की रेटिंग दिखानी होती है यह लोगों को दिखाना है कि आपकी सर्विसेस को लोगों ने कितना पसंद किया है इस कंडीशन में इस Schema को बनाया जाता है क्योंकि जब आपका यह Schema बनता है और गूगल पर कोई भी व्यक्ति देखेगा तो उस व्यक्ति को यह भरोसा होता है कि आपका जो बिजनेस है वह एक ट्रस्टेड बिजनेस है लोग उस पर भरोसा करते हैं

Event Schema

इस Schema को तब बनाया जाता है जब आपकी कंपनी कोई इवेंट लॉन्च करने वाली है फ्यूचर के अंदर तो तब इस Schema को बनाया जाता है इस Schema को बनाने से फायदा यह होता है कि जब भी कोई व्यक्ति आपके Schema को देखेगा गूगल के अंदर तो उसको आपके इवेंट कहां पर है इवेंट की टाइमिंग क्या है यह सब चीज देखने को मिलती है जब आप Schema बनाते हो तो वह भी बहुत अच्छे से

Local Business Schema

इस Schema को तब बनाया जाता है जब आपका कोई खुद का बिजनेस होता है आपका कोई भी बिजनेस हो सकता है या तो खाने का कोई बिजनेस हो सकता है या फिर कोई Shoes or Home Kichen का कोई बिजनेस हो सकता है या फिर कोई कपड़ों से रिलेटेड बिजनेस हो सकता है इस Schema के अंदर यह आपको फायदा होता है कि आपका बिजनेस की सारी डिटेल्स इसमें जाती है और जब भी कोई

व्यक्ति गूगल पर कुछ भी सर्च करेगा तो आपका Schema उसके सामने शो होगा मैं आपको एग्जांपल देता हूं मान लीजिए किसी ने गूगल पर सर्च किया पिज़्ज़ा शॉप नियर मी गूगल आपका रिजल्ट भी दिखा सकता है क्योंकि आपकी वेबसाइट का Schema बना हुआ है तो इससे आपक बिजनेस को फायदा होता है

Schema कैसे बनाएं

Schema In Hindi अब मैं आपको बता रहा हूं कि आप कैसे Schema बना सकते हो Schema बनाना काफी आसान काम है लेकिन आपको इसको सही तरीके से भी बनाना होता है तभी इसका आपको अच्छा रिजल्ट देखने को मिलेगा Schema बनाने के दो तरीके होते हैं मैं आपको दोनों ही बता रहा हूं

Online Schema Generator

अगर आपको अपनी वेबसाइट के कंटेंट के लिए Schema बनाना है या फिर आपको किसी भी तरीके का Schema बनाना है तो आपको ऑनलाइन एक टूल मिल जाता है यह टूल आपके लिए एक Schema बनाकर आपको दे देता है यह टूलआपको एक कोड देता है उस कोड को अपनी वेबसाइट के अंदर पेस्ट करना होता है और इस कोड को आपको अपनी वेबसाइट के Head Section में Paste करना होता

Schema In Hindi
Schema In Hindi

है जब आप इस टूल के ऊपर जाओगे Schema बनाने के लिए तो आपसे ये कुछ इनफार्मेशन मांगेगा कि आप किस तरीके का Schema बनाना चाहते हो बस आपको वह इनफॉरमेशन वहां पर दे देनी है जैसे ही आप इनफॉरमेशन दोगे तो उसके बाद यह टूलआपको एक कोड देगा बस उस कोड को आपको अपनी वेबसाइट में पेस्ट करना है Head Section में

Schema In Hindi बनाने के लिए यहां पर क्लिक करें :Click

WordPress Plugin

अब जो दूसरा तरीका है Schema बनाने का वह है वर्डप्रेस्ड प्लगइन वर्डप्रेस के ऊपर आपको अपनी वेबसाइट के लिए सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन करने के लिए एक प्लगइन को इंस्टॉल करना पड़ता है इसके अंदर जो अच्छा प्लगइन है वह रैंकमठ है मैं इसी का इस्तेमाल करता हूं इसलिए मैं आपको इसके बारे में ही बताऊंगा वैसे तो और भी प्लगिंस है जो सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन करने के

rankmath 2025
Schema In Hindi

लिए इस्तेमाल किए जाते हैं लेकिन मैं रैंकमैथ का इस्तेमाल करता हूं तो मैं आपको रैंकमैथ के ही बारे में बताऊंगा इस प्लगइन के अंदर आपको एक ऑप्शन दिखाई देगा Schema काआप इस प्लगइन की मदद से भी अपने कंटेंट के लिए Schema बना सकते हो बहुत ही आसानी सेअगर आप इस प्लगइन से Schema बनाते हो तो आपको ऑनलाइन Schema बनाने की जरूरत नहीं पड़ती है या प्लगइन आपके कंटेंट के लिए पूरे अच्छे तरीके से Schema बना देता है

Schema In Hindi इस आर्टिकल में मैंने आपको बताया है कि स्कीमा क्या है और आप स्कीमा कैसे बना सकते हैं। अगर आपको स्कीमा बनाने में कोई परेशानी आ रही है तो आप मुझे कमेंट करके पूछ सकते हैं। मैं आपको जल्दी से जवाब दूंगा।Schema In Hindi

  1. SEO Plugin क्या होते हैं कैसे काम करते हैं पूरी जानकारी
  2. Technical SEO In Hindi क्या होता है कैसे करें

Leave a Comment