RankMath Plugin क्या हैं कैसे इस्तेमाल करे

RankMath Plugin आज के इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा कि RankMath Plugin क्या है, इसका क्या उपयोग है और इस आर्टिकल में मैं आपको यह भी बताऊंगा कि आप RankMath Plugin की मदद से अपनी वेबसाइट का अच्छा SEO कैसे कर सकते हैं और इसके साथ ही मैं आपको यह भी बताऊंगा कि RankMath Plugin का इस्तेमाल करने के क्या फायदे हैं, तो चलिए शुरू करते हैं

अगर आपकी वेबसाइट भी WordPress पर बनी है तो आपको भी अपनी वेबसाइट का SEO करने के लिए SEO प्लगइन की जरूरत होगी। वैसे तो SEO करने के लिए आपको बहुत सारे प्लगइन मिल जाते हैं लेकिन मैं जिस प्लगइन की बात कर रहा हूँ उसका नाम है “RankMath SEO”। यह एक बहुत ही अच्छा प्लगइन है। इस प्लगइन की मदद से आप आसानी से अपने कंटेंट का SEO कर सकते हैं। अगर आप भी जानना चाहते हैं कि यह प्लगइन आपकी वेबसाइट का SEO कैसे करता है तो चलिए मैं आपको बताता हूँ।

RankMath Plugin क्या है

RankMath Plugin यह प्लगइन आपको WordPress पर मिल जाएगा। इस प्लगइन की मदद से आप अपने कंटेंट का बहुत अच्छा On-Page-SEO कर सकते हैं। बहुत से लोगों ने इस प्लगइन को इंस्टॉल किया है क्योंकि यह प्लगइन SEO करने के लिए बहुत अच्छा माना जाता है। तो अगर आप भी अपनी वेबसाइट का SEO करने के लिए प्लगइन की तलाश में हैं, तो आप इस RankMath Plugin को इंस्टॉल कर सकते हैं। यह एक शक्तिशाली प्लगइन है।

यदि आप इस प्लगइन का उपयोग करते हैं, तो आप अपनी वेबसाइट और अपनी वेबसाइट की सामग्री के लिए अच्छा एसईओ कर सकते हैं क्योंकि यह प्लगइन विशेष रूप से वेबसाइट और सामग्री के एसईओ करने के लिए बनाया गया है।

RankMath Plugin
rankmath 2025

Rank Math Plugin के फीचर्स

Easy Setup

अगर आप इस प्लगइन को इनस्टॉल कर लेते है तो इस प्लगइन को सेटअप करना बहुत ही आसान है और इसका इंटरफ़ेस इतना आसान है की कोई भी इसे आसानी से इस्तेमाल कर सकता है। अगर आपको कोई तकनीकी ज्ञान नहीं है तो भी आप इस प्लगइन को आसानी से सेटअप कर सकते है।

XML Sitemap

अगर आप इस प्लगइन का इस्तेमाल करते हैं तो यह प्लगइन आपकी पूरी वेबसाइट के लिए साइटमैप बनाता है। आपको खुद साइटमैप बनाने की जरूरत नहीं है। साइटमैप एक वेबसाइट के लिए बहुत जरूरी है और साइटमैप बनाना भी बहुत जरूरी है और आपको साइटमैप को गूगल सर्च कंसोल में सबमिट भी करना होता है।

Schema Markup

अगर आप अपने कंटेंट के लिए स्कीमा बनाना चाहते हैं तो उसके लिए आपको एक अलग वेबसाइट की जरूरत होती है लेकिन अगर आप RankMath प्लगइन इंस्टॉल करते हैं तो यह प्लगइन आपके कंटेंट के लिए स्कीमा बनाकर आपको दे देता है और इस प्लगइन से स्कीमा बनाने में आपको ज्यादा दिक्कत नहीं आएगी। अगर आप किसी दूसरी वेबसाइट से स्कीमा बनाते हैं तो आपको थोड़ी चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है लेकिन इस प्लगइन के साथ ऐसा नहीं है।

Redirect Manage

अगर आपकी वेबसाइट पर कुछ ऐसा कंटेंट है जिसे आप 301 या 404 की तरह रीडायरेक्ट करना चाहते हैं तो इस प्लगइन की मदद से आप उसे आसानी से रीडायरेक्ट कर सकते हैं। यह फीचर आपको इस प्लगइन में मिलता है। आपको बस एक नया यूआरएल जोड़ना है और रीडायरेक्ट पर क्लिक करना है और आपका काम बहुत आसानी से हो जाएगा। ये फीचर भी अच्छे हैं जो आपको इस प्लगइन में मिलते हैं।

Web Stories Integrate

अगर आप अपनी वेबसाइट पर वेब स्टोरीज बनाते हैं तो इस प्लगइन की मदद से आप अपनी वेब स्टोरीज का SEO अच्छे से कर सकते हैं। यह प्लगइन वेब स्टोरीज के साथ भी अच्छे से काम करता है। जब आप वेब स्टोरीज बनाना चाहते हैं तो उसके लिए आपको एक वेब स्टोरीज प्लगइन इंस्टॉल करना होगा और फिर आपको इस प्लगइन में वेब स्टोरीज का ऑप्शन इनेबल करना होगा, RankMath Plugin। उसके बाद आप अपनी वेब स्टोरीज का SEO अच्छे से कर सकते हैं।

RankMath Plugin: इस प्लगइन में आपको मिलने वाले ज़्यादातर फ़ीचर मुफ़्त हैं। इस प्लगइन का इस्तेमाल करने के लिए आपको कोई पैसे नहीं देने पड़ते। यह प्लगइन सारे काम मुफ़्त में करता है। मैं भी अपनी वेबसाइट पर इस प्लगइन का इस्तेमाल करता हूँ।

इस प्लगइन को वर्डप्रेस के अंदर कैसे इनस्टॉल करें

RankMath Plugin इस प्लगइन को WordPress के अंदर इंस्टॉल करना बहुत ज्यादा आसान है मैं आपको कुछ स्टेप्स बता रहा हूं आपको वैसे ही करना है यह प्लगइन आपका इंस्टॉल हो जाएगा

Step:1 अपने WordPress डैशबोर्ड में लॉगिन करें

Step:2 प्लगइन ऑप्शन पर जाए

Step:3 वहां जाकरएड न्यू प्लगइन पर क्लिक करें

RankMath Plugin

Step:4 सर्च बार में प्लगइन का नाम सर्च करें

Step:5 प्लगइन सामने आने पर इंस्टॉल और उसके बाद एक्टिव पर क्लिक करें

बस जैसे ही आप एक्टिव पर क्लिक करते हो आपका यह प्लगइनआपके वर्डप्रेस में इंस्टॉल हो जाएगा और आपके लिए काम करना शुरू कर देगा जब आप इस प्लगइन को इंस्टॉल करते हो तो कुछ बेसिक सी सेटिंग करनी होती है शुरुआत में Rankmath Plugin के अंदर कुछ इनफॉरमेशन यह आपसे मांगता है वह आपको भर देनी है जो यह इनफॉरमेशन मांगता है वह इनफॉरमेशन आपकी साइड से जुड़ी हुई होती है

इस प्लगइन का इस्तेमाल क्यों करना चाहिए

Free of Cost

जैसा कि मैंने आपको पहले ही बताया है कि इस प्लगइन में आपको बहुत सारे फीचर्स फ्री में मिलते हैं, इसमें कुछ एडवांस फीचर्स भी हैं जो आपको फ्री में भी मिलते हैं, इसलिए अगर आपके पास कुछ पैसे हैं तो आप इस प्लगइन को इंस्टॉल कर सकते हैं, अगर बाद में आप इसका प्रीमियम वर्जन लेना चाहते हैं तो ले सकते हैं, लेकिन फ्री वाला भी अच्छा है

Lightweight Plugin

RankMath Plugin यह प्लगइन काफी हल्का है अगर आप इसे अपनी वेबसाइट पर इंस्टॉल करते हैं तो इस प्लगइन की वजह से आपकी वेबसाइट की परफॉर्मेंस कभी भी डाउन नहीं होगी यह एक फ़ास्ट लोडिंग और लाइट प्लगइन है इसलिए अगर आप सोच रहे हैं कि इस प्लगइन को इंस्टॉल करने से वेबसाइट की परफॉर्मेंस धीमी हो सकती है तो ऐसा बिल्कुल भी नहीं है इस प्लगइन को काफी हल्के तरीके से बनाया गया है।

SEO Optimization

इस प्लगइन के अंदर आपको वो सभी फीचर मिलते हैं जो आपके कंटेंट को SEO फ्रेंडली बना सकते हैं। जब आप इस प्लगइन को इंस्टॉल करते हैं तो यह प्लगइन आपको सुझाव देता है कि आपका कंटेंट कितना SEO फ्रेंडली हुआ है और कितना नहीं। यह प्लगइन आपको बताता है कि आपका कंटेंट कैसे SEO फ्रेंडली बनेगा। अगर आपका कंटेंट SEO फ्रेंडली है तो आपके कंटेंट के Google में रैंक होने के चांस ज्यादा होंगे।

Rankmath SEO Score क्या है

यह प्लगइन आपको 100 में से एक Score देता हैअब यह स्कोर 70 भी हो सकता है 80 भी हो सकता है या फिर 50 भी हो सकता है यह स्कोर कैसे कैलकुलेट किया जाता है यह स्कोर यह देखकर कैलकुलेट किया जाता है कि आपका जो कंटेंट है वह कितना सर्च इंजन फ्रेंडली है उसके हिसाब से यह Plugin आपको स्कोर देता है अगर आपनेअपने कंटेंट कोअच्छे तरीके से सर्च इंजन के लिए ऑप्टिमाइज

किया है तो स्कोर बहुत ज्यादा होता है 80 या फिर उससे भी ज्यादा हो जाता है जब यह स्कोर 80 से ज्यादा हो जाता है तो यह ग्रीन Colour हो जाता है इसका मतलब है कि आपका जो कंटेंट है वो बहुत ज्यादा सर्च इंजन फ्रेंडली बन गया है लेकिन अगर आपका स्कोर 80

से कम होता है तो तब यह Yellow येलो कलर का होता है इसका मतलब है किअभी भी आपके कंटेंट के अंदर कुछ कमी है जो आपको पूरी करनी चाहिए जितना ज्यादा है इसका स्कोर होगा इसका मतलब यह है कि आपका कंटेंट उतना ही ज्यादा सर्च इंजन फ्रेंडली है और जितना कम स्कोर होगा इसका मतलब है कि अपने कंटेंट सर्च इंजन फ्रेंडली नहीं बनाया है RankMath Plugin

  1. SEO Plugin क्या होते हैं कैसे काम करते हैं पूरी जानकारी

Leave a Comment