Product Page SEO क्या होता है कैसे करें सिर्फ 10 मिनट में

इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा Product Page SEO क्या है, इसे कैसे करें, Product Page SEO करने से आपको क्या फायदा होगा और अगर आप Product Page SEO करते हैं तो आपकी वेबसाइट को क्या फायदा होगा, ये सब मैं आपको इस आर्टिकल में बताऊंगा।

अगर आपके पास भी ईकॉमर्स वेबसाइट है तो आपको भी अपने प्रोडक्ट का SEO करना होगा और आपके प्रोडक्ट पेज का SEO जितना अच्छा होगा आपका पेज उतनी ही अच्छी गूगल में रैंक करेगा इसलिए आपको पता होना चाहिए कि प्रोडक्ट पेज का SEO कैसे किया जाता है

Product Page SEO क्या है

Product Page SEO का मतलब है कि आपको अपने Product Pages का SEO इस तरह से करना है कि वह Google में Rank कर सकें। अगर आप अपने Product Page का SEO अच्छे से करते हैं तो आपके Pages Google में अच्छे से Rank करेंगे और आपके Pages की Visibility Improve होगी जिसकी वजह से आपको अच्छी Sales भी मिल सकती है क्योंकि अगर आपके Product Pages का SEO अच्छा है तो आपकी Website पर Organic Traffic आएगा जिसकी वजह से आपकी Sales Improve होगी।

Product Page SEO कैसे करें

Product Page SEO अब मैं आपको बता रहा हूँ कि आप अपने Product Page का SEO कैसे कर सकते हैं जो मैं आपको बता रहा हूँ अगर आप इसे सही तरीके से करते हैं तो आपको अपनी वेबसाइट पर बहुत अच्छे परिणाम देखने को मिल सकते हैं

Product Page SEO
Product Page SEO
Title Optimization

आपको अपने प्रोडक्ट पेज को SEO फ्रेंडली बनाना है, इसलिए आपको अपने प्रोडक्ट पेज के टाइटल में प्रोडक्ट का नाम सही से लिखना है और इसके साथ ही आपको अपने टाइटल में अपना फोकस कीवर्ड भी रखना है। टाइटल में महत्वपूर्ण कीवर्ड रखने से गूगल को आपके पेज को समझने में आसानी होती है।

Product Descriptions

आपको अपने प्रोडक्ट का एक अच्छे तरीके से डिस्क्रिप्शन लिखना है डिस्क्रिप्शन आपको ऐसा लिखना है जिसको पढ़ने के बाद किसी भी व्यक्ति को यह समझ में आ सके कीआपका प्रोडक्ट किस बारे मेंआपको एकदम यूनिक डिस्क्रिप्शन लिखना होता है जिसको पढ़ने के बाद किसी भी व्यक्ति का उस पर क्लिक करने का मन करें

High-Quality Images

आपको अपने प्रोडक्ट पेज के लिएअच्छी क्वालिटी की इमेज का इस्तेमाल करना जरूरी है लेकिन आपको एक बात ध्यान रखनी हैं आपको इमेज का साइज कम करके ही upload करना है अपनी वेबसाइट में क्योंकि अगर ज्यादा हैवी Images होगी तो वह गूगल में लोड नहीं हो पाएगी इसलिए क्वालिटीअच्छी रखें लेकिन साइज कमऔर जब इमेज अपलोड करो तो इमेज के अंदर Alt text जरूर दें इससे गूगल को यह समझ में आता है कि आपकी इमेज किस बारे में

URL Structure

आपको अपने URL को SEO फ्रेंडली रखना होगा, इसके लिए आपको अपने प्रोडक्ट पेज के URL में अपना फोकस कीवर्ड रखना होगा और अपने URL में कोई भी नंबर या कोई स्पेशल कैरेक्टर का इस्तेमाल ना करें जैसे, 2#% ये सब

Internal Linking

आपको अपने प्रोडक्ट पेज को दूसरे पेज से लिंक करना होगा। अगर आप ऐसा करते हैं तो यह SEO के लिए अच्छा है। साथ ही यह आपके यूजर के लिए भी एक अच्छा संकेत है। आपके यूजर आपकी वेबसाइट के अलग-अलग पेज पर जा सकते हैं।

Mobile Optimization

आपको यह ध्यान रखना होगा कि आपकी वेबसाइट पूरी तरह से मोबाइल फ्रेंडली होनी चाहिए क्योंकि आज के समय में ज्यादातर लोग मोबाइल का इस्तेमाल करके शॉपिंग करते हैं, इसलिए आपको यह देखना होगा कि आपके पेज मोबाइल फ्रेंडली हैं या नहीं, अगर नहीं तो आपको उन प्रोडक्ट पेज को मोबाइल फ्रेंडली बनाना होगा

Schema Markup

अगर आप अपने प्रोडक्ट पेज के लिए स्कीमा बनाते हैं तो इससे आपके पेज गूगल में बहुत अच्छे तरीके से दिखते हैं स्कीमा बनाने से आपके प्रोडक्ट पेज पर ज्यादा क्लिक आने के चांस बढ़ जाते हैं क्योंकि अगर आप अपने प्रोडक्ट पेज के लिए स्कीमा बनाते हैं तो गूगल में आपके प्रोडक्ट पेज थोड़े अलग तरीके से दिखते हैं आपका रिजल्ट दूसरे लोगों से अलग होता है और अगर आप अपने प्रोडक्ट पेज के लिए स्कीमा बनाते हैं तो गूगल आपके प्रोडक्ट पेज को और ज्यादा अच्छे से समझ पाता है।

Call to Action (CTA)

अपने प्रोडक्ट पेज पर एक अच्छा कॉल टू एक्शन बटन लगाना बहुत जरूरी है ताकि कोई भी आपका प्रोडक्ट खरीद सके। प्रोडक्ट पेज का बटन जल्दी से दिखाना होगा। यूजर को आपको ऐसा नहीं करना है कि यूजर को किसी और पेज पर भेज रहे हो फिर किसी और भेज कर भेज रहे हो ऐसा बिल्कुल नहीं करना है। आपको इस तरह से Setting करनी होगी कि यूजर जल्दी से प्रोडक्ट खरीद सके। कॉल टू एक्शन में आप ‘‘buy now” Add to cart’, ये सब लिख सकते हैं

Producd Size

आपको हमेशा यह देखना होगा कि आपका प्रोडक्ट पेज ठीक से काम कर रहा है या नहीं। आपके प्रोडक्ट पेज पर अलग-अलग साइज के प्रोडक्ट होने चाहिए ताकि कोई भी व्यक्ति अपने साइज के हिसाब से आपका प्रोडक्ट खरीद सके। आपको इस बात का ध्यान रखना होगा। इससे आपकी बिक्री में काफी सुधार होता है।

Review

आपको अपने Product Page पर Review भी दिखानी होंगी। Review में, आप दिखा सकते हैं कि किसने आपका Product खरीदा है और उस व्यक्ति को आपका उत्पाद कितना पसंद आया। इससे आपके उपयोगकर्ताओं को यह भरोसा होता है कि आप एक Original Product बेचते हैं और इससे आपकी बिक्री भी बढ़ती है।

Video Content

हो सके तो आपको अपने प्रोडक्ट का वीडियो बनाकर अपने प्रोडक्ट पेज पर डालना चाहिए, ऐसा करने से कोई भी यूजर आपके प्रोडक्ट के बारे में बेहतर जानकारी प्राप्त कर सकता है और अगर आप वीडियो डालते हैं तो यूजर आपकी वेबसाइट पर ज्यादा समय तक रुकते हैं जो कि आपकी वेबसाइट के लिए अच्छी बात है और वीडियो कंटेंट देखकर यूजर प्रोडक्ट खरीदने के लिए भी तैयार हो जाता है अगर वीडियो और प्रोडक्ट अच्छा हो Product Page SEO

Leave a Comment