PPT Submission sites आज के इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा कि PPT Submission साइट्स क्या होती हैं, आप इन साइट्स से कैसे बैकलिंक्स बना सकते हैं और इस आर्टिकल में मैं आपको ये भी बताऊंगा कि अगर आप PPT Submission साइट्स से बैकलिंक्स बनाते हैं तो इससे आपकी वेबसाइट को क्या फायदा होगा, आपको बस आर्टिकल को ठीक से पढ़ना होगा तभी आपको सब कुछ ठीक से समझ में आएगा
आज के समय में Backlinks बनाने के बहुत से तरीके हैं, जिनमें से एक है PPT Submission sites.अगर आप इन sites से Backlinks बनाते हैं, तो इससे आपकी वेबसाइट को बहुत फायदा होगा क्योंकि ऐसी वेबसाइट्स को Google में अच्छी रैंकिंग मिलती है जिनमें High Quality Backlinks होती हैं। तो अगर आप भी अपनी वेबसाइट के लिए High Quality Backlinks बनाना चाहते हैं, तो आप इस तरीके से High Quality Backlinks बना सकते हैं।
Table of Contents
PPT Submission sites क्या हैं
PPT Submission sites: ये sites कुछ ऐसी sites हैं जहाँ पर आप अपना presentation सबमिट कर सकते हैं और यहाँ से आपको backlinks मिल सकते हैं. यहाँ पर आप अपने business और अपनी website से सम्बंधित presentations बनाकर upload कर सकते हैं. अगर आपका presentation अच्छा है तो आपको इन platform से बहुत सारे फायदे मिल सकते हैं. तो मैं आपको बता दूँ की अगर आप backlink बनाना चाहते हैं तो आप PPT Submission sites से backlink बना सकते हैं जो की एक अच्छा तरीका है.
PPT Submission sites से बैकलिंक कैसे ले

Go to the website
सबसे पहले आपको उस वेबसाइट पर अकाउंट बनाना होगा जहाँ पर आप PPT सबमिट करना चाहते हैं। उसके बाद ही आपको वहाँ पर PPT सबमिट करना है। अकाउंट बनाने से आपको फायदा ही होगा क्योंकि अकाउंट बनाने के बाद बैकलिंक्स बनाने वाले व्यक्ति की वेबसाइट को प्लेटफॉर्म हटाता नहीं है। अगर आप बिना अकाउंट बनाए बैकलिंक्स बनाते हैं तो आपकी वेबसाइट को वहाँ से हटाया जा सकता है।
Choose Wright category
अब बहुत से लोग क्या करते हैं, वो गलत कैटेगरी चुन लेते हैं जिसकी वजह से उनका बैकलिंक उतना कारगर नहीं होता। आपको एक बात याद रखनी है, जब भी आप बैकलिंक बनाएं तो सही कैटेगरी चुनना बहुत जरूरी है, तभी आप अच्छा बैकलिंक बना सकते हैं। कैटेगरी चुनने का ऑप्शन आपको तभी मिलता है जब आप बैकलिंक बनाते हैं।
Title and Tags
आपको Title को इस तरह से लिखना है कि कोई भी व्यक्ति उस Title को देखकर उस पर Click करने का मन करे और इसके साथ ही आपको Tag पर भी ध्यान देना है। आपको ऐसे Tag का इस्तेमाल करना है जो आपके Topic से Match करते हो। आपको बेकार के Tag का इस्तेमाल बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए क्योंकि अगर आप ऐसा करते हैं तो आपका Content आपके Targeted Audience तक नहीं पहुंच पाता है। अगर आप चाहते हैं कि आपका Content आपके Targeted Audience तक पहुंचे तो आपके लिए सही Tag का इस्तेमाल करना जरूरी है।
Best PPT Submission sites
- slideshare.net
- scribd.com
- issuu.com
- slideserve.com
- speakerdeck.com
- powershow.com
- mediafire.com
- zimtro.com
- powershow.com
- 4shared.com
ये सभी वेबसाइट जिनके बारे में मैंने आपको बताया है बहुत ही अच्छी वेबसाइट है अगर आप इन वेबसाइट से बैकलिंक्स बनाते है तो आप हाई क्वालिटी बैकलिंक बना सकते है।
PPT Submission sites के बेनिफिट्स क्या हैं
backlink
PPT Submission sites इन साइट्स से आपको हाई क्वालिटी बैकलिंक्स मिलते हैं जिससे आपकी वेबसाइट को काफी फायदा होता है क्योंकि जिस भी वेबसाइट पर हाई क्वालिटी बैकलिंक्स होते हैं उसे गूगल में अच्छी रैंकिंग मिलती है इसलिए बैकलिंक्स बनाने का यह एक अच्छा तरीका है PPT Submission sites
Website Authority build
अगर आप इन वेबसाइट पर बैकलिंक्स बनाते हैं तो आपकी वेबसाइट की अथॉरिटी भी बढ़ने लगती है और जितनी ज्यादा अथॉरिटी आपकी वेबसाइट की होगी उतनी ही आपकी वेबसाइट को गूगल में अच्छी रैंकिंग मिलेगी क्योंकि गूगल ऐसी वेबसाइट को अच्छी रैंकिंग देता है जिनकी अथॉरिटी ज्यादा होती है इसलिए बैकलिंक्स बनाएं और इससे आप अपनी वेबसाइट की अथॉरिटी भी बढ़ाते हैं
Free of Cost
अगर आप PPT सबमिशन साइट्स पर जाकर बैकलिंक्स बनाते हैं तो आपको कोई पैसा नहीं देना पड़ता है। यह किसी के लिए भी बैकलिंक्स बनाने का एक अच्छा तरीका है। इसके साथ ही यह मुफ़्त भी है। ऐसी बहुत सी वेबसाइट हैं जिन पर आपको बैकलिंक्स बनाने के लिए पैसे देने पड़ते हैं, लेकिन इसमें आपको कोई पैसा देने की ज़रूरत नहीं है।
तो दोस्तों इस आर्टिकल से मुझे बस यही उम्मीद है, कि आपको ये आर्टिकल पसंद आया होगा, अगर आप कुछ पूछना चाहते है तो आप मुझे कमेंट कर सकते है, मैं जल्द ही आपको जवाब दूंगा, आर्टिकल पढ़ने के लिए धन्यवाद
- Infographics Submission Sites क्या होती है कैसे बैकलिंक बनाएं
- Press Release Sites क्या होती है कैसे अपनी वेबसाइट का ट्रैफिक बढ़ाएं
- Social Bookmarking Sites क्या है यह कैसे काम करता है
- Web 2.0 Websites क्या होती है कैसे बैकलिंक बनाएं
- Free PDF Submission Sites अभी पाएं High-Quality Backlinks अपनी वेबसाइट के लिए

मेरा नाम जानू है, मैं कई सालों से SEO कर रहा हूँ। मुझे SEO करते हुए 5 साल से ज़्यादा हो गए हैं। हमारी वेबसाइट का एक ही लक्ष्य है कि जो भी लोग SEO सीखना चाहते हैं उनका हमारी वेबसाइट पर स्वागत है। हम अपनी तरफ़ से पूरी मेहनत करते हैं ताकि लोग SEO के बारे में सही से जान सकें जिससे आप अपने डिजिटल मार्केटिंग स्किल्स को बेहतर बना सकते हैं