LSI keywords आज के इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा कि LSI कीवर्ड क्या होते हैं, यूजर इन कीवर्ड को कैसे ढूंढते हैं और इसके साथ ही मैं आपको यह भी बताऊंगा कि इन कीवर्ड का क्या उपयोग है और इस आर्टिकल में मैं आपको कुछ टूल्स के बारे में भी बताऊंगा जिनकी मदद से आप आसानी से कीवर्ड रिसर्च कर सकते हैं।
अगर आप भी कंटेंट लिखते हैं, तो ऐसे में आपको भी कंटेंट लिखने से पहले कीवर्ड रिसर्च करना ज़रूरी है। कीवर्ड रिसर्च करने से आपको पता चलता है कि आप जिस विषय पर कंटेंट बना रहे हैं, उससे जुड़े कीवर्ड्स यूज़र्स कौन से सर्च करते हैं। ये कीवर्ड्स भी कीवर्ड्स में से एक प्रकार के होते हैं, LSI कीवर्ड्स, इन्हें भी बहुत से लोग सर्च करते हैं, तो आज हम इन्हीं कीवर्ड्स के बारे में बात करेंगे।
LSI keywords क्या होते हैं
LSI का पूरा नाम है Latent Semantic Indexing यह एक गणितीय तकनीक है जिसका उपयोग सर्च इंजन द्वारा यह समझने के लिए किया जाता है कि किसी उपयोगकर्ता द्वारा खोजे गए कीवर्ड से संबंधित अन्य कीवर्ड क्या हो सकते हैं और इसके साथ ही, LSI कीवर्ड वे कीवर्ड होते हैं जो कुछ मुख्य कीवर्ड के अंतर्गत आते हैं, मैं एक उदाहरण देता हूं, मान लीजिए किसी ने “डिजिटल मार्केटिंग” खोजा, ये उस व्यक्ति के मुख्य कीवर्ड हैं, तो इससे संबंधित कीवर्ड “एसईओ”, ईमेल मार्केटिंग, सोशल मीडिया मार्केटिंग “कुछ इस तरह होंगे, तो ये LSI keywords कीवर्ड होंगे।
LSI Keywords का SEO में महत्व
LSI कीवर्ड SEO में बहुत महत्वपूर्ण होते हैं क्योंकि LSI कीवर्ड सर्च इंजन को यह समझने में मदद करते हैं कि यूजर क्या सर्च करना चाहता है, यूजर किन क्वेरीज़ को ढूंढ रहा है और अगर यूजर को उसके अनुसार कंटेंट मिल जाता है तो इससे यूजर एक्सपीरियंस बेहतर होता है और इसकी वजह से गूगल आपकी वेबसाइट को एक से ज्यादा वेबसाइट पर रैंक करा सकता है। इसलिए SEO में इनका बहुत महत्व है।
LSI Keywords को कंटेंट में ऐड करना क्यों जरुरी होता हैं
अगर आप अपने कंटेंट में LSI कीवर्ड्स का इस्तेमाल करते हैं तो यह आपके कंटेंट और आपकी वेबसाइट के लिए बहुत अच्छी बात है। LSI कीवर्ड्स डालने से आपका कंटेंट और भी ज़्यादा जानकारीपूर्ण हो जाता है जिसमें ढेर सारी जानकारी होती है। ऐसे में लोगों को आपका कंटेंट बहुत पसंद आता है और आपका कंटेंट कई लोगों की समस्याओं का समाधान करता है और इसके साथ ही Google भी ऐसे कंटेंट को पसंद करता है जो यूजर्स की समस्याओं का समाधान करता हो।
LSI Keywords कैसे खोजें
अगर आप LSI कीवर्ड चाहते हैं तो इसके लिए आपको एक काम करना होगा, आप कई तरीकों से LSI कीवर्ड ढूंढ सकते हैं, जब आप Google में कोई कीवर्ड टाइप करते हैं तो आप जो कीवर्ड टाइप कर रहे हैं उसके नीचे कुछ संबंधित कीवर्ड होते हैं, वे कीवर्ड आपके लिए LSI कीवर्ड हो सकते हैं और इसके बाद जब आप कुछ सर्च करते हैं तो आपके सामने जो सर्च रिजल्ट आता है, उसमें
आपको उस विषय के नीचे कुछ कीवर्ड दिखाई देते हैं जो आपने सर्च किया है उससे संबंधित होते हैं, वे कीवर्ड भी आपके लिए LSI कीवर्ड हो सकते हैं और इसके साथ ही आप Ubersuggest, Ahref, AnswerThepublic जैसे टूल्स से भी LSI कीवर्ड ढूंढ सकते हैं, ये कुछ ऐसे टूल्स हैं जो कीवर्ड ढूंढने में आपकी काफी मदद करते हैं।
SEO Keyword Density क्या होती है कैसे निकाले जाने पूरा तरीका
LSI keywords का इस्तेमाल करना क्यों जरुरी होता हैं
अगर आप अपने कंटेंट में LSI कीवर्ड का इस्तेमाल करते हैं तो आपका कंटेंट एक वैल्युएबल कंटेंट होगा क्योंकि जब आप LSI कीवर्ड डालकर पूरा कंटेंट बनाते हैं तो ऐसे कंटेंट को पूरे डिटेल में लिखना होता है और ऐसा कंटेंट जो डिटेल में लिखा जाता है वो सर्च इंजन में अच्छा रैंक करता है। गूगल को लंबा कंटेंट काफी पसंद है इसलिए अगर आप अच्छा कंटेंट बनाते हैं और सही तरीके से काम करते हैं तो आपका कंटेंट अच्छा रैंक कर सकता है।

मेरा नाम जानू है, मैं कई सालों से SEO कर रहा हूँ। मुझे SEO करते हुए 5 साल से ज़्यादा हो गए हैं। हमारी वेबसाइट का एक ही लक्ष्य है कि जो भी लोग SEO सीखना चाहते हैं उनका हमारी वेबसाइट पर स्वागत है। हम अपनी तरफ़ से पूरी मेहनत करते हैं ताकि लोग SEO के बारे में सही से जान सकें जिससे आप अपने डिजिटल मार्केटिंग स्किल्स को बेहतर बना सकते हैं