Learn SEO In Hindi आज के इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा कि Learn SEO in Hindi क्या है।अगर आप SEO सीखना चाहते हैं तो आप इसे कैसे सीख सकते हैं। वो कौन से तरीके हैं जिनसे SEO आसानी से सीखा जा सकता है। मैं आपको उन सभी तरीकों के बारे में बताऊंगा जिससे आप SEO आसानी से सीख सकते हैं और मैं आपको Learn SEO in Hindi सीखने के कुछ फ्री तरीके और कुछ पेड तरीके बताऊंगा।
आज बहुत से लोग SEO सीखना चाहते हैं और कुछ लोग तो SEO में अपना Future भी बनाना चाहते हैं क्योंकि SEO की जरूरत आज के टाइम में बहुत बड़ी-बड़ी कंपनियों को होती है और कंपनी ऐसे SEO एक्सपर्ट को हायर करती है जो उनके बिजनेस को ऑर्गेनिक तरीके से बढ़ा सके लेकिन इन सब में एक बात आती है कि SEO कैसे सीखें अगर आप SEO से पैसे कमाना चाहते हैं तो उसके लिए आपको सबसे पहले SEO सीखना होगा तब जाकर आपको कहीं काम मिल सकता है अगर आपको नहीं पता कि आप SEO कैसे सीख सकते हैं तो मैं आपको कुछ ऐसे अच्छे तरीके बताऊंगा जिससे आप Learn SEO In Hindi सीख सकते हैं।
Learn SEO In Hindi क्या है
Learn SEO In Hindi इसका क्या मतलब है कि आपको SEO सीखना होगा। SEO (सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन) इसमें आपकोअपनी वेबसाइट को इस तरह से डिजाइन करना होता है। आपको इस तरह से काम करना होता है कि आपकी वेबसाइट पर ऑर्गेनिक ट्रैफिक आए और आपकी वेबसाइट गूगल में अच्छे स्थान पर रैंक कर सके। SEO सीखने में थोड़ा समय लगता है, लेकिन अगर आप एक बार SEO सीख लेते हैं, तो यह आपके लिए बहुत उपयोगी होगा। बहुत से लोग SEO में अपना Future भी बनाते हैं, SEO जॉब करते हैं और SEO फ्रीलांसिंग सेवाएं प्रदान करते हैं।
SEO कितने प्रकार का होता है
ये SEO के मुख्य प्रकार हैं
- On Page SEO
- Off Page SEO
- Technical SEO
On Page SEO
इसके अंतर्गत आपको अपने कंटेंट का On Page SEO करना होता है ताकि आपका कंटेंट SEO फ्रेंडली बन सके। इसमें आपको अपने कंटेंट को एक अच्छा टाइटल देना होता है, टाइटल की लंबाई का ध्यान रखना होता है, अपने कंटेंट में इमेज डालनी होती है, इमेज का ऑल्ट टेक्स्ट देना होता है, अपने कंटेंट में इंटरनल और एक्सटर्नल लिंक डालने होते हैं, कंटेंट को यूनिक लिखना होता है। On Page SEO में आपको इन सभी चीजों का ध्यान रखना होता है, इसमें और भी चीजें शामिल होती हैं, मैंने अभी आपको कुछ- On Page SEO में शामिल होने वाली चीजों के बारे में बताया है।
Off Page SEO
Off Page SEO यह भी SEO का एक अहम हिस्सा है। इसमें आपको अपनी वेबसाइट के लिए हाई क्वालिटी बैकलिंक्स बनाने होते हैं और इसके साथ ही आपको अपनी वेबसाइट को सोशल मीडिया पर प्रमोट भी करना होता है। आपको ज्यादा से ज्यादा क्वालिटी बैकलिंक्स बनाने होते हैं। आप किसी भी स्पैमी तरीके से बैकलिंक्स न बनाएं। आपको नेचुरल तरीके से बैकलिंक्स बनाने होते हैं। इसमें गेस्ट पोस्टिंग बैकलिंक्स बनाने का एक अच्छा तरीका है।
Technical SEO
वेबसाइट को रैंक करने के लिए टेक्निकल SEO भी बहुत जरूरी है। इसके तहत आपको अपनी वेबसाइट की स्पीड तेज रखनी होगी। आपको अपनी वेबसाइट को मोबाइल फ्रेंडली रखना होगा। आपको अपनी वेबसाइट पर SSL इंस्टॉल करना होगा। आपको अपनी वेबसाइट पर इस्तेमाल की जाने वाली सभी इमेज का साइज छोटा रखना होगा। आपको अपनी वेबसाइट का साइटमैप Google Search Console में सबमिट करना होगा। आपको अपनी वेबसाइट की Robots.txt फाइल बनानी होगी। ये कुछ जरूरी चीजें हैं जो टेक्निकल SEO के तहत आती हैं।
SEO कैसे सीखे
अब सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि SEO कैसे सीखें और वे कौन से तरीके हैं जिनसे SEO सीखा जा सकता है, मैं आपको कुछ ऐसे तरीके बता रहा हूँ जिनसे आप आसानी से SEO सीख सकते हैं

Online Resources
अगर आप SEO सीखना चाहते हैं तो आप Youtube जैसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से सीख सकते हैं जो एक अच्छा प्लेटफॉर्म है जहाँ आप SEO सीख सकते हैं। एक Youtuber के तौर पर आपको ऐसे कई चैनल मिल जाएँगे जो SEO सिखाते हैं। Youtube एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहाँ से आप सीधे SEO सीख सकते हैं। इसके साथ ही Udemy और Coursera जैसे कुछ और प्लेटफॉर्म भी हैं ये दोनों प्लेटफॉर्म भी आपको SEO सिखा सकते हैं लेकिन इन प्लेटफॉर्म पर आपको पैसे देने होंगे। ये प्लेटफॉर्म आपको SEO सीखने के लिए कुछ डेमो क्लासेस दे सकते हैं उसके बाद आपको एडवांस SEO सीखने के लिए इनका प्रीमियम कोर्स लेना पड़ता है।
SEO Blogs
अगर आपको आर्टिकल पढ़ना अच्छा लगता है तो आप SEO ब्लॉग पर जाकर SEO सीख सकते हैं। आपको Google पर SEO से जुड़े कई ब्लॉग और वेबसाइट मिल जाएंगे जैसे, Moz, Neilpatel, backlinko, SikhoSEO। आप हमारी वेबसाइट से भी SEO के बारे में बहुत कुछ सीख सकते हैं। हमारी वेबसाइट पर आपको जो भी कंटेंट मिलेगा वो हिंदी कंटेंट होगा और SEO के बारे में होगा। हमारी वेबसाइट से जाने के बाद मैंने आपको और वेबसाइट के बारे में भी बताया है, आप वहां जाकर SEO के बारे में जानकारी ले सकते हैं।
अपनी वेबसाइट
अगर आप SEO सीखना चाहते हैं तो आपको अपनी खुद की एक वेबसाइट बनानी होगी और फिर उस वेबसाइट पर SEO करना होगा क्योंकि जब तक आप प्रैक्टिकल SEO का अभ्यास नहीं करेंगे तब तक आप SEO के बारे में ठीक से नहीं जान पाएंगे। इसलिए सबसे पहले आपको अपनी खुद की एक वेबसाइट बनानी होगी और उस पर SEO करना होगा। अगर आप ऐसा करते हैं तो आप SEO जल्दी सीख सकते हैं।
Mentorship
अगर आपको कोई ऐसा व्यक्ति मिल जाए जिसे SEO में कई सालों का अनुभव हो तो वो व्यक्ति आपको SEO क्या है और कैसे काम करता है इस बारे में अच्छे से गाइड कर सकता है। ऐसे लोग आपको सोशल मीडिया पर मिल सकते हैं। ऐसे लोग आपको इंस्टाग्राम, लिंक्डइन जैसे प्लेटफॉर्म पर मिल सकते हैं और इसके साथ ही अगर आप जिस इलाके में रहते हैं वहां कोई ऐसा संस्थान है जो SEO से जुड़ी जानकारी देता है तो आप उनसे भी बात कर सकते हैं। वो भी आपको SEO के बारे में बता सकते हैं।
SEO Course
अगर आपके पास पैसे हैं तो आप SEO का कोर्स भी कर सकते हैं। मार्केटिंग में ऐसी कई कंपनियाँ हैं जो SEO का कोर्स कराती हैं। अगर आप गूगल पर सर्च करेंगे तो आपके सामने कई कंपनियाँ आ जाएँगी, लेकिन SEO का कोर्स थोड़ा महंगा होता है। इन SEO कोर्स की फीस 2,0000 से 5,0000 रुपये के बीच हो सकती है। फीस आपके क्षेत्र और इस बात पर भी निर्भर करती है कि आप किस कंपनी से SEO का कोर्स कर रहे हैं। SEO कोर्स की फीस ज़्यादा कम हो सकती है।Learn SEO In Hindi
Learn SEO In Hindi तो ये कुछ तरीके हैं जिनसे आप SEO सीख सकते हैं, इनमें से कुछ फ्री तरीके हैं और कुछ पेड तरीके हैं, अब आप देख सकते हैं कि आप SEO कैसे सीख सकते हैं, अगर आपके पास पैसे नहीं हैं तो आप उन तरीकों से SEO सीख सकते हैं जिनमें पैसे नहीं लगते हैं, मुझे उम्मीद है कि आपको यह लेख पसंद आया होगा Learn SEO In Hindi
- Top SEO Mistakes to Avoid in 2025 और कैसे सुधारें
- SEO Internship क्या होती है इसमें क्या काम करना पड़ता है
- SEO Income:अभी यह काम शुरू करें और हर महीने कमाई ₹30,000 से ₹40,000

मेरा नाम जानू है, मैं कई सालों से SEO कर रहा हूँ। मुझे SEO करते हुए 5 साल से ज़्यादा हो गए हैं। हमारी वेबसाइट का एक ही लक्ष्य है कि जो भी लोग SEO सीखना चाहते हैं उनका हमारी वेबसाइट पर स्वागत है। हम अपनी तरफ़ से पूरी मेहनत करते हैं ताकि लोग SEO के बारे में सही से जान सकें जिससे आप अपने डिजिटल मार्केटिंग स्किल्स को बेहतर बना सकते हैं