Keywords Everywhere Extension क्या हैं कैसे इस्तेमाल करे

Keywords Everywhere Extension आज के इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा कि Keywords Everywhere Extension क्या है इसका इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं अगर आपके पास भी एक वेबसाइट है तो आपको भी बहुत सारे एक्सटेंशन की जरूरत पड़ती है अपनी वेबसाइट की परफॉर्मेंस को अच्छा करने के लिए उन्ही एक्सटेंशन में से एक एक्सटेंशन यह भी है कीवर्ड एवरीव्हेयर एक्सटेंशन और आज के आर्टिकल में हम इसी के बारे में बात करेंगे चलिए शुरू करते हैं

सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन करने के लिए बहुत सारे तरीके होते हैं तो आपको भी अपनी वेबसाइट का सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन करना ही पड़ता है तभी आपकी वेबसाइट को अच्छी रैंकिंग मिलती है गूगल के अंदर और अगर आपको अपनी वेबसाइट का सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन करना है तो इसके लिए आपको बहुत सारे टूल्स का इस्तेमाल करना पड़ता है टूल्स अलग-अलग तरीके के

होते हैं जैसे आपको कीवर्ड रिसर्च करने के लिए अलग टूल का इस्तेमाल करना पड़ता है अपनी वेबसाइट को ऑडिट करने के लिए अलग टूल का इस्तेमाल करना पड़ता है अपने कंटेंट को ऑडिट करने के लिए अलग टूल का इस्तेमाल करना पड़ता है तो बहुत सारे लोग एक्सटेंशन का भी इस्तेमाल करते हैं और जिसमें से मैं आज के आर्टिकल में जो आपको एक्सटेंशन बता रहा हूं उसका नाम है कीवर्ड एवरीव्हेयर एक्सटेंशन यह एक्सटेंशन आपकी बहुत ही काम आने वाला है चलिए जानते हैं कैसे

Keywords Everywhere Extension क्या हैं

Keywords Everywhere Extension यह एक ऐसा एक्सटेंशन है जिसको आप गूगल क्रोम से आसानी से अपने Browser में ऐड कर सकते हो और उसके बाद आप इसका इस्तेमाल कर सकते हो और इसको इस्तेमाल करने के लिए आपको कोई भी पैसा नहीं देना पड़ता है इस एक्सटेंशन की मदद से आप किसी भी कीवर्ड के बारे में बहुत सारी जानकारी प्राप्त कर सकते हो जैसे अगर आप इस एक्सटेंशन

Keywords Everywhere Extension

की मदद से यह पता करते हो कि किसी कीवर्ड का सच वॉल्यूम क्या है 1 महीने में उस keyword को कितनी बार सर्च किया जाता है यह आप पता लगा सकते हो इस एक्सटेंशन की मदद से और आप यह भी पता लगा सकते हो कि उस कीबोर्ड के ऊपर कितना

CPC( Cost per click) मिलता है मतलब कितना पैसा आप कमा सकते हो उस keyword पर काम करके और यह भी आपको पता चलता है कि उस कीवर्ड पर कितना कंपटीशन है मतलब उस keyword के ऊपर कितने लोग काम कर रहे हैं यह सारी जानकारी आपको इस एक्सटेंशन से मिल जाती है एक ही क्लिक में

Keywords Everywhere Extension को कैसे इस्तेमाल करें

अगर आपको Keywords Everywhere Extension का इस्तेमाल करना है तो बहुत ही आसान है सबसे पहले आपको अपने ब्राउज़र में जाना है वहां पर जाने के बाद आपको इस एक्सटेंशन का नाम सर्च करना है Keywords Everywhere Extension जैसे ही आप सर्च करोगे आपके सामने एक लिंक आएगा फर्स्ट लिंक पर आपको क्लिक करना है जो लिंक आपके सामने आएगा वह लिंक क्रोम का होगा इस बात

का आपको ध्यान रखना है क्रोम वाले लिंक पर आपको क्लिक करना है और उसके बाद एक पेज ओपन होगा उस पेज में आपको एक ऑप्शन दिखेगा एड एक्सटेंशन उसके ऊपर आपको क्लिक करना है जैसे ही आप उसके ऊपर क्लिक करोगे यह एक्सटेंशन आपके ब्राउज़र में ऐड हो जाएगा और आप इसका आसानी से इस्तेमाल कर सकते हो ऐड करने के बाद अपने ब्राउज़र में कोई भी परेशानी आपको नहीं आएगी

Keywords Everywhere के फायदे

समय की बचत

अगर आप इस एक्सटेंशन का इस्तेमाल करते हो तो आपका बहुत सारा टाइम बच जाता हैं क्योंकि आपको अलग-अलग टूल पर जाने की जरूरत नहीं पड़ती है keyword देखने के लिए आप इस एक्सटेंशन की मदद से किसी भी keyword को आसानी से देख सकते हो उसका सच वॉल्यूम देख सकते हो और उसका कंपटीशन देख सकते हो

फ्री भी हैं

अगर आप इस एक्सटेंशन का इस्तेमाल करते हो तो आपको स्टार्टिंग में कोई भी पैसे देने की जरूरत नहीं पड़ती है क्योंकि यह टूल आपको फ्री में ही Data दे देता है लेकिन अगर आपको कुछ एडवांस टूल्स इस्तेमाल करने हैं इसके यानी कि कुछ एडवांस्ड फीचर्स का इस्तेमाल करना है तो उसके लिए आपको इसका Premium वर्जन लेना पड़ता है पैसे देकर

Bloggers एंड कंटेंट Writers के लिए बेनिफिट

अगर आप एक ब्लॉगर हो या फिर एक कंटेंट राइटर हो तो यह एक्सटेंशन आपके लिए बहुत काम का हो सकता है अगर आप एक ब्लोअर हो तो आपको अपने कंटेंट को लिखने के लिए आपको कीवर्ड रिसर्च करने की जरूरत पड़ती है तो अगर आप इस एक्सटेंशन का इस्तेमाल करते हो तो आपको यह एक्सटेंशन उस कीवर्ड के बारे में सारी जानकारी दे सकता है जिस keyword के ऊपर आप कंटेंट लिखने वाले हो और यह कम एक कंटेंट राइटर के लिए भी करता है

किसके लिए है यह Extension

यह एक्सटेंशन उस व्यक्ति के लिए है जिसके पास एक वेबसाइट है और यह एक्सटेंशन उस व्यक्ति के लिए भी है जो एक ब्लॉगर है जो एक फ्रीलांसर है या फिर जो एक कंटेंट राइटर है ये टूल हर उस व्यक्ति के लिए इस्तेमाल करना चाहिए अगर आप इनमें से एक भी काम करते हो तोआपकी बहुत ही काम आएगा यह एक्सटेंशन

  1. Detailed SEO Extension क्या हैं कैसे इसका इस्तेमाल करे
  2. Ubersuggest Extension क्या हैं कैसे इसका इस्तेमाल करे
  3. Similarweb Extension क्या हैं कैसे इस्तेमाल करे
  4. SEOquake Extension क्या है और इसका SEO के लिए इस्तेमाल कैसे करें
  5. SEO Tools Centre क्या है कैसे वेबसाइट को Rank करें
  6. GTmetrix क्या हैं कैसे इस्तेमाल करे [2025-26]
  7. SEO Khazana क्या है कैसे अपनी वेबसाइट के लिए हाई क्वालिटी बैकलिंक बनाएं
  8. Screaming Frog SEO Spider क्या हैं कैसे इस्तेमाल करे

Leave a Comment