Keyword Research Interview Question जानिए कुछ जरूरी Question जो हर SEO इंटरव्यू में पूछे जाते हैं.

आज के इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा Keyword Research Interview Question क्या होते हैं और इसमें किस तरह के सवाल पूछे जाते हैं और मैं आपको इस आर्टिकल में यह भी बताऊंगा कि आपको इंटरव्यू में सवालों के जवाब कैसे देने हैं ताकि आपके सेलेक्ट होने के चांस काफी बढ़ जाएं और इस आर्टिकल में मैं आपको वो Keyword Research Interview Question बताऊंगा जो SEO इंटरव्यू में सबसे ज्यादा पूछे जाते हैं बस आपको आर्टिकल को ध्यान से पढ़ना है चलिए शुरू करते हैं।

Keyword Research Interview Question

Keyword Research Interview Question
Keyword Research Interview Question
  1. Question:1 keyword Research क्या हैं
  2. Question:2 keyword Research करने के लिए किन टूल्स का इस्तेमाल किया जाता हैं
  3. Question:3 Short tail keyword क्या होते हैं
  4. Question:4 keyword Difficulty क्या होती हैं
  5. Question:5 Search Volume क्या होता हैं
  6. Question:6 Competitor Analysis में कीवर्ड रिसर्च का रोल क्या है
  7. Question:7 Trending keywords कहा से मिलते हैं
  8. Question:8 Google trend क्या हैं
  9. Question:9 एक कीवर्ड को देख कर आप ये कैसे पता लगाओगे की यूजर क्या सर्च करना चाहता हैं
  10. Question:10 Keyword cannibalization क्या हैं
  11. Question:11 LSI keywords क्या होते हैं
  12. Question:12 keyword difficulty score क्या हैं
  13. Question:13 transactional keywords क्या होते हैं
  14. Question:14 कीवर्ड रिसर्च के फ्री टूल एंड प्रीमियम टूल दोनों में क्या अंतर हैं
  15. Question:15 अगर आपको किसी टॉपिक पर ब्लॉग पोस्ट लिखना है तो उस समय आप कीवर्ड रिसर्च कैसे करते हैं
  16. Question:16 Keyword CPC क्या होता हैं
  17. Question:17 Navigational Keywords क्या होते हैं
  18. Question:18 Local Keywords क्या होते हैं
  19. Question:19 Long-Tail Keywords क्या होते हैं
  20. Question:20 मैं एक ब्लॉग पोस्ट लिखना चाहता हूँ और उस पोस्ट में मुझे कुछ ऐसे सवाल जोड़ने हैं जो गूगल पर सर्च किये जाते हैं। मुझे एक ऐसे टूल का नाम बताइए जिससे मैं यह पता लगा सकूँ कि जिस विषय पर मैं कंटेंट लिखने जा रहा हूँ उससे संबंधित गूगल पर कौन से सवाल सर्च किये जाते हैं।

Keyword Research Interview Question तो ये कुछ बहुत ही महत्वपूर्ण प्रश्न हैं जो मैंने आपको बताए हैं। आपको इन प्रश्नों को देखना है और उसके बाद अपनी तरफ से इनका उत्तर देने का प्रयास करना है। फिर आपको अपने उत्तर को मेरे उत्तर से मिलाना है। अगर आपका और मेरा उत्तर अधिकतर सही है तो इसका मतलब है कि आपको SEO इंटरव्यू के लिए अच्छी प्रैक्टिस हो गई है। अगर यह मेल नहीं खाता है तो आपको थोड़ी प्रैक्टिस करनी होगी। आपको इन सभी प्रश्नों के उत्तर समझ में आ जाएंगे।

Answers
Answer:1 कीवर्ड रिसर्च SEO का ही एक हिस्सा है इसमें हम देखते हैं कि जब भी हमें किसी टॉपिक पर कंटेंट लिखना होता है तो हम उस टॉपिक से जुड़े सभी सर्च क्वेरीज को देखते हैं जो सर्च इंजन पर पूछे जाते हैं और फिर हम उन सभी सर्च क्वेरीज के हिसाब से अपने कंटेंट को ऑप्टिमाइज करते हैं ताकि हमारा कंटेंट रैंक कर सके।
Answer:2 कीवर्ड रिसर्च करने के लिए बहुत सारे टूल्स हैं, जैसे, Semrush, Google Keyword Planner, Ubersuggest, इन सभी टूल्स की मदद से हम आसानी से कीवर्ड रिसर्च कर सकते हैं।
Answer:3 Short tail keywords वो कीवर्ड्स होते हैं जो 1और 2 वर्ड्स के होते हैं बस जैसे, SEO, Digital marketing, Shoes, Men Shoes, कुछ इस तरह
Answer:4 keyword difficulty यह बताती है कि Google में किसी विशेष कीवर्ड के लिए रैंक करना कितना मुश्किल है। अगर किसी कीवर्ड की कीवर्ड कठिनाई 0 से 30 है, तो इसका मतलब है कि यह एक सामान्य कीवर्ड है और इस पर रैंक किया जा सकता है। अगर किसी कीवर्ड की कीवर्ड कठिनाई 30 से 60 के बीच है, तो इसका मतलब है कि ऐसे कीवर्ड पर रैंक करना थोड़ा मुश्किल है। अगर कीवर्ड कठिनाई 60 से 100 के बीच है, तो इसका मतलब है कि यह एक बहुत ही चुनौतीपूर्ण कीवर्ड है और इस कीवर्ड पर रैंक करना बहुत मुश्किल है।
Answer:5 सर्च वॉल्यूम का मतलब है कि किसी कीवर्ड को एक महीने में सर्च इंजन में कितनी बार सर्च किया जाता है, इसे सर्च वॉल्यूम कहते हैं। उदाहरण के लिए एक कीवर्ड है ‘डिजिटल मार्केटिंग’, अगर इस कीवर्ड को एक महीने में गूगल पर 10,0000 सर्च मिलते हैं, तो इसे उसका सर्च वॉल्यूम कहते हैं।
Answer:6 Competitor Analysis में Keyword Research की भूमिका यह है कि हमें यह देखना होता है कि हमारे Competitor किन Keywords पर Rank कर रहे हैं और फिर उसके अनुसार हम अपनी एक अच्छी Strategy बनाते हैं ताकि हमारी Website भी अच्छे Position पर Rank कर सके।
Answer:7 यदि आप ट्रेंडिंग कीवर्ड चाहते हैं, तो आप Google Trends पर जा सकते हैं, आप Quora पर जा सकते हैं और आप Google खोज बार में ट्रेंडिंग सुझाव भी देख सकते हैं, आप इन सभी तरीकों से ट्रेंडिंग कीवर्ड प्राप्त कर सकते हैं।
Answer:8 गूगल ट्रेंड्स गूगल का एक प्लेटफॉर्म है इस प्लेटफॉर्म पर आपको सभी ट्रेंडिंग जानकारी मिल जाती है इस प्लेटफॉर्म पर आपको वो सभी ट्रेंडिंग टॉपिक मिल जाते हैं जो गूगल पर सर्च किए जा रहे हैं कंटेंट राइटर और ब्लॉगर के लिए ये बहुत अच्छा प्लेटफॉर्म है।
Answer:9 जब भी हम कोई कीवर्ड देखते हैं तो सबसे पहले हमें यह देखना होता है कि यूजर का इरादा क्या है। सर्च करने के बाद अगर कोई सर्च करता है कि “best smartphones under 20,000″ तो इसका मतलब है कि किसी व्यक्ति का बजट 20,000 है और वह व्यक्ति 20,000 से कम में एक अच्छा फोन खरीदना चाहता है, तो इस कंडीशन में हमें उसे उस यूजर के हिसाब से जानकारी देनी होगी। अगर हम “best smartphones under 50,000″ जैसा कंटेंट लिखते हैं तो वह व्यक्ति यह कंटेंट नहीं पढ़ेगा क्योंकि उसका बजट अलग है, इसलिए हमें देखना होगा कि यूजर का इरादा क्या है और हमें उसके हिसाब से काम करना होगा।
Answer:10 कीवर्ड कैनिबलाइजेशन का मतलब है कि जब आपकी वेबसाइट के कई पेज एक ही कीवर्ड के लिए रैंक करने लगते हैं, तो इस स्थिति में कीवर्ड कैनिबलाइजेशन होता है। यह SEO के लिए अच्छा नहीं है क्योंकि Google को यह समझ में नहीं आता कि किस कंटेंट को रैंक करना चाहिए और किसको नहीं।
Answer:11 LSI keywords ये वो कीवर्ड होते हैं जो आपके मुख्य कीवर्ड से मिलते जुलते हैं या आपके मुख्य कीवर्ड के करीब होते हैं, उदाहरण के लिए अगर आपका मुख्य कीवर्ड “डिजिटल मार्केटिंग” है तो लोग “डिजिटल मार्केटिंग कोर्स”, “डिजिटल मार्केटिंग इंस्टिट्यूट” कुछ इस तरह भी सर्च करते हैं
Answer:12 keyword difficulty score वह स्कोर है जिसे देखकर यह स्पष्ट हो जाता है कि कोई कीवर्ड कितना कठिन है, यानी किस कीवर्ड पर उसे रैंक किया जा सकता है और किस कीवर्ड पर नहीं, यह स्कोर 100 में से दिया जाता है।
Answer:13 ट्रांजेक्शनल कीवर्ड वह कीवर्ड होते हैं जब कोई व्यक्ति कुछ खरीदने के लिए या फिर किसी चीज को सब्सक्राइब करने के लिए कुछ सर्च करता है तो ऐसे कीवर्ड को ट्रांजेक्शनल कीवर्ड कहते हैं जैसे, सब्सक्राइब नेटफ्लिक्स प्लान, बेस्ट स्मार्टफोन अंडर 20,000, कुछ इस तरह
Answer:14 फ्री टूल में आपको कीवर्ड तो मिलते हैं लेकिन कीवर्ड पर कुछ लिमिट होती है। लेकिन अगर यह प्रीमियम टूल है तो आपको अनलिमिटेड कीवर्ड रिपोर्ट मिलती है जो आपके लिए अच्छी बात है। दूसरे फ्री टूल में कई बार गलत जानकारी भी दी जाती है लेकिन प्रीमियम टूल में ऐसा नहीं होता। प्रीमियम टूल में आपको पूरी तरह से सही जानकारी मिलती है।
Answer:15 हमें जिस भी विषय पर ब्लॉग पोस्ट लिखना है, सबसे पहले हम उस विषय पर गहन रिसर्च करेंगे कि लोग उस विषय से संबंधित क्या-क्या सर्च करते हैं, फिर उन सभी क्वेरीज़ के अनुसार हम अपना खुद का यूनिक कंटेंट तैयार करेंगे, कंटेंट में हम अपने विषय से संबंधित गूगल पर सर्च किए जाने वाले सभी विषयों को कवर करेंगे, ऐसा करने से कंटेंट की रैंकिंग के चांस बढ़ जाते हैं।
Answer:16 कीवर्ड CPC का मतलब है कि किसी कीवर्ड को कितना CPC (Cost per click) मिलता है। कुछ कीवर्ड ऐसे होते हैं जिन पर आपको बहुत अच्छा CPC मिलता है लेकिन कुछ कीवर्ड ऐसे भी होते हैं जिन पर आपको कम CPC मिलता है। अगर आप ब्लॉग से अच्छा पैसा कमाना चाहते हैं तो हाई CPC वाले कीवर्ड पर काम करना अच्छा है।
Answer:17 Navigational Keywords वे कीवर्ड होते हैं जिन्हें लोग किसी खास वेबसाइट, ब्रांड या पेज तक पहुंचने के लिए सर्च करते हैं। जैसे, फेसबुक लॉगिन, अमेज़न शॉपिंग,
Answer:18 Local Keywords वे कीवर्ड होते हैं जो केवल एक ही क्षेत्र में खोजे जाते हैं, जैसे यदि किसी व्यक्ति का भोजन का व्यवसाय है, तो यदि कोई उस क्षेत्र में भोजन खोजता है, तो उस व्यक्ति की वेबसाइट जो उस क्षेत्र में भोजन पहुंचा रही है, रैंक करती है, जैसे लोग खोजते हैं “मेरे पास पिज्जा की दुकान”, कुछ इस तरह के स्थानीय कीवर्ड हैं, ऐसे कीवर्ड जो एक ही क्षेत्र में खोजे जाते हैं।
Answer:19 Long-Tail Keywords वे कीवर्ड होते हैं जिनमें 3 या उससे ज़्यादा शब्द होते हैं। ये कीवर्ड ज़्यादा लक्षित होते हैं और इनमें प्रतिस्पर्धा कम होती है।.
Answer: 20 इस टूल का नाम है AnswerThePublic. इस टूल से प्रश्न आसानी से ढूंढे जा सकते हैं। .

चलिए अब बात करते हैं कि इंटरव्यू के दौरान किन बातों का ध्यान रखना चाहिए। सबसे पहले आपको खुद पर पूरा भरोसा होना चाहिए कि आपका इंटरव्यू अच्छा जाएगा, ये एक महत्वपूर्ण बात है। अब एक और बात ध्यान रखें, जब आप इंटरव्यू देने जाएं तो उस कंपनी के बारे में कुछ पढ़ लें। जिस भी कंपनी में आप इंटरव्यू देने जा रहे हैं, जैसे कि कंपनी क्या करती है, कंपनी का उद्देश्य क्या है, कंपनी की भविष्य की क्या योजनाएं हैं, ये सब आपको पता होना चाहिए। इसके बाद जब आपसे कोई सवाल पूछा जाए तो

सवाल को ठीक से समझ लें कि क्या पूछा जा रहा है। जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए, कई लोग ये गलती भी करते हैं। उन्हें सवाल समझ में नहीं आता और वो जवाब देने लगते हैं, आपको ऐसा नहीं करना चाहिए, सवाल को ठीक से समझें, अगर एक बार में समझ में नहीं आए तो आप दोबारा पूछ सकते हैं लेकिन बहुत ही विनम्र तरीके से, ये कुछ तरीके हैं जिससे आपका इंटरव्यू अच्छा जाएगा, अगर आपको और टिप्स चाहिए तो मैंने नीचे कुछ Article के लिंक दिए हैं, मैंने उनमें और टिप्स दिए हैं, आप उन्हें चेक कर सकते हैं।

तो मैंने आपको ये सारे जवाब बता दिए हैं अगर आप किसी भी सवाल या जवाब में कुछ पूछना चाहते हैं तो आप पूछ सकते हैं और मैं आपको जल्द से जल्द Replay दूंगा।

  1. Off Page SEO Interview Questions जानिए कुछ बहुत ही जरुरी Questions and Answers
  2. On Page SEO Interview Questions जानिए कुछ बहुत ही जरुरी Questions जो हर SEO इंटरव्यू में पूछे जाते हैं
  3. Technical SEO Interview Questions इंटरव्यू में पूछे जाने वाले ज़रूरी सवाल और जवाब
  4. Local SEO Interview Questions जानिए कुछ जरूरी Questins and Answers

Leave a Comment