आज के इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा की Image Submission Sites क्या होती है यह कैसे काम करती है आप Image Submission Sites पर अपनी इमेज कैसे सबमिट कर सकते हो और एक अच्छी क्वालिटी का बैकलिंक ले सकते हो क्योंकि Image Submission Sites पर जाकर हम जब इमेज सबमिट करते हैं तो हमको एक Backlink भी मिलता है तो इसी के बारे में आज के इस आर्टिकल में हम बात करेंगे कि कैसे एक अच्छी क्वालिटी का बैकलिंक ले सकते हैं
अगर आपके पास एक वेबसाइट है तो आपको अपनी वेबसाइट के लिए बैकलिंक बनाने भी पढ़ते हैं क्योंकि बैकलिंक बनाने से आपकी वेबसाइट की रैंकिंग इंप्रूव होती है तो बैकलिंक बनाने के लिए हमको कुछ ऐसी वेबसाइट चाहिए होती है जहां पर हम इमेज सबमिट कर दे और इमेज सबमिट करने के बाद हमें वहां से एक बैकलिंक मिल जाए बहुत सारे लोग इस तरीके से भी बैकलिंक बनाते हैं
और यह एक अच्छा तरीका भी है बैकलिंक बनाने काअगर आप भी कुछ ऐसी ही वेबसाइट को ढूंढ रहे हो जिनके ऊपर जाकर आप इमेज सबमिट कर सको और वहां से आपको बैकलिंक मिल जाए तो इस आर्टिकल में हम ऐसी बहुत सारी वेबसाइट्स के बारे में बात करेंगे जिनके ऊपर इमेज सबमिट करके बैकलिंक लिया जाता है
Image Submission Sites क्या है
Image Submission Sites ऐसी वेबसाइट्स होती है जहां परआप अलग-अलग तरह की इमेज सबमिट करते होऔर उन इमेज को कुछ और लोग इस्तेमाल करते हैंअगर आपकी इमेज अच्छी होती है तोऔर Image Submission Sites पर जाकर अगर आप इमेज सबमिट करते हो तो वहां से आपको एक अच्छी क्वालिटी का बैकलिंक भी मिलता है जो आपकी वेबसाइट की रैंकिंग को इंप्रूव करने में मदद करता है क्योंकि जितनी हाई क्वालिटी के Backlink आपकी वेबसाइट पर होंगे उतने ही ज्यादा गूगल में आपकी वेबसाइट Rank करेगी
Image Submission Sites के फायदे क्या-क्या है
Backlinks
अगर आप Image Submission Sites पर जाकर इमेज सबमिट करते हो तो आपको वहां से एक हाई क्वालिटी का बैकलिंक मिल जाता है जो आपकी बहुत मदद करता है रैंकिंग में क्योंकि अगर आपकी वेबसाइट के ऊपर हाई क्वालिटी बैकलिंक होंगे तो आपकी वेबसाइट की रैंकिंग भी अच्छी होगी
Website Traffic
जब आप इमेज सबमिशन वेबसाइट पर जाकर बैकलिंक बनाते हो तो वहां से आपकी वेबसाइट के ऊपर ट्रैफिक आता है और इससे आपकी वेबसाइट पर ट्रैफिक बढ़ने लगता है धीरे-धीरे जिससेआपकी रैंकिंग भी इंप्रूव होती है और आपकी ब्रांड वैल्यू भी बनती है
फ्री अकाउंट
Image Submission Sites पर आप को कोई भी पैसा नहीं देना पड़ता है अकाउंट बनाने के लिए इस वेबसाइट के ऊपर आप बिल्कुल फ्री में अकाउंट बना सकते हो बिना किसी को पैसे दिएऔर इमेज सबमिट करने के लिए भी आपके पैसे नहीं लगते हैंआप फ्री में ही इमेज सबमिट कर सकते हो
Domain Authority Improve
जब आप इमेज सबमिशन वेबसाइट पर जाकर इमेज सबमिट करते हो तो आपकी वेबसाइट की अथॉरिटी भी बढ़ती है ऐसा करने से जितनी ज्यादा आप इमेज सबमिट करोगे उतनी ही ज्यादा आपकी वेबसाइट की अथॉरिटी बढ़ने के चांसेस होते हैं तो आपको ज्यादा से ज्यादा हाई क्वालिटी इमेज सबमिट करनी हैआपको बेकार इमेज नहीं सबमिट करनी है आपको अच्छी इमेज सबमिट करनी है हाई क्वालिटी की जो होती है
Best High Quality Image Submission Sites
- Flickr
- Imgur
- DeviantArt
- Unsplash
- Pexels
- ImageShack
- Freepik
- Tumblr
अब मैं आपको इन सभी को एक-एक करके बता भी देता हूं यह वेबसाइट क्या है कैसे काम करती हैऔर इनकी इमेज भी मैं आपको दिखा देता हूं
Flickr

यह एक बहुत ही अच्छी वेबसाइट है और इस वेबसाइट की बहुत ही ज्यादा अथॉरिटी है आप इसके ऊपर अपनी इमेज सबमिट कर सकते हो यह एक ट्रस्टेड प्लेटफॉर्म है बहुत सारे लोग इस प्लेटफार्म का इस्तेमाल करते हैं अपनी इमेज सबमिट करने के लिए और कुछ और भी काम करते हैं इस प्लेटफार्म के ऊपर लोग जैसे कंटेंट लिखना कुछ इनफॉरमेशन लेना यह सब इस प्लेटफार्म पर किया जाता है

यह एक बहुत ही पॉपुलर प्लेटफार्म है इस प्लेटफार्म का बहुत ही ज्यादा लोग इस्तेमाल करते हैं आप इस प्लेटफार्म के ऊपर एक फ्री अकाउंट बना सकते हो और फ्री अकाउंट बनाने के बाद आप अपनी इमेज भी यहां पर सबमिट कर सकते हो इस प्लेटफार्म के ऊपर मिलिलियंस में लोग आते हैं हर रोज

यह एक बहुत ही फेमस प्लेटफार्म है इस प्लेटफार्म का बहुत ही ज्यादा लोग इस्तेमाल करते हैं अपनी इमेज को सबमिट करने के लिए इस प्लेटफार्म पर आपको लाखों की संख्या में इमेज देखने को मिलेगी वह भी अलग-अलग तरह की यहां पर आपको एक से एक इमेज देखने को मिलेगी हाई क्वालिटी
Imgur

यह भी एक बहुत ही अच्छी वेबसाइट है इस वेबसाइट के पर भी आप एक फ्री अकाउंट बना सकते हो और फ्री अकाउंट बनाने के बाद आपको इस वेबसाइट के ऊपर अपनी इमेज सबमिट करनी है जब आप अपनी इमेज सबमिट करोगे तो आपको अपनी इमेज का टाइटल अच्छे से देना है अपनी इमेज का डिस्क्रिप्शन अच्छे से लिखना है जितनी अच्छी तरीके से आप टाइटल और डिस्क्रिप्शन लिखोगे उतना ही अच्छे तरीके से आपकी इमेज ज्यादा लोगों तक पहुंचेगी
DeviantArt

यह भी एक वेबसाइट है इस वेबसाइट की भी बहुत ज्यादा अथॉरिटी हैआप इस वेबसाइट पर भी अपनी इमेज सबमिट कर सकते हो इमेज आप की अच्छी होनी चाहिए आपको ऐसी इमेज अपलोड करनी है जो इमेज किसी के काम आ सके जितनी ज्यादा आप इस तरीके की इमेज सबमिट करोगे जो किसी के काम आ सके उतना ही ज्यादा चांसेस होते हैं कि आपकी इमेज ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंच सके
Unsplash

जब आप इस वेबसाइट के ऊपर अपनी इमेज सबमिट करोगे तो आपको अपनी इमेज का एक अच्छे तरीके से टाइटल देना है एक अच्छे तरीके से डिस्क्रिप्शन लिखना है अच्छे-अच्छे टैक्स देने हैं जितने ज्यादा अच्छे आप टैक्स दोगेआपको ज्यादा से ज्यादा टैक्स देने हैं क्योंकि जितने ज्यादा आप टैग दोगे उतने ही ज्यादा चांसेस होते हैं कि आपकी इमेज ज्यादा लोगों तक पहुंचे
Pexels

इस वेबसाइट पर भी जाकर आप अपनी इमेज सबमिट कर सकते हो और अगर आपका कोई इमेज लेनी है तो आप इस वेबसाइट से इमेज ले भी सकते हो इस वेबसाइट के ऊपर आपको बहुत सारी ऐसी इमेज भी मिल जाएगी जो आपके काम की हो सकती है
ImageShack

इस वेबसाइट के ऊपर भी हजारों की संख्या में लोग अपनी इमेज अपलोड करते हैं और उनको बहुत अच्छे बेनिफिट्स भी मिलते हैं क्योंकि जितनी ज्यादा आप इमेज अपलोड करते हो आपको फायदा मिलता जाता है
Freepik

इस प्लेटफार्म के ऊपर आपको कोई इमेज लेनी है तो आप इमेज ले भी सकते हो क्योंकि यहां पर बहुत ही ज्यादा इमेज देखने को आपको मिलती हैऔर अगर आपको इमेज अपलोड करनी है अपनी तो इमेज भी अपलोड कर सकते हो इमेज अपलोड करने के लिएआपके पास एक इमेज होनी चाहिए और वह भी हाई क्वालिटी
Tumblr

यह भी एक बहुत अच्छी वेबसाइट है इमेज अपलोड करने के लिए अगर आप यहां पर सही से अपलोड करते हो इमेज तो आपको एक हाई क्वालिटी बैकलिंक मिल सकता है बस आपकी इमेज अच्छी होनी चाहिए और आप Image अपलोड करो तो इमेज के अंदर आपको हमेशा अच्छा टाइटल देना है अच्छा डिस्क्रिप्शन लिखना है इमेज का और इमेज के अंदर आपको Tags अच्छे से देने हैं इमेज के अंदर आपको कभी-अभी Category भरने का ऑप्शन भी आता है तो वह भी अच्छे से भरना है

मेरा नाम जानू है, मैं कई सालों से SEO कर रहा हूँ। मुझे SEO करते हुए 5 साल से ज़्यादा हो गए हैं। हमारी वेबसाइट का एक ही लक्ष्य है कि जो भी लोग SEO सीखना चाहते हैं उनका हमारी वेबसाइट पर स्वागत है। हम अपनी तरफ़ से पूरी मेहनत करते हैं ताकि लोग SEO के बारे में सही से जान सकें जिससे आप अपने डिजिटल मार्केटिंग स्किल्स को बेहतर बना सकते हैं