आज के इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा कि How seo works in digital marketing। मैं आपको विस्तार से बताऊंगा कि डिजिटल मार्केटिंग में SEO कैसे काम करता है। अगर आप भी डिजिटल मार्केटिंग सीख रहे हैं या और सीखना चाहते हैं तो मैं आपको एक बात बता दूं। आपको डिजिटल मार्केटिंग में SEO जरूर सीखना होगा क्योंकि डिजिटल मार्केटिंग में जितने भी टॉपिक हैं उनमें SEO एक महत्वपूर्ण टॉपिक है। तो, आपको डिजिटल मार्केटिंग में SEO कैसे काम करता है इसके बारे में जरूर जानना चाहिए। चलिए शुरू करते हैं।
आज की डिजिटल दुनिया में सभी काम डिजिटल होते जा रहे हैं और लोग अपने बिजनेस को डिजिटल रूप में ले जाना चाहते हैं जिसके कारण आज डिजिटल मार्केटिंग का नाम बहुत प्रचलित है और अगर किसी बिजनेस को लंबे समय तक सर्वाइव करना है तो हर कंपनी SEO पर जरूर ध्यान देती है क्योंकि SEO करके कोई भी कंपनी अच्छी बिक्री और अच्छी लीड प्राप्त कर सकती है।
Table of Contents
How SEO Works in Digital Marketing-चलिए अब जानते हैं कि डिजिटल मार्केटिंग में SEO कैसे काम करता हैं

How seo works in digital marketing-डिजिटल मार्केटिंग में सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन जो है वह अलग-अलग तरीके से काम करता है हर बिजनेस के लिए और हर सर्विसेज के लिए जो सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन है वह एक छोटा पाठ नहीं है यह एक बड़ा पार्ट है इसके अंदर बहुत सारी चीज आती है इसके अंदर On-Page-SEO भी आता है इसके अंदर ऑफ पेज SEO भी आता है और इसके अंदर टेक्निकल SEO आता है मैं आपको इन सभी को समझता हूं
On Page SEO
इसके अंदर हमको एक कंटेंट को कुछ इस तरीके से लिखना होता है जिससे वह सर्च इंजन में रैंक कर सके मतलब है कि एक कंटेंट को सर्च इंजन फ्रेंडली बनाना होता है ताकि वह सर्च इंजन में रैंक कर सके इसके अंदर हमें टाइटल अच्छा देना होता है डिस्क्रिप्शन अच्छा देना होता है कंटेंट के अंदर इमेज लगानी होती है Internal linking करनी होती हैऔर कंटेंट के अंदर अच्छी इमेज लगानी होती है इसी के साथ-साथ इमेज को कंप्रेस करके लगाना होता है क्योंकि साइज़ कम ही होना चाहिए ज्यादा साइज होगा तो वेबसाइट हवी हो जाती है तो यह कुछ चीज है जिनका हमको ध्यान रखना होता है इसके अंदर कीबोर्ड स्टफिंग का भी ध्यान रखना होता है
Off Page SEO
इसके अंदर हमको बाहर काम करना होता है मतलब वेबसाइट के बाहर हमको जितना भी काम करना है वह इसी के अंदर आता है जैसे वेबसाइट के लिए क्वालिटी के बैकलिंक बनाना हो गया यह इसी के अंदर आएगा वेबसाइट का प्रमोशन करना हो गया वह भी इसी के अंदर आएगा एक वेबसाइट के लिए क्वालिटी बैकलिंक्स अच्छे होते हैं और एक वेबसाइट का जितना ज्यादा प्रमोशन किया जाएगा वह भी अच्छा होता है एक वेबसाइट के लिए इसके अंदर पेड़ एडवर्टाइजमेंट का भी सहारा लिया जाता है कुछ लोग पैसे देकरअपने ब्रांड का प्रमोशन करवाते हैं
Technical SEO
इसके अंदर भी काफी सारी चीज देखी जाती है अगर एक वेबसाइट की परफॉर्मेंस अच्छी है तो उसको गूगल में अच्छी रैंकिंग मिलती है लेकिन अगर एक वेबसाइट की परफॉर्मेंस अच्छी नहीं है तो उसकी रैंकिंग डाउन हो सकती है इसके अंदर ये चीजें देखि जाती हैं वेबसाइट की स्पीड देखी जाती है वेबसाइट किस तरीके से Work कर रही है कितनी जल्दी खुल रही है लेफ्ट साइड के अंदर जो इमेज है वह कैसी दिख रही है वेबसाइट मोबाइल फैमिली है या नहीं वेबसाइट पर जितने लिंक है वह सही से work कर रहे हैं या नहीं यह सारी चीज इसके अंदर देखी जाती है टेक्निकल SEO में
मैंने आपको ये सारी बातें इसलिए बताई हैं क्योंकि ये SEO के लिए बहुत जरूरी हैं। अब मैं आपको बता रहा हूँ कि SEO डिजिटल मार्केटिंग में कैसे काम करता है। देखिए, जब भी कोई नया ब्रांड मार्केट में आता है, तो उस ब्रांड को मशहूर करने के लिए उसकी खुद की ऑनलाइन मार्केटिंग करनी पड़ती है। इसे हम डिजिटल मार्केटिंग भी कहते हैं। तो मैं आपको बता रहा हूँ कि डिजिटल मार्केटिंग किसी ब्रांड के लिए कैसे काम करती है।
How SEO Helps Your Business अपने बिज़नेस को Grow करने का तरीका जान लीजिये
Brand Awareness बढ़ाता है
जब कोई नया ब्रांड मार्केट में आता है तो शुरुआत में उस ब्रांड के बारे में कोई ज्यादा नहीं जानता लेकिन अगर आप अपनी वेबसाइट का SEO करते हैं और उसके बाद जब आपकी वेबसाइट सर्च इंजन में बार-बार दिखाई देती है तो इससे आपकी एक ब्रांड वैल्यू बनने लगती है क्योंकि जब कोई यूजर सर्च इंजन में आपकी सेवाओं से संबंधित कुछ खोजता है और आपकी वेबसाइट बार-बार रैंक करती है तो यूजर के सामने एक ऐसा समय आता है कि यूजर आपके ब्रांड को पहचानने लगता है। तो इससे ब्रांड जागरूकता बढ़ती है।
Free Organic Traffic मिलता हैं
यदि आप अपनी वेबसाइट पर अच्छा SEO करते हैं तो इसमें आपका कोई पैसा खर्च नहीं होता है और इससे आपकी वेबसाइट पर ऑर्गेनिक ट्रैफिक आता है, जो लोग आपके ब्रांड या आपकी सेवाओं में रुचि रखते हैं वे सर्च इंजन के माध्यम से आपकी वेबसाइट पर आते हैं।
Leads मिलती हैं
जब आपकी वेबसाइट SEO की मदद से रैंक करती है, तो बहुत से लोग आपकी वेबसाइट पर आते हैं, जो आसानी से आपको अच्छी लीड दे सकते हैं और आपके अच्छे ग्राहक भी बन सकते हैं। जो लोग आपके उत्पाद में रुचि रखते हैं, वे निश्चित रूप से आपके उत्पाद और सेवाओं को खरीदेंगे।
Long-Term Growth देता है
इसमें अच्छी बात यह है कि इससे आपको long term में फायदा होता है। अगर आप एक बार सही तरीके से SEO कर लेते हैं और SEO के जरिए आपकी वेबसाइट पर ट्रैफिक आने लगता है तो यह ट्रैफिक लंबे समय तक आता रहता है। ऐसा नहीं है कि आज
ट्रैफिक आया और 2 दिन या 3 दिन बाद चला गया। ऐसा नहीं होता है जब आप पैसे देकर अपने ब्रांड का प्रचार करवाते हैं तो वह प्रचार सिर्फ तब तक होता है जब तक आप पैसे दे रहे हैं। जैसे ही आप पैसे देना बंद कर देते हैं तो आपके ब्रांड का प्रचार भी बंद हो जाता है लेकिन SEO में ऐसा नहीं होता है। इसमें आपको लंबे समय तक फायदा मिलता है।
How seo works in digital marketing तो इस कंटेंट में मैंने आपको बताया है कि डिजिटल मार्केटिंग में SEO कैसे काम करता है। मुझे उम्मीद है कि आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा। अगर आप कुछ पूछना चाहते हैं तो आप मुझसे कमेंट करके पूछ सकते हैं।

मेरा नाम जानू है, मैं कई सालों से SEO कर रहा हूँ। मुझे SEO करते हुए 5 साल से ज़्यादा हो गए हैं। हमारी वेबसाइट का एक ही लक्ष्य है कि जो भी लोग SEO सीखना चाहते हैं उनका हमारी वेबसाइट पर स्वागत है। हम अपनी तरफ़ से पूरी मेहनत करते हैं ताकि लोग SEO के बारे में सही से जान सकें जिससे आप अपने डिजिटल मार्केटिंग स्किल्स को बेहतर बना सकते हैं