आज के इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा कि Google Site Kit क्या है और साथ ही मैं यह भी बताऊंगा कि आप इस प्लगइन को WordPress में कैसे Install कर सकते हैं। इसके साथ ही मैं आपको Google Site Kit के फायदे भी बताऊंगा। इसके क्या फायदे हैं? अगर आपके पास भी कोई वेबसाइट है तो आज का यह आर्टिकल आपके लिए बहुत काम आने वाला है। आपको बस आर्टिकल को पूरा और ध्यान से पढ़ना है।
अगर आप WordPress का इस्तेमाल करते हैं तो आपको WordPress में अलग-अलग कामों के लिए कई सारे अलग-अलग Plugins मिलते हैं, उनमें से एक है यह Plugin, Google Site Kit. यह एक बहुत ही अच्छा Plugin है और यह Plugin एक Google Plugin है. बहुत से लोगों ने इस Plugin को अपनी Website पर Install किया हुआ है और यह Plugin उस व्यक्ति के लिए बहुत ही उपयोगी है जिसकी Website है. चलिए इस Plugin के बारे में और जानते हैं.
Table of Contents
Google Site Kit plugin क्या हैं
Google Site Kit यह एक ऐसा प्लगइन है जो आपकी पूरी वेबसाइट में जो भी हो रहा है उसकी डिटेल्स आपको देता है उसकी इन्फॉर्मेशन आपको देता हैआपकी वेबसाइट पर कितने लोग आ रहे हैं इस प्लगइन के माध्यम से आपको पता चलता है आपकी वेबसाइट की स्पीड कितनी है गूगल सर्च में यह भी आपको इस प्लगइन से पता चल जाता हैऔर अगर आपको अपनी वेबसाइट को गूगल एडसेंस से
जोड़ना है तो वह भी आप इसी प्लगइन से कर सकते हो तो इस प्लगइन के अंदर आपको वह सारी सुविधा मिल जाती है जो आपकी वेबसाइट के लिए बहुत ज्यादा जरूरी हैऔर सबसे जरूरी बात यह भी है इस प्लगइन में आपको यह भी देखने को मिलता है आपकी वेबसाइट पर कौन से कंटेंट ज्यादा पढ़े जा रहे हैं आपको यह पता होना जरूरी है कि कौन से कंटेंट आपकी वेबसाइट सबसे ज्यादा देखे जा रहे हैं

और इसके साथ ही इस प्लगइन के अंदर आपको यह भी देखने को मिलता है कि आपकी वेबसाइट किस डिवाइस पर कैसा परफॉर्म करती है, जैसे अगर कोई व्यक्ति मोबाइल से आपकी वेबसाइट पर जाता है तो उस समय परफॉरमेंस कैसी है और अगर कोई व्यक्ति लैपटॉप से आपकी वेबसाइट पर जाता है तो उस समय आपकी वेबसाइट की परफॉरमेंस कैसी है, यह सारी जानकारी आपको इस प्लगइन में मिल जाती है।
Site Kit by google Plugin कैसे इनस्टॉल करें वर्डप्रेस में
इस प्लगइन Google Site Kit को इनस्टॉल करने के लिए सबसे पहले आपको अपने WordPress डैशबोर्ड पर आना होगा। उसके बाद आपको अपने डैशबोर्ड पर “Add Plugin” का एक ऑप्शन मिलेगा, आपको उस पर क्लिक करना है। इसके बाद आपके सामने एक “सर्च बार” आएगा। इस सर्च बार में आपको इस प्लगइन का नाम सर्च करना है। नाम है “Google Site Kit”। जैसे ही आप सर्च करेंगे, प्लगइन आपके सामने आ जाएगा। प्लगइन कैसा दिखता है, इसके लिए मैंने आपको ऊपर एक इमेज दिखाई है।
आप उस इमेज को देख सकते हैं। जैसे ही प्लगइन आपके सामने आए, आपको इसे इनस्टॉल कर लेना है। उसके बाद आपको प्लगइन को एक्टिवेट करना है और इसके बाद आप इस प्लगइन को इस्तेमाल कर सकते हो। अगर यह Plugin जानकारी मांगता है, तो मैं आपको बता दूंगा। यह आपकी वेबसाइट से जुड़ी ही जानकारी मांगेगा। जैसे ही आप सारा काम करके पूरा प्लगइन इनस्टॉल कर लेंगे, उसके बाद यह प्लगइन आपकी वेबसाइट के लिए काम करना शुरू कर देगा और आपको सारा डेटा देना शुरू कर देगा।
Google Site Kit किसके लिए है
यह प्लगइन हर उस व्यक्ति के लिए है जिसके पास वर्डप्रेस वेबसाइट है और यह प्लगइन वेबसाइट मालिकों के लिए है, यह प्लगइन डिजिटल मार्केटर्स के लिए है, यह प्लगइन फ्रीलांसरों के लिए भी है, जिन्हें अपने Clinets का डेटा देखने की जरूरत है, यह प्लगइन उन लोगों के लिए है जिनके पास वर्डप्रेस पर एक वेबसाइट है और वे अपनी वेबसाइट का प्रदर्शन देखना चाहते हैं, यह प्लगइन उन लोगों के लिए है।
Google Site Kit में क्या-क्या tools होते हैं?
Google Search Console

Google Site Kit के अंदर आपको Google Search Console का डेटा मिलता है। इसमें आपको पता चलता है कि आपकी वेबसाइट के कौन से पेज ज़्यादा रैंक कर रहे हैं, किस तरह के कीवर्ड पर ज़्यादा ट्रैफ़िक आ रहा है। आपको यह भी पता चलता है कि आपके कंटेंट पर यूज़र्स का किस तरह का एंगेजमेंट है, यानी कोई यूज़र आपकी वेबसाइट पर कितनी देर तक रुकता है। Google Search Console का डेटा किसी वेबसाइट के लिए ज़रूरी होता है।
PageSpeed Insights
Google Site Kit के अंदर आपको PageSpeed Insights टूल के बारे में भी जानकारी मिलती है। आपको बता दें कि PageSpeed Insights आपकी वेबसाइट के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण टूल है। इसमें आपको सर्च इंजन में अपनी वेबसाइट की स्पीड का पता चलता है। अगर कोई यूजर मोबाइल या लैपटॉप से आपकी वेबसाइट पर जाता है तो आपकी वेबसाइट कितने समय में खुलती है। इस टूल में आपको वह समय पता चलता है और इसके साथ ही आपको यह भी बताया जाता है कि किस कारण से आपकी वेबसाइट की स्पीड स्लो हो रही है। अगर आपकी वेबसाइट की स्पीड स्लो है तो आपको इसे ठीक करने पर काम करना चाहिए।
Google AdSense

अगर आपको Google Adsene का अप्रूवल मिल गया है और आपकी वेबसाइट पर विज्ञापन चलते हैं, तो आप Google Site Kit के अंदर देख सकते हैं कि आपकी वेबसाइट के कौन से पेज सबसे ज्यादा कमाई कर रहे हैं और आप रोजाना कितना कमा रहे हैं, यह सब भी आपको इसके जरिए पता चलता है, लेकिन इसके लिए आपको सबसे पहले Google Adsene से अप्रूवल लेना होगा और अपने Adsense अकाउंट को Google Site Kit से जोड़ना होगा, उसके बाद आपको डेटा मिलता है।
Google Site Kit के फायदे
फ्री है
वर्डप्रेस के अंदर आपको बहुत सारे ऐसे प्लगइन मिल जाते हैं जिनका इस्तेमाल करने के लिए आपको पैसे देने पड़ते हैं लेकिन अगर मैं Google Site Kit की बात करूँ तो यह प्लगइन बिल्कुल फ्री है और इसे इस्तेमाल करने के लिए आपको कोई पैसे देने की जरूरत नहीं है आपको बस इसे इनस्टॉल और एक्टिवेट करना है उसके बाद आपको कुछ बेसिक सेटिंग्स करनी है और यह प्लगइन काम करना शुरू कर देता है।
एक ही जगह से सभी डेटा
इस प्लगइन के अंदर आपको बहुत सारे टूल्स का डेटा मिलता है। आपको बार-बार अलग-अलग टूल्स में लॉगइन करने की जरूरत नहीं पड़ती। अगर आप अलग-अलग टूल्स का इस्तेमाल करते हैं तो इससे आपका समय भी बर्बाद होता है और आपको बार-बार अलग-अलग टूल्स में जाना पड़ता है। इसकी जगह आपको एक ही टूल में सही जानकारी मिल रही है। यह सबसे अच्छा है।
Traffic रिपोर्ट
अगर आप Google Site Kit प्लगइन का इस्तेमाल करते हैं तो इस प्लगइन में आपको अपनी वेबसाइट की पूरी ट्रैफिक रिपोर्ट मिल जाएगी। इसमें आपको पता चल जाएगा कि आपकी वेबसाइट पर ट्रैफिक कहां से आ रहा है, किस देश से, किस कीवर्ड पर ट्रैफिक आ रहा है, किस कंटेंट पर ट्रैफिक आ रहा है, ये सब आपको इसके जरिए पता चल जाता है। वेबसाइट की ग्रोथ के लिए ट्रैफिक रिपोर्ट का होना बहुत जरूरी है क्योंकि आपको पता होना चाहिए कि आपकी वेबसाइट पर ट्रैफिक कहां से आ रहा है और एंगेजमेंट क्या है ये जानना जरूरी है।
तो इस लेख में बस इतना ही, अगर आप कुछ पूछना चाहते हैं तो आप मुझे कमेंट करके पूछ सकते हैं, मैं जल्द से जल्द आपको जवाब दूंगा।
- SEO Plugin क्या होते हैं कैसे काम करते हैं पूरी जानकारी
- RankMath Plugin क्या हैं कैसे इस्तेमाल करे
- Google PageSpeed Insights क्या है और अपनी वेबसाइट की Speed कैसे बढ़ाएँ?

मेरा नाम जानू है, मैं कई सालों से SEO कर रहा हूँ। मुझे SEO करते हुए 5 साल से ज़्यादा हो गए हैं। हमारी वेबसाइट का एक ही लक्ष्य है कि जो भी लोग SEO सीखना चाहते हैं उनका हमारी वेबसाइट पर स्वागत है। हम अपनी तरफ़ से पूरी मेहनत करते हैं ताकि लोग SEO के बारे में सही से जान सकें जिससे आप अपने डिजिटल मार्केटिंग स्किल्स को बेहतर बना सकते हैं