Google Search Console Performance क्या है जानिए पूरी जानकारी

आज के इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा कि Google Search Console Performance क्या है और इसमें आपको क्या जानकारी मिलती है। इसके साथ ही मैं आपको यह भी बताऊंगा कि आप अपनी Google Search Console Performance रिपोर्ट कैसे देख सकते हैं और उसका विश्लेषण कैसे कर सकते हैं। आपको बस आर्टिकल को ध्यान से पढ़ना है, चलिए शुरू करते हैं।

मैं आपको एक बात बता दूं, अगर आपने अभी तक अपनी वेबसाइट को Google Search Console से कनेक्ट नहीं किया है, तो यह सही बात नहीं है। आपको अपनी वेबसाइट को Google Search Console से कनेक्ट करना ही होगा क्योंकि जब आप अपनी वेबसाइट को Google Search Console से कनेक्ट करते हैं, तो आपको Google Search Console में अपनी वेबसाइट से जुड़ी बहुत सारी जानकारी मिलती है, जिनमें से एक है Google Search Console Performance। अगर आपको इसकी रिपोर्ट चाहिए, तो सबसे पहले आपको अपनी वेबसाइट को Google Search Console से कनेक्ट करना होगा, उसके बाद ही आप इसकी जानकारी प्राप्त कर पाएंगे।

Google Search Console Performance क्या हैं

Google Search Console Performance एक ऐसा Tool है जो आपकी वेबसाइट को Track करता है और यह Tool देखता है कि आपकी वेबसाइट Google में कैसा Performance कर रही है। इसमें आपको अपनी वेबसाइट से जुड़ी बहुत सारी जानकारी मिलती है जैसे, Impressions, Click, Average Position, यह सारी जानकारी Google Search Console Performance में देखने को मिलती है क्योंकि यह सारी जानकारी आपकी वेबसाइट के लिए बहुत जरूरी है। इस जानकारी के हिसाब से आप अपनी वेबसाइट के लिए अच्छी Strategy बना सकते हैं।

Google Search Console Performance इसमें आपको क्या जानकारी मिलती है?

अब मैं आपको वो सारी जानकारी बताने जा रहा हूँ जो आपको Google search console performance में देखने को मिलती है। जो जानकारी मैं आपको बता रहा हूँ वो आपकी वेबसाइट के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है।

Impression

Google search Console Performance में आपको impression का भी एक ऑप्शन दिखाई देता है। impression का मतलब यह है कि आपकी वेबसाइट को Google में कितनी बार दिखाया गया है। आपकी वेबसाइट जितनी बार Google search में search result के अंदर दिखाई जाएगी, आपको उतना ही ज्यादा impression दिखाई देगा। इसका सीधा सा मतलब यह है कि आपकी वेबसाइट को Google search में कितनी बार दिखाया गया है।

Click

Google search console performance: इसमें आपको clicks के बारे में भी पता चलता है। Clicks का मतलब है कि कितने लोगों ने आपके content पर click किया है। इसे आप इस तरह से समझ सकते हैं, मान लीजिए आपके पास एक पेज है जो Google search result में 500 बार दिखाया गया है, जिसमें से 50 लोगों ने click किया है, तो आपके पेज पर होने वाले clicks की संख्या 50 होगी। Clicks भी बहुत महत्वपूर्ण हैं, किसी वेबसाइट के लिए clicks बढ़ाने के लिए, आपको अपनी वेबसाइट के CTR में सुधार करना होगा।

Average Position

अगर आप अपनी वेबसाइट की औसत स्थिति देखना चाहते हैं, तो आप इसे Google Search Console Performance में देख सकते हैं, आप इसे इसमें आसानी से देख पाएंगे और इस Average Position का मतलब है कि आपकी वेबसाइट Google में किस स्थान पर रैंक कर रही है जब आप Google पर कुछ खोजते हैं और जो भी वेबसाइट आपके सामने आती है, उसकी स्थिति 1 नंबर है, इसी तरह, आपकी वेबसाइट की स्थिति भी जाँची जाती है कि आपकी वेबसाइट किन Position पर रैंक कर रही है

Queries

Google search Console performance इसमें आपको Queries भी देखने को मिलती है, जिसमे आपको पता चलता है की आपकी वेबसाइट से सम्बंधित क्या content search किया जा रहा है, जब आप “Queries” में देखेंगे तो आपको आपकी वेबसाइट से सम्बंधित बहुत सारे content दिखेंगे, उन्हें देख कर आप अपने अगले content का idea बना सकते है, आप अपने आने वाले content के लिए एक अच्छी रणनीति बना सकते है

तो ये कुछ महत्वपूर्ण जानकारी है जो आपको Google Search Console Performance में देखने को मिलती है। ये Sections आपकी Website के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है।

Google search Console Performance को कैसे अच्छा करे

अगर आप Google search console performance metrics को improve करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अपनी वेबसाइट पर कुछ काम करने होंगे जैसे सबसे पहले आपको quality आर्टिकल लिखने होंगे ये बहुत जरुरी है आर्टिकल बहुत मायने रखते हैं एक वेबसाइट के लिए आपको एक अच्छा और informational आर्टिकल लिखना होगा और इसके साथ ही आपको अपने आर्टिकल के title पर भी काम करना होगा आपको title इस तरह से लिखना होगा की जब भी कोई आपके आर्टिकल का title

देखे तो उस व्यक्ति को आपके title पर क्लिक करने का मन करे इससे CTR बहुत बढ़ता है और इसमें आपको एक बात का ध्यान रखना है आपको Regular content लिखना है ऐसा मत करिए आप एक हफ्ते में सिर्फ 1 content लिख रहे हैं या फिर 10 दिन में 1 आर्टिकल लिख रहे हैं आपको ऐसा बिलकुल नहीं करना चाहिए आपको अपनी वेबसाइट पर लगातार काम करते रहना होगा इससे आपकी average position में सुधार होता है

  1. Crawled Currently Not Indexed क्या हैं कैसे कंटेंट इंडेक्स करवाए
  2. Google Search Console Removals क्या है कैसे इस्तेमाल करें
  3. [CTR]Click Through Rate क्या होता है कैसे बढ़ाएं
  4. URL Inspection Tool क्या है कैसे इस्तेमाल करें

Leave a Comment