आज के इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा कि Google Search Console Error 404 क्या है और अगर आपकी वेबसाइट के लिए भी यह Google Search Console Error 404 आ रही है तो आप इसे कैसे ठीक कर सकते हैं। यह भी मैं आपको इसी आर्टिकल में बताऊंगा क्योंकि अगर यह Error आपकी वेबसाइट पर आ रही है तो इससे आपकी वेबसाइट की रैंकिंग पर असर पड़ सकता है इसलिए आपको इसे जल्द से जल्द ठीक करने पर काम करना होगा। मैं आपको आर्टिकल में बताऊंगा। आपको बस आर्टिकल को ध्यान से पढ़ना है।
Table of Contents
Google Search Console Error 404 क्या हैं
Google Search Console Error 404 यह एरर किसी भी वेबसाइट पर तब आता है जब कोई व्यक्ति किसी पेज पर जाना चाहता है लेकिन वह पेज सर्वर पर उपलब्ध नहीं होता है। इस कंडीशन में यह 404 एरर आता है। इस कंडीशन में जब गूगल का बॉट पेज क्रॉल करने के लिए आपकी वेबसाइट पर जाता है तो उसे वह पेज नहीं मिलता है जिसकी वजह से वह आपके पेज को क्रॉल नहीं कर पाता है। अगर किसी वेबसाइट पर 404 एरर वाले बहुत सारे पेज हैं तो इसकी वजह से गूगल रैंकिंग नीचे जा सकती है।
Google Search Console Error 404 क्यों होता हैं

Delete Page
इसमें क्या होता है कि अगर आपने अपना कोई पेज डिलीट कर दिया है और वो पेज अभी भी गूगल के डेटा में है तो इस कंडीशन में ऐसे पेज पर भी 404 एरर आता है। आपको चेक करना है कि जिस पेज पर आपको 404 एरर आ रहा है उसे आपने डिलीट किया है या नहीं। इसे जरूर चेक करें।
Broken links
अगर आपने अपनी वेबसाइट पर कोई भी ब्रोकन लिंक ऐड कर रखा है, यानी आपने कोई भी ऐसा URL ऐड कर रखा है जो पूरा URL न होकर आधा URL है, तो ऐसी कंडीशन में गूगल बॉट उस URL को ठीक से समझ नहीं पाते और न ही उस URL तक पहुंच पाते हैं, तो ऐसी कंडीशन में भी 404 एरर आ सकता है
Change URLs
अगर आपने अपनी वेबसाइट के पेजों का URL बदल दिया है लेकिन आपने उन URL को रीडायरेक्ट नहीं किया है तो इस कंडीशन में भी आपकी वेबसाइट पर 404 एरर आ सकता है। आपको इसे ध्यान से चेक करना होगा। अगर आपको कोई ऐसा URL मिलता है जिसे आपने बदल दिया है लेकिन रीडायरेक्ट नहीं किया है तो आपको जल्दी से उसे रीडायरेक्ट करने पर काम करना चाहिए।
Google Search Console Error 404 कैसे ठीक करे
301 Redirects
अगर आपने अपने किसी पेज का URL बदला है तो आपको उस पेज को 301 रीडायरेक्ट करना होगा। इससे Google आपके पुराने URL को नया URL मान लेगा। इसका मतलब है कि Google आपके पेज की अथॉरिटी को कम नहीं करता। 301 रीडायरेक्ट सेट करने के लिए आपको WordPress में SEO प्लगइन इंस्टॉल करना होगा। उसके बाद आप आसानी से 301 रीडायरेक्ट सेट कर सकते हैं।
Fix broken Links
अगर आपकी वेबसाइट पर कोई ब्रोकन लिंक है तो उन सभी लिंक को ठीक करें। यह बहुत जरूरी है क्योंकि ब्रोकन लिंक भी 404 एरर देते हैं। इसलिए आपको उन सभी लिंक को देखना होगा और उन्हें ठीक करना होगा। उन सभी लिंक के लिए नए URL बनाएं और फिर उन्हें 301 रीडायरेक्ट करें। इससे आपकी वेबसाइट पर 404 एरर की समस्या ठीक हो जाएगी।
Plugin and Site Problem
404 एरर आने के पीछे ये भी कारण हो सकते हैं। आपको एक बार उस प्लगइन की सेटिंग चेक करनी होगी जिसका आप इस्तेमाल कर रहे हैं। आपको देखना होगा कि प्लगइन में ऐसी कोई सेटिंग तो नहीं है जिसकी वजह से 404 एरर आ रहा है। उसके बाद आपको उस सेटिंग को ठीक करना होगा। आपको वेबसाइट के अंदर भी इन चीजों को चेक करना होगा।
Custom 404 page
अब यह समझना ज़रूरी है कि आपको अपनी वेबसाइट पर एक ऐसा पेज बनाना है जो 404 एरर को रिप्लेस कर दे। मतलब आपको ऐसा पेज बनाना है कि जब कोई भी व्यक्ति आपकी वेबसाइट पर जाए और उसे 404 एरर दिखे तो उसे आपका पेज 404 एरर वाला न दिखे। उस व्यक्ति को आपका बनाया हुआ कस्टम पेज दिखना चाहिए। यह कस्टम पेज काफी काम का है। इससे आपकी वेबसाइट पर यूज़र्स का अनुभव खराब नहीं होगा।
- Google Search Console Removals क्या है कैसे इस्तेमाल करें
- [CTR]Click Through Rate क्या होता है कैसे बढ़ाएं
- URL Inspection Tool क्या है कैसे इस्तेमाल करें
- Google Search Console In Hindi क्या है कैसे काम करता है

मेरा नाम जानू है, मैं कई सालों से SEO कर रहा हूँ। मुझे SEO करते हुए 5 साल से ज़्यादा हो गए हैं। हमारी वेबसाइट का एक ही लक्ष्य है कि जो भी लोग SEO सीखना चाहते हैं उनका हमारी वेबसाइट पर स्वागत है। हम अपनी तरफ़ से पूरी मेहनत करते हैं ताकि लोग SEO के बारे में सही से जान सकें जिससे आप अपने डिजिटल मार्केटिंग स्किल्स को बेहतर बना सकते हैं