Google My Business In Hindi क्या होता है कैसे अपना बिजनेस लिस्ट करें

Google My Business In Hindi इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा कि Google My Business In Hindi क्या है आप इसके ऊपर कैसे अपनी एक प्रोफाइल बना सकते होऔर गूगल माय बिजनेस पर अगर आप प्रोफाइल बनाते हो तो आपको क्या-क्या फायदा होता है किस तरीके से आप Google My Business के ऊपर प्रोफाइल बना सकते हो इन सभी चीजों के बारे में आज के इस आर्टिकल में हम बात करेंगे

Google My Business In Hindi अगर आपका भी कोई एक बिजनेस है या फिर आपके पास कोई एक वेबसाइट है तो आपको अपने बिजनेस कोऔर अपनी वेबसाइट को गूगल के ऊपर लिस्ट करना अच्छा होता है क्योंकि अगर आप अपनी वेबसाइट को या फिर अपने बिजनेस को गूगल के ऊपर लिस्ट करते हो तो गूगल आपके बिजनेस को आपकी टारगेटेड ऑडियंस तक पहुंचने में आपकी मदद करता है

Google My Business In Hindi क्या है

Google My Business यह एक फ्री टूल है इस टूल का इस्तेमाल आप तब करते हो जब आपको अपने बिजनेस को गूगल के ऊपर लिस्ट करना होता है इसके अंदर आपको अपनी बिजनेस की डिटेल्स भरनी होती हैऔर यह उन लोगों के लिए ज्यादा अच्छा होता है जिनको अपने बिजनेस का लोकल सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन करना होता है इससे ये होता है कि जब आपके एरिया से कोई भी

व्यक्ति कुछ भी सर्च करता है आपके बिजनेस से रिलेटेड तो गूगल सर्च रिजल्ट में आपकी वेबसाइट को दिखाता है या फिर आपके बिजनेस को दिखाता है लेकिन यह तब दिखाए जब आप अपने बिजनेस को Google My Business के ऊपर लिस्ट कर दोगे उसके बाद

Google My Business पर अपना अकाउंट कैसे बनाएं

Google My Business In Hindi
Google My Business In Hindi
Google My Business

सबसे पहले आपको गूगल सर्च में Google My Business सर्च करना है और इसके ऊपर जाना है और उसके बाद आपकोअपनी ईमेल आईडी से sign-up करना है गूगल माय बिजनेस प्रोफाइल को

Business detail

इसके बाद आपको अपने बिजनेस की डिटेल्स भरनी है इसके अंदरआपको अपने बिजनेस का Address देना होता हैआपका बिजनेस किस कैटेगरी में आता है वह भी बताना होता हैआपको एक कांटेक्ट नंबर भी देना होता है आपको अपनी वेबसाइट का लिंक भी देना होता है

Verification code

गूगल माय बिजनेस प्रोफाइल बनाते समय जब आप वहां पर कांटेक्ट नंबर देते हो तो उस नंबर के ऊपर गूगल आपको एक कोड भेजता है उस कोड को वेरीफाई करवाना होता है गूगल सेऔर यह काम करना जरूरी होता हैअगर आपने कोड वेरीफाई नहीं किया तो आपकी इनफॉरमेशन पूरी गूगल तक नहीं पहुंच पाती

बस इसके बाद आपका अकाउंट बन जाता हैऔर जब भी कोई व्यक्ति आपके बिजनेस से जुड़ा हुआ कुछ भी सर्च करता है गूगल के ऊपर तो गूगल आपकी वेबसाइट को आपके बिजनेस को Search रिजल्ट में दिखाता हैं

Google My Business लिस्ट करते समय कुछ बातें ध्यान रखें

सही इनफॉरमेशन

जब आप अपनी गूगल माय बिजनेस प्रोफाइल बनाते हो तब आपको एक बात का ध्यान रखना है आपको सही इनफॉरमेशन भरनी है मतलब आपको अपनी सही ईमेल आईडी देनी है सही कांटेक्ट नंबर देना है सही वेबसाइट का लिंक देना है सही एड्रेस देना है सब चीज सही होनी चाहिए कोई भी इनफॉरमेशन गलत या फिर फेक नहीं होनी चाहिए

कीवर्ड का इस्तेमाल करें

गूगल माय बिजनेस प्रोफाइल बनाने से पहले आपको सबसे पहले अपने बिजनेस से रिलेटेड कीवर्ड रिसर्च करनी हैआपको यह देखना है कि आपका बिजनेस किन-किन कीवर्ड पर Rank कर सकता है फिर आपको उन्हीं कीवर्ड का इस्तेमाल करना है जब आप गूगल माय बिजनेस प्रोफाइल बनाओगे

इमेज का ध्यान रखें

जब आप गूगल माय बिजनेस प्रोफाइल बनाओगे तो आपको अपने बिजनेस की इमेज भी वहां पर ऐड करनी होती है आपको इमेज हमेशा अच्छी क्वालिटी की ही ऐड करनी है इमेज आपकी ऐसी होनी चाहिए जो एक प्रोफेशनल इमेज होती हैअगर आपने कोई सी भी इमेज डाल दी बेकार सी इमेज डाल दी तो इससे आपके कस्टमर नहीं बनते हैंआपके कस्टमर में भरोसा नहीं बन पाएगा आपके बिजनेस का तो इससे अच्छा है कि आपको अच्छी क्वालिटी की इमेज अपलोड करनी है

प्रोफाइल को पूरा बना कर रखें

एक बारी जब आपकी Google My Business In Hindi प्रोफाइल बन जाती है तो उसके बाद आपको यह चीज देखना है किआपकी प्रोफाइल में किस चीज की कमी है या कुछ चीज ऐसी है जो रह गई है अगर कोई चीज ऐसी है जो छूट गई है तो आपको वह भरनी है बतानी है मेरा मतलब है किआपको अपनी गूगल माय बिजनेस प्रोफाइल को पूरा रखना है

गूगल माय बिजनेस के फायदे क्या है

गूगल माय बिजनेस के बहुत सारे फायदे हैं सबसे बड़ा फायदा तो यह है कि यह बिल्कुल फ्री है आपको कुछ भी पैसे नहीं देने पड़ते हैंऔरअगर आप अपने बिजनेस को गूगल पर लिस्ट करते हो तो आपका बिजनेस गूगल में भी रैंक करता है जो एक बड़ी बात हैऔर अगर आपका बिजनेस गूगल पर लिस्ट है तो इससे आपके कस्टमर में भरोसा बनता है आपके बिजनेस के लिएऔर गूगल माय बिजनेस का इस्तेमाल करने से आप अपनी ऑडियंस तक पहुंच सकते हो इसमें आपको कस्टमर रिव्यू भी देते हैं इससे आपका बिजनेस को बहुत फायदा होता हैऔर आपके नए कस्टमर में भरोसा बनता है Google My Business In Hindi

Local SEO In Hindi क्या होता है कैसे करते हैं

Leave a Comment