Google AI Mode Update क्या हैं जान लो पूरी जानकारी

Google AI Mode Update आज के इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा कि Google AI Mode Update क्या है, यह अपडेट क्यों लाया गया है और इसके साथ ही हम इस अपडेट के फायदों के बारे में भी जानेंगे और हम यह भी जानेंगे कि Google AI Mode Update के आने से Google Search Result किस प्रकार बदल सकता है, चलिए इसे अच्छे से समझते हैं।

Google AI Mode Update क्या है

Google AI Mode Update: इस अपडेट में यह देखने को मिलेगा कि जब कोई यूजर गूगल पर अपनी क्वेरी सर्च करेगा तो इस AI मोड के जरिए उस व्यक्ति को उस क्वेरी का जवाब बहुत ही आसानी से मिल जाएगा, मतलब यह गूगल में जुड़ा एक नया फीचर है। अब जब आप गूगल पर कुछ सर्च करेंगे तो आपको वेबसाइट की लिस्ट भी देखने को मिलेगी और इसके साथ ही अगर आप AI से रिजल्ट चाहते हैं तो आपको गूगल पर AI मोड भी मिलेगा।

Google AI Mode Update
Image by google

गूगल के AI मोड के आने से आपको अपने सवाल का सीधा जवाब मिल जाएगा। कई बार ऐसा होता है कि आप गूगल पर कुछ सर्च करते हैं और कई वेबसाइट्स देखने के बाद भी आपको अपने सवाल का जवाब नहीं मिलता। ऐसे में आपको अलग-अलग वेबसाइट्स पर जाने की ज़रूरत नहीं है। गूगल का यह AI मोड आपको आपके सवाल के मुताबिक सीधा जवाब दिखाएगा।

यह अपडेट क्यों जरूरी है

Google AI मोड अपडेट इस अपडेट को पाने के पीछे कई कारण हैं, जब भी कोई व्यक्ति Google पर कुछ सर्च करता है और वेबसाइट्स के रिजल्ट देखता है तो कई बार ऐसा होता है कि व्यक्ति को अलग-अलग वेबसाइट पर जाना पड़ता है क्योंकि उसे मनचाहा जवाब नहीं मिल रहा होता है, लेकिन Google AI मोड अपडेट के बाद उस व्यक्ति को सीधे उसके सवाल का जवाब मिल

जाता है, चाहे उसका कोई भी सवाल हो और इसके साथ ही इस अपडेट के आने से कई लोगों का काफी समय बच जाता है क्योंकि इसमें आपको जल्दी और सही रिजल्ट दिखाया जाता है और इसमें आपको जो भी रिजल्ट मिलेगा वो सरल शब्दों में होगा, किसी भी उम्र का व्यक्ति आसानी से समझ सकता है कि Google AI मोड का रिजल्ट कैसा आएगा।

Google AI Mode कैसे काम करता है

गूगल का यह AI मोड इस तरह काम करता है कि जब आप गूगल पर कुछ सर्च करते हैं, तो यह AI मोड आपको आपकी क्वेरी के हिसाब से रिजल्ट भी दिखाता है। यह जो रिजल्ट आपको दिखाता है, वह सारी जानकारी गूगल से ही इकट्ठा करता है और फिर आपको दिखाता है, यानी लोगों द्वारा दी गई जानकारी को देखता है और उसके बाद अपने हिसाब से आपको जवाब देता है। इससे अलग-अलग वेबसाइट पर जाकर डेटा देखने की आपकी मेहनत बच जाती है और आपका समय भी बचता है।

Google AI Mode के फायदे

गूगल के इस Google AI Mode Update के बहुत सारे फायदे हैं जैसे अगर आप गूगल पर कुछ भी सर्च करते हैं तो इस AI Mode की मदद से आप रिजल्ट बहुत जल्दी देख सकते हैं और इसके साथ ही यह आपका बहुत समय भी बचाता है और इसका फायदा हर व्यक्ति के लिए है, चाहे आप कुछ भी सर्च करें, यह AI Mode दोनों डिवाइस पर काम करता है, कंप्यूटर पर भी और मोबाइल पर भी, तो जिसके पास लैपटॉप/कंप्यूटर है वह भी रिजल्ट देख सकता है और जिसके पास मोबाइल है वह भी देख सकता है

NOTE: गूगल ने अभी तक इन फीचर्स को सभी देशों में लॉन्च नहीं किया है। ये नए फीचर्स अभी आए हैं। गूगल धीरे-धीरे इन्हें दूसरे देशों में भी लाएगा। फ़िलहाल यह फीचर अमेरिका और भारत में है और देखना होगा कि लोगों को यह फीचर पसंद आता है या नहीं। उसके बाद इस अपडेट पर और काम किया जाएगा।Google AI Mode Update

Leave a Comment