Digital Marketing Interview Questions ये बहुत जरुरी Questions हैं हर बार पूछे जाते हैं.

Digital Marketing Interview Questions आज हर कोई अपने बिजनेस की डिजिटल मार्केटिंग करना चाहता है क्योंकि डिजिटल मार्केटिंग करने से बिजनेस को बहुत फायदा मिलता है और इसमें अगर आप डिजिटल मार्केटिंग सीख रहे हैं तो डिजिटल मार्केटिंग कोर्स करने के बाद आपको नौकरी के लिए इंटरव्यू देना होता है इसलिए आज के इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा कि डिजिटल मार्केटिंग इंटरव्यू प्रश्न क्या हैं जो इंटरव्यू में आपसे पूछे जाते हैं आपको इन प्रश्नों का अच्छे से अभ्यास करना होगा ताकि आपका इंटरव्यू अच्छा जाए।

Digital Marketing Interview Questions

  1. Question:1 Digital Marketing क्या हैं
  2. Question:2 Digital Marketing में SEO कैसे काम करता हैं
  3. Question:3 Google Ads क्या है और इसका उपयोग कैसे करते हैं?
  4. Question:4 Keyword Research क्या होता है और यह क्यों जरूरी है?
  5. Question:5 On-Page SEO क्या हैं
  6. Question:6 किसी ब्रांड की सोशल मीडिया मार्केटिंग करनी हैं कोनसे टूल का इस्तेमाल करते हैं
  7. Question:7 Google Search Console क्या होता है
  8. Question:8 हम किसी ब्रांड और सर्विसेज की डिजिटल मार्केटिंग क्यों करते हैं
  9. Question:9 Content Marketing क्या है?
  10. Question:10 Email Marketing क्या होता है?
  11. Question:11 Email Automation क्या होता है?
  12. Question:12 Affiliate Marketing क्या होता है?
  13. Question:13 Affiliate Marketing करने के लिए किस टूल की जरुरत होती हैं
  14. Question:14 CTR क्या होता है?
  15. Question:15 एक एड्स को पब्लिश करने से पहले किन चीजों का धियान रखना होता हैं
  16. Question:16 क्या डिजिटल मार्केटिंग में SEO जरुरी हैं या नहीं
  17. Question:17 Robots.txt क्या होता है?
  18. Question:18 Sitemap क्या होता है
  19. Question:19 Digital Marketing में गूगल के Updates से क्या क्या Changes होते हैं एक वेबसाइट में
  20. Question:20 Digital Marketing में A/B Testing क्या होती है?
Answers
Answer:1 डिजिटल मार्केटिंग का मतलब यह है कि इसमें हम अपने उत्पादों या सेवाओं का ऑनलाइन प्रचार करते हैं ताकि हमारी बिक्री ज्यादा से ज्यादा हो और ज्यादा से ज्यादा लोग हमारे उत्पादों और सेवाओं के बारे में जान सकें
Answer:2 डिजिटल मार्केटिंग में SEO की बहुत महत्वपूर्ण भूमिका होती है। किसी भी ब्रांड या सेवा के प्रचार के लिए गूगल एक बहुत ही महत्वपूर्ण स्रोत है और अगर किसी ब्रांड या सेवा को गूगल के टॉप पेज पर लाना है, तो इसके लिए उस वेबसाइट का SEO करना होगा। SEO करने से बहुत सारे लीड जनरेट किए जा सकते हैं और बिक्री में बहुत वृद्धि की जा सकती है।
Answer:3 गूगल ऐड्स, गूगल की एक सेवा है। जो भी नया ब्रांड बाज़ार में आता है, अगर उस ब्रांड को जल्दी लोकप्रिय होना है, तो उस ब्रांड को गूगल ऐड्स पर अपने विज्ञापन चलाने पड़ते हैं। अगर आप अपने ब्रांड या सेवाओं के लिए गूगल ऐड्स चलाते हैं, तो ऐसे में आपके ब्रांड का प्रचार बहुत तेज़ी से होता है क्योंकि लाखों लोग गूगल पर कुछ न कुछ खोजते हैं।
Answer:4 कीवर्ड रिसर्च का मतलब तब होता है जब आपको अपने ब्रांड, सेवाओं या कंटेंट के लिए इनमें से किसी की ज़रूरत हो। अगर आपको अपने उत्पाद को कहीं सूचीबद्ध करना है, तो आपको वहाँ कुछ कीवर्ड भी जोड़ने होंगे। आपको ऐसे कीवर्ड चुनने होंगे जो आपके ब्रांड से जुड़े सर्च किए जाते हों। अगर आप सही कीवर्ड पर काम करते हैं, तो आपका ब्रांड आपके लक्षित दर्शकों तक आसानी से पहुँच सकता है।
Answer:5 SEO में ऑन-पेज SEO बहुत महत्वपूर्ण है। ऑन-पेज SEO करने से Google आपके कंटेंट को बेहतर तरीके से समझ पाता है। ऑन-पेज SEO में आपको अच्छी Heading, Title, Description, Images, Internal Link, Keyword Limit आदि पर ध्यान देना होता है।
Answer:6 किसी भी ब्रांड की सोशल मीडिया मार्केटिंग करने के लिए हूटसूट, कैनवा और मेटा बिजनेस सूट जैसे टूल्स का इस्तेमाल किया जाता है।
Answer:7 गूगल सर्च कंसोल गूगल का ही एक प्लेटफार्म है, इसमें हमें अपनी वेबसाइट को जोड़ना होता है, फिर उसके बाद इस टूल के जरिए हम पता लगा सकते हैं कि हमारी वेबसाइट गूगल सर्च के अंदर कैसा प्रदर्शन कर रही है, जैसे कितने इंप्रेशन आ रहे हैं, कितने क्लिक आ रहे हैं, कौन से पेज रैंकिंग कर रहे हैं, सीटीआर क्या है, यह सारी जानकारी आपको इस टूल में मिल जाती है।
Answer:8 हम किसी ब्रांड या सेवा की डिजिटल मार्केटिंग इसलिए करते हैं क्योंकि जब वे ब्रांड बाज़ार में नए होते हैं, तो ज़्यादा लोग उन्हें नहीं जानते। ऐसे में अगर उनकी डिजिटल मार्केटिंग की जाए, तो वे ब्रांड और सेवाएँ बाज़ार में बहुत जल्दी अपनी पहचान बना लेते हैं।
Answer:9 कंटेंट मार्केटिंग का मतलब यह है कि इसमें हमें ऐसा कंटेंट लिखना होता है जो किसी यूजर के काम का हो, किसी को उस कंटेंट से कुछ वैल्यू मिले और इसके साथ ही कंटेंट को जारी रखना होता है, प्लेटफॉर्म कोई भी हो, अगर कंटेंट मार्केटिंग अच्छे से की जाए तो कंटेंट मार्केट से अच्छे ग्राहक भी बनते हैं।
Answer:10 Email Marketing एक डिजिटल मार्केटिंग तकनीक है जिसमें ईमेल के जरिए लोगों को products, services या offers की जानकारी भेजी जाती है ताकि उनसे जुड़ा जाए या बिक्री बढ़ाई जा सके। यह तरीका सस्ता, तेज और टार्गेटेड कस्टमर तक पहुँचने का एक असरदार माध्यम है
Answer:11 ईमेल ऑटोमेशन को ईमेल के माध्यम से ही स्थापित किया जाता है, इसमें जो ऑटोमेशन स्थापित किया जाता है वह कंपनी से आने वाले नए उत्पादों, सेवाओं और ऑफर से संबंधित होता है।
Answer:12 एफिलिएट मार्केटिंग का मतलब है किसी कंपनी के उत्पादों या सेवाओं को बेचना और उस बिक्री पर कमीशन लेना। इसे एफिलिएट मार्केटिंग कहते हैं। आप जितनी ज़्यादा बिक्री करेंगे, आपको उतना ही ज़्यादा कमीशन मिलेगा।
Answer:13 Affiliate Marketing के लिए आपको affiliate networks (जैसे ShareASale, CJ, Impact) और tracking tools (जैसे ThirstyAffiliates, Pretty Links) की जरूरत होती है।
Answer:14 CTR का मतलब है Click Through Rate, ये आपकी बिक्री और लीड बढ़ाने में बहुत ज़रूरी है, और CTR को बेहतर बनाने के कई तरीके हैं। CTR का मतलब है आपके कंटेंट का टाइटल, आपके कंटेंट के टाइटल पर कितने क्लिक हो रहे हैं, उसे CTR कहते हैं, जितने ज़्यादा क्लिक होंगे, CTR उतना ज़्यादा होगा और जितने कम क्लिक होंगे, CTR उतना कम होगा।
Answer:15 Ad publish करने से पहले target audience, ad objective और clear CTA पर ध्यान देना ज़रूरी है।
Ad copy images और landing page mobile-friendly और engaging होने चाहिए। Tracking setup (जैसे pixel) और platform rules को भी follow करना जरूरी है।
Answer:16 जी हाँ, डिजिटल मार्केटिंग में SEO बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि SEO करने से किसी ब्रांड या सर्विस को बहुत अच्छी पहचान मिल सकती है और SEO करने से अच्छी बिक्री लाई जा सकती है, अच्छी लीड्स लाई जा सकती है और इसके साथ ही वेबसाइट पर SEO करके बहुत सारा ट्रैफिक लाया जा सकता है, इसलिए डिजिटल मार्केटिंग में SEO बहुत महत्वपूर्ण है।
Answer:17 Robots.txt यह एक ऐसी फ़ाइल है जिसके ज़रिए Google Bots को पता चलता है कि आपकी वेबसाइट के किन पेजों को क्रॉल करना है और किन पेजों को नहीं। यह फ़ाइल वेबसाइट की रूट डायरेक्टरी में रखी जाती है।
Answer:18 Sitemap एक फ़ाइल होती है जिसमें आपकी वेबसाइट के सभी महत्वपूर्ण पेजों की सूची होती है। यह सर्च इंजनों को आपकी साइट की structure समझने में मदद करता है।
Answer:19 डिजिटल मार्केटिंग में गूगल अपडेट से कई मौके मिलते हैं। उदाहरण के लिए, अगर कोई गूगल अपडेट आता है और किसी वेबसाइट पर कोई गलत गतिविधि होती है, तो उस अपडेट की वजह से उस वेबसाइट की रैंकिंग पूरी तरह से गिर जाती है। और अगर वेबसाइट अच्छी तरह से काम करती है, ओरिजिनल कंटेंट है, कोई स्पैमी तरीका नहीं है और कोई स्पैमी बैकलिंक्स नहीं हैं, तो ऐसे में उस वेबसाइट की रैंकिंग भी अच्छी होती है।
Answer:20 A/B टेस्टिंग में एक यूजर के सामने दो तरह के वर्जन पेश किये जाते हैं, जिसके बाद यह देखा जाता है कि कौन सा वर्जन अच्छे से काम कर रहा है, उसके बाद जो वर्जन सबसे अच्छा काम कर रहा होता है उसे फिर आगे जारी रखा जाता है, उदाहरण के लिए मान लीजिये किसी वेबसाइट पर 2 बटन हैं, एक “buy now” लाल रंग का बटन है, दूसरा बटन “buy now” हरे रंग का बटन है, अब यह देखा जाता है कि यूजर किस बटन पर ज्यादा क्लिक कर रहे हैं, फिर उसे आगे जारी रखा जाता है।
  1. SEO Interview Questions In Hindi जानिए कुछ जरूरी क्वेश्चन जो SEO इंटरव्यू में पूछे जाते हैं
  2. Schema In Hindi क्या होता है कैसे बनाएं
  3. Google Search Console Removals क्या है कैसे इस्तेमाल करें
  4. Sitemap In Hindi क्या होता है कैसे बनाते हैं
  5. URL Inspection Tool क्या है कैसे इस्तेमाल करें

Leave a Comment