Detailed SEO Extension क्या हैं कैसे इसका इस्तेमाल करे

आज के इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा कि Details SEO Extension क्या है और आप इसका इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं। मैं आपको यह भी बताऊंगा कि Details SEO Extension के क्या फायदे हैं और हम इस Extension के बारे में विस्तार से बात करेंगे। मैं आपको आज के इस आर्टिकल में सारी जानकारी दूंगा। आपको बस आर्टिकल को सही से पढ़ना है।

Detailed SEO Extension क्या है

Detailed SEO Extension

Detailed SEO Extension – यह एक SEO एक्सटेंशन है जिसे आप क्रोम ब्राउज़र से आसानी से इंस्टॉल कर सकते हैं। यह एक बहुत ही उपयोगी एक्सटेंशन है और इस एक्सटेंशन से आप किसी भी वेबसाइट पेज के On-page-SEO को ठीक से देख सकते हैं। इसमें आपको Page Title, Description, Internal linking, Image final, Schema markup जैसी सभी चीजें देखने को मिलती हैं। यह सारी जानकारी आपको इस एक्सटेंशन में देखने को मिलती है।

Detailed SEO Extension को कैसे इंस्टॉल करें

विस्तृत एसईओ एक्सटेंशन इस एक्सटेंशन को जोड़ना बहुत आसान है। आपको बस Google Chrome पर जाना है और ‘विस्तृत एसईओ एक्सटेंशन’ खोजना है। जैसे ही आप खोजेंगे, यह एक्सटेंशन आपके सामने दिखाई देगा। आपको वहां एक बटन दिखाई देगा ‘Add to Chrome‘। आपको उस पर क्लिक करना है। जैसे ही आप इस बटन पर क्लिक करेंगे, यह Detailed SEO Extension आपके ब्राउज़र में जुड़ जाएगा और अपना काम करना शुरू कर देगा।

यह एक्सटेंशन कैसे काम करता है

अगर आप किसी भी वेबसाइट के पेज का SEO स्कोर देखना चाहते हैं कि उस पेज का ऑन पेज SEO कैसे किया गया है तो इसके लिए आपको उस पेज पर जाना होगा, उसके बाद आपको Expanded SEO Extension के आइकॉन पर क्लिक करना होगा। जैसे ही आप इस एक्सटेंशन के आइकॉन पर क्लिक करेंगे उसके बाद यह एक्सटेंशन आपको उस पेज की कई डिटेल्स बताएगा जैसे कि

उस पेज का टाइटल SEO फ्रेंडली है या नहीं, उस पेज पर मौजूद इमेज का SEO किया गया है या नहीं, उस पेज पर इंटरनल लिंकिंग की गई है या नहीं और इसके साथ ही आपको अन्य जानकारी भी मिलती है, इस एक्सटेंशन से आपको स्कीमा के बारे में भी पता चलता है कि उस पेज का स्कीमा बनाया गया है या नहीं तो यह बहुत ही उपयोगी एक्सटेंशन है।

Detailed SEO Extension के फायदे

100% फ्री और कोई Sign-up नहीं चाहिए

अगर आप इस एक्सटेंशन का इस्तेमाल करते हैं तो आपको किसी भी तरह से साइन अप करने की जरूरत नहीं है आपको सिर्फ इस एक्सटेंशन को ऐड करना है और उसके बाद आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं और इसके साथ ही यह एक्सटेंशन बिल्कुल फ्री है इसका इस्तेमाल करने के लिए आपको कोई भी पैसा नहीं देना है कोई भी इस एक्सटेंशन का इस्तेमाल बिल्कुल फ्री में कर सकता है।

सुरुवाती लोगो के लिए अच्छा हैं

जिन लोगों ने अभी SEO सीखना शुरू किया है या अभी भी SEO सीख रहे हैं ऐसे लोगों के लिए यह एक्सटेंशन बहुत उपयोगी है क्योंकि इस एक्सटेंशन में अगर कोई तकनीकी जानकारी है तो उसे भी सरल शब्दों में समझाया गया है ताकि कोई भी व्यक्ति आसानी से जानकारी को समझ सके, अगर आपने SEO सीखा है तो यह अच्छी बात है और अगर आप SEO सीख रहे हैं तो उसके लिए भी यह एक्सटेंशन बहुत अच्छा है।

Time Saving

जब आपको किसी वेबसाइट को चेक करके उसका SEO स्कोर देखना होता है तो इसके लिए आपको किसी वेबसाइट पर जाना होता है उसके बाद आपको उस वेबसाइट का URL ऐड करना होता है जिसकी वेबसाइट का आप ऑडिट करना चाहते हैं लेकिन ऐसे में अगर आप Detailed SEO Extension का इस्तेमाल करते हैं तो आपको एक ही क्लिक में सारी डिटेल्स मिल जाती हैं इसलिए यह बहुत ही समय बचाने वाला एक्सटेंशन है

किन लोगों के लिए है यह टूल

यह एक्सटेंशन हर उस व्यक्ति के लिए है जिसके पास वेबसाइट है और वह अपनी वेबसाइट की रैंकिंग सुधारना चाहता है और यह टूल उस व्यक्ति के लिए भी है जो डिजिटल मार्केटर या फ्रीलांसर है और इसके साथ ही अगर कोई ब्लॉगर है तो उसके लिए भी यह बहुत अच्छा एक्सटेंशन है तो आप इसे आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं

तो इस लेख में बस इतना ही, अगर आपका कोई सवाल है तो आप मुझे कमेंट करके पूछ सकते हैं और मैं जल्द से जल्द आपको जवाब दूंगा।

  1. Ubersuggest Extension क्या हैं कैसे इसका इस्तेमाल करे
  2. Similarweb Extension क्या हैं कैसे इस्तेमाल करे
  3. SEOquake Extension क्या है और इसका SEO के लिए इस्तेमाल कैसे करें
  4. SEO Tools Centre क्या है कैसे वेबसाइट को Rank करें
  5. GTmetrix क्या हैं कैसे इस्तेमाल करे [2025-26]
  6. SEO Khazana क्या है कैसे अपनी वेबसाइट के लिए हाई क्वालिटी बैकलिंक बनाएं
  7. Screaming Frog SEO Spider क्या हैं कैसे इस्तेमाल करे

Leave a Comment