DA PA In SEO क्या होता है कैसे अपनी वेबसाइट का DA और PA बढ़ाएं

DA PA In SEO आज के इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा कि DA PA क्या होता है और SEO में DA PA क्या होता है और मैं आपको यह भी बताऊंगा कि आप अपनी वेबसाइट का DA और PA कैसे बढ़ा सकते हैं, ऐसे कौन से तरीके हैं जिनसे DA और PA बढ़ाया जा सकता है और मैं आपको यह भी बताऊंगा कि DA और PA से हमारी वेबसाइट पर क्या फर्क पड़ता है

अगर आपके पास भी एक वेबसाइट है और आप अपनी वेबसाइट को Google में उच्च स्थान पर रैंक करना चाहते हैं तो आपकी वेबसाइट का DA PA Score अच्छा होना बहुत जरूरी है क्योंकि जिन वेबसाइटों का DA PA Score अच्छा होता है उन्हें Google में

हमेशा उच्च रैंकिंग मिलती है। Google के Top पर रैंकिंग में केवल DA PA ही मायने नहीं रखता है, इसके अलावा और भी चीजें हैं जो Google में Ranking Factor हैं लेकिन अगर आपकी वेबसाइट का DA PA अधिक है तो आपकी वेबसाइट की Google में Top पर रैंक करने की संभावना बहुत बढ़ जाती है। इसके बारे में मैं आपको और अच्छे से बताता हूं आप पूरा आर्टिकल पढ़िए

DA PA In SEO क्या है

DA PA In SEO का मतलब DA (Domain Authority) PA (Page Authority) होता है जो DA PA होता है इसे Moz टूल के द्वारा डेवलप किया गया है। DA और PA एक स्कोर होता है जो हर वेबसाइट को दिया जाता है। यह स्कोर हर वेबसाइट को 01 से लेकर 100

तक दिया जाता है। यह स्कोर जितना ज्यादा होता है इसका मतलब है कि उस वेबसाइट का DA PA अच्छा है और अगर यह स्कोर कम है तो इसका मतलब है कि उस वेबसाइट की डोमेन अथॉरिटी अभी तक नहीं बनी है। DA और PA बनाने में समय लगता है लेकिन अगर आपकी वेबसाइट का DA PA एक बार बढ़ जाता है तो आपकी वेबसाइट की वैल्यू गूगल के अंदर बढ़ने लगती है।

DA और PA Checker Tools

DA PA In SEO अगर आप अपनी वेबसाइट का DA और PA देखना चाहते हैं या फिर किसी और वेबसाइट का DA और PA देखना चाहते हैं तो आपको एक टूल की जरूरत होती है। मैं आपको कुछ ऐसे टूल बता रहा हूं जिनकी मदद से आप किसी भी वेबसाइट का DA और PA देख सकते हैं।

websiteseochecker.com

यह एक बहुत ही अच्छी वेबसाइट है अगर आपको किसी भी वेबसाइट का DA और PA देखना है तो आप इस वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं इस वेबसाइट पर जाने के बाद आपको बस उस वेबसाइट का URL पेस्ट करना है जिसका DA और PA आप देखना चाहते हैं URL पेस्ट करने के बाद आपके सामने उस वेबसाइट का DA और PA आ जाएगा इसके साथ ही अगर आपको किसी वेबसाइट का स्पैम स्कोर देखना है तो वह भी आप इस वेबसाइट पर देख सकते हैं।और भी अन्य जानकारी आपको इसमें मिलती है

Moz.com
moz
DA PA In SEO

यह भी एक बहुत अच्छी और विश्वसनीय वेबसाइट है। आप इस वेबसाइट पर जाकर किसी भी वेबसाइट का DA और PA चेक कर सकते हैं। आपको बस इस वेबसाइट पर जाना है और उस वेबसाइट का URL पेस्ट करना है जिसका DA और PA आप चेक करना चाहते हैं। रिपोर्ट आपके सामने आ जाएगी। मैं आपको एक बात बता दूं, अगर आप इसका फ्री अकाउंट इस्तेमाल करते हैं, तो फ्री अकाउंट में आपको सिर्फ 2 से 3 मौके ही मिलते हैं। अगर आपको और वेबसाइट देखनी हैं या और रिपोर्ट चाहिए, तो उसके लिए आपको इसका प्रीमियम वर्जन खरीदना होगा। उसके बाद ही आपको इस टूल के एडवांस फीचर्स इस्तेमाल करने को मिलेंगे।

DA और PA कैसे बढ़ाएं

DA PA In SEO अब मैं आपको बताता हूं कि अगर आप अपनी वेबसाइट का DA और PA बढ़ाना चाहते हैं, तो आप इसे कैसे बढ़ा सकते हैं, DA और PA बढ़ाने के लिए आपको क्या करना होगा, आपको उन सभी तरीकों को ध्यान में रखना होगा जो मैं आपको बता रहा हूं।

अगर आप अपनी वेबसाइट का DA और PA बढ़ाना चाहते हैं तो आपको हाई क्वालिटी बैकलिंक्स बनाना बहुत जरूरी है क्योंकि आपकी वेबसाइट पर जितने ज्यादा हाई क्वालिटी बैकलिंक्स होंगे आपकी वेबसाइट का DA और PA पढ़ने के उतने ही ज्यादा चांस होते हैं जब आप अपनी वेबसाइट के लिए बैकलिंक्स बनाते हैं तो आपकी वेबसाइट का DA (Domain authority) बढ़ता है लेकिन जब आप अपनी वेबसाइट के कंटेंट के लिए बैकलिंक्स बनाते हैं तो आपकी PA (Page authority) बढ़ती है इसलिए बैकलिंक्स बनाना जरूरी है।

High Quality Content

आपको अपनी वेबसाइट पर हमेशा हाई क्वालिटी का कंटेंट डालना होगा। आपको ऐसा कोई भी कंटेंट नहीं डालना चाहिए जो बेकार हो। आपको हमेशा ऐसा कंटेंट बनाना चाहिए जो किसी के काम आ सके, ऐसा कंटेंट जिसे पढ़कर किसी व्यक्ति को कुछ वैल्यू मिल सके क्योंकि अगर आपकी वेबसाइट पर अच्छा कंटेंट होगा तो इससे आपकी वेबसाइट का PA बढ़ता है। एक बात याद

रखें आपको कहीं से भी कंटेंट कॉपी करके अपनी वेबसाइट पर पेस्ट नहीं करना चाहिए क्योंकि अगर आप ऐसा करते हैं तो आपकी वेबसाइट कभी भी रैंक नहीं करेगी और इसके साथ ही आपकी वेबसाइट का DA कभी नहीं बढ़ेगा और ना ही PA बढ़ेगा। आपको हमेशा कंटेंट खुद ही बनाना होगा।एक यूनीक कंटेंट लिखना होगा अपने पास से

On-Page SEO

जब आप अपना कंटेंट लिखते हैं तो आपको अपने कंटेंट का On Page SEO अच्छे से करना होता है ताकि Google समझ सके कि आपका कंटेंट किस बारे में है। आपको अपने कंटेंट का URL SEO फ्रेंडली रखना होता है, अच्छा डिस्क्रिप्शन लिखना होता है, कंटेंट में अच्छी इमेज का इस्तेमाल करना होता है और आपको इंटरनल लिंकिंग भी करनी होती है। यह भी बहुत जरूरी है। आपने जिस भी टॉपिक पर अपना कंटेंट लिखा है, आपको उसी कंटेंट में रिलेवेंट आर्टिकल्स के लिंक देने होते हैं और इसके साथ ही आपको जब भी कंटेंट लिखें तो On Page SEO में मौजूद सभी चीजों को फॉलो करना होता है।

Website Age

अगर आपने कोई नई वेबसाइट बनाई है तो आपकी वेबसाइट का DA और PA बढ़ने में समय लगेगा क्योंकि किसी भी वेबसाइट का DA और PA समय के साथ बढ़ता है। जैसे-जैसे आपकी वेबसाइट को ज्यादा समय होता जाएगा आपकी वेबसाइट का DA और PA बढ़ने लगेगा लेकिन यह तभी संभव होगा जब आप प्रयास करेंगे। अगर आप सोच रहे हैं कि आप कुछ नहीं करेंगे, बैकलिंक्स नहीं बनाएंगे, अच्छा कंटेंट नहीं लिखेंगे तो आपकी वेबसाइट का DA और PA बढ़ जाएगा तो ऐसा बिल्कुल नहीं होता है। आपको मेहनत करनी पड़ेगी और जैसे-जैसे आपकी वेबसाइट पुरानी होती जाएगी गूगल आपकी वेबसाइट पर भरोसा करेगा और आपकी वेबसाइट का DA और PA बढ़ाएगा DA PA In SEO

DA PA In SEO मैंने आपको इस आर्टिकल में सब कुछ बताया है, DA और PA क्या है, आप अपनी वेबसाइट का DA और PA कैसे बढ़ा सकते हैं, अगर आपका कोई सवाल है तो आप मुझे कमेंट करके पूछ सकते हैं, आपका जो भी सवाल है मैं जल्द ही आपको जवाब दूंगा। DA PA In SEO

  1. SEO Tool Adda: यह क्या है और इसे कैसे इस्तेमाल करें
  2. keyword Research Tool क्या होते हैं कैसे काम करते हैं और SEO में इनका महत्व

Leave a Comment