आज के इस आर्टिकल में मैं आपको Core Web Vitals Interview Questions के बारे में बताऊंगा। इस आर्टिकल में मैं आपको बहुत ही महत्वपूर्ण प्रश्न बताऊंगा जो हर बार इंटरव्यू में पूछे जाते हैं और मैं आपको उनके उत्तर भी बताऊंगा। अगर आप भी SEO इंटरव्यू की तैयारी कर रहे हैं तो आपको Core Web Vitals Interview Questions के बारे में भी अच्छे से पता होना चाहिए तो चलिए शुरू करते हैं
Core Web Vitals Interview Questions

- Question:1 Core Web Vitals क्या होते हैं?
- Question:2 Core Web Vitals का SEO पर क्या असर पड़ता है?
- Question:3 क्या यह सच है कि कोर वेब वाइटल की जांच मोबाइल और कंप्यूटर दोनों के लिए की जानी चाहिए या यह केवल एक डिवाइस तक ही सीमित है?
- Question:4 CLS हाई होने से यूजर एक्सपीरियंस पर क्या इम्पैक्ट पड़ता है?
- Question:5 Lazy loading Images कोर वेब विटल्स को कैसे प्रभावित करती हैं?
- Question:6 क्या अपने कभी किसी वेबसाइट के कोर वेब विटाल्स को ऑप्टिमाइज़ किया हैं अगर हा तो कैसे
- Question:7 कोर वेब विटाल्स टेस्ट करने के लिए कौनसे टूल्स बेस्ट हैं?
- Question:8 LCP कैसे अच्छा करे?
- Question:9 अगर कही से कोड कॉपी करके अपनी वेबसाइट पर ऐड करते हो तो इससे कोर वेब विटाल्स पर क्या असर पड़ता हैं?
- Question:10 Responsive Images का कोर वेब विटाल्स में क्या रोल होता हैं?
- Question:11 एक वेबसाइट का गूगल सर्च में ओपन होने का टाइम कितना होता हैं?
- Question:12 यदि कोई व्यक्ति आपकी वेबसाइट पर जाता है और आपकी छवियाँ जल्दी लोड नहीं हो रही हैं, तो यह किस मीट्रिक में आएगा?
- Question:13 lazy loading सिर्फ इमेजेज के लिए देखा जाता हैं या फिर वीडियो के लिए भी ?
- Question:14 LCP ka Score कितना होता हैं?
- Question:15 CLS ka Score कितना होता हैं?
- Question:16 Google search console में कोर वेब विटाल्स कैसे देखते हैं?
- Question:17 क्या कोर वेब वाइटल हर पेज के लिए अलग-अलग होते हैं?
- Question:18 आप किसी वेबसाइट के कोर वेब वाइटल को कैसे अनुकूलित करते हैं?
- Question:19 क्या डार्क मोड या लाइट मोड का कोर वेब वाइटल पर कोई प्रभाव पड़ता है?
- Question:20 यदि किसी व्यक्ति का इंटरनेट ठीक से काम नहीं कर रहा है, तो क्या यह कोर वेब वाइटल की गलती है?
Answers |
Answer:1 Core Web Vitals इसमें 3 मेट्रिक्स हैं: 1.LCP: Largest Contentful Paint 2.FID: First Input Delay 3.CLS: Cumulative Layout Shift ये सभी मेट्रिक्स आपकी वेबसाइट को चेक करते हैं कि आपकी वेबसाइट ठीक से काम कर रही है या नहीं। इसमें आपकी वेबसाइट की स्पीड देखी जाती है और यूजर इंटरेक्शन, ये सब इसमें शामिल होता है। |
Answer:2 कोर वेब वाइटल का सीधा असर SEO पर पड़ता है, इसमें अगर किसी वेबसाइट की स्पीड अच्छी है, यूजर एक्सपीरियंस अच्छा है, सभी एलिमेंट अच्छे से काम कर रहे हैं तो ऐसी वेबसाइट की गूगल पर रैंकिंग अच्छी होती है। |
Answer:3 मैं यह कह रहा हूं कि हमें वेबसाइट को दोनों डिवाइस के लिए ऑप्टिमाइज़ करना चाहिए क्योंकि गूगल से जो ट्रैफिक आता है वह दोनों डिवाइस से आता है, इसलिए दोनों डिवाइस को ऑप्टिमाइज़ करना अच्छा होगा। |
Answer:4 यदि CLS (Cumulative Layout Shift) अधिक है, तो इसका मतलब है कि वेबसाइट पर सामग्री, चित्र और लिंक ठीक से काम नहीं कर रहे हैं, इससे उपयोगकर्ता का अनुभव खराब होता है, और Google यह अच्छी तरह से समझता है कि किसी व्यक्ति को किस वेबसाइट पर कैसा अनुभव है, और यदि CLS अधिक है, तो यह Google रैंकिंग में गिरावट का कारण बन सकता है। |
Answer:5 देखिये ये एक साधारण सी बात है, अगर आप किसी वेबसाइट पर जाते हैं और उस वेबसाइट की इमेज जल्दी लोड नहीं होती तो आप बहुत निराश हो जायेंगे और अगर आप उस वेबसाइट को छोड़ देते हैं तो ये बात गूगल भी समझ जाता है और इस वजह से भी रैंकिंग डाउन हो सकती है।. |
Answer:6 हाँ, मैंने एक वेबसाइट के Core Web Vitals को चेक किया और मुझे उसमें कुछ समस्याएँ मिलीं। मैंने उन समस्याओं को ठीक कर दिया। वेबसाइट की स्पीड धीमी थी और यह अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रही थी। सबसे पहले, मैंने सभी इमेज को कंप्रेस किया और उसके बाद, मैंने उस वेबसाइट से बेकार के कोड हटा दिए जो वेबसाइट की स्पीड को धीमा कर रहे थे। मैंने होस्टिंग को भी अपग्रेड किया और मैंने उस वेबसाइट से उन प्लगइन्स को हटा दिया जिनका मैं इस्तेमाल नहीं कर रहा था। यह सब करने के बाद, वेबसाइट का प्रदर्शन काफी बेहतर हो गया। |
Answer:7 1.Google PageSpeed Insights 2. Google Search Console ये दोनों उपकरण कोर वेब वाइटल की जाँच करने के लिए बहुत अच्छे हैं |
Answer:8 LCP को ठीक करने के लिए आपको Light Images का उपयोग करना होगा और अपनी वेबसाइट से बेकार के कोड्स को हटाना होगा और अगर होस्टिंग प्लान बेसिक है तो आपको उसे अपग्रेड करना होगा तभी यह समस्या हल हो पाएगी। |
Answer:9 अगर आप कहीं से कोड कॉपी करके अपनी वेबसाइट में ऐड करते हैं तो इससे आपकी वेबसाइट की परफॉरमेंस धीमी हो सकती है और यूजर एक्सपीरियंस भी खराब हो सकता है। वेबसाइट में बहुत सारे कोड ऐड करना सही नहीं है। कोशिश करें कि जितना हो सके उतने कम कोड ऐड करें। |
Answer:10 यदि आप उत्तरदायी छवियों का उपयोग करते हैं, तो इससे आपकी वेबसाइट की जुड़ाव दर बढ़ जाती है और उपयोगकर्ता को अच्छा अनुभव होता है और यदि सामग्री अच्छी तरह से लिखी गई है, तो यह रैंकिंग में ऊपर बढ़ने लगती है। |
Answer:11 Good: 2.5 seconds या उससे कम , Needs Improvement: 2.5 – 4.0 seconds के बीच, Poor: 4.0 seconds या उससे ज्यादा |
Answer: 12 LCP (Largest Contentful Paint) |
Answer:13 Lazy Loading सिर्फ Images के लिए ही नहीं देखा जाता है, यह Videos के लिए भी देखा जाता है क्योंकि कई Videos ऐसे होते हैं जिनका Size बहुत बड़ा होता है और ऐसे में वो Videos जल्दी Load नहीं हो पाते हैं। |
Answer:14 LCP 1.Good: 2.5 seconds या उससे कम 2. Needs Improvement: 2.5 – 4.0 seconds के बीच 3.Poor: 4.0 seconds या उससे ज्यादा |
Answer:15 CLS 1.Good: .1.5 या उससे कम 2.Needs Improvement: 1.5 – 2.5 3.Poor: 2.5 या उससे ज्यादा |
Answer:16 गूगल सर्च कंसोल में एक्सपीरियंस ऑप्शन पर क्लिक करें, इसमें आपको कोर वेब वाइटल का एक और ऑप्शन मिलेगा, आपको उस पर जाना है और आपको रिपोर्ट मिल जाएगी |
Answer:17 हां, कोर वेब विटल्स हर पेज के लिए अलग-अलग होते हैं। हर पेज का डिज़ाइन, इमेज, स्पीड, कंटेंट और कोड स्ट्रक्चर अलग-अलग होता है। इस वजह से |
Answer:18 इसके लिए हमें सबसे पहले Google Search Console, GTmetrix इत्यादि जैसे टूल्स की मदद लेनी होगी। सबसे पहले हम पता लगाएंगे कि समस्या क्या है और उसके बाद हमें समस्या को ठीक करने पर काम करना होगा। अगर वेबसाइट की स्पीड धीमी है तो इसके लिए हमें इमेज का साइज कम करना होगा और अगर होस्टिंग बेसिक प्लान की है तो होस्टिंग को अपग्रेड करना होगा और वेबसाइट से बेकार के कोड्स को हटाना होगा और जितना हो सके कम प्लगइन्स का इस्तेमाल करना होगा। ये सब करके हम किसी वेबसाइट की परफॉरमेंस को बेहतर बना सकते हैं। |
Answer:19 नहीं, डार्क मोड या लाइट मोड का कोर वेब विटल्स पर सीधा प्रभाव नहीं पड़ता है |
Answewr:20 नहीं, यदि किसी उपयोगकर्ता को धीमा इंटरनेट मिल रहा है, तो यह कोर वेब विटल्स की गलती नहीं है |
- Off Page SEO Interview Questions जानिए कुछ बहुत ही जरुरी Questions and Answers
- On Page SEO Interview Questions जानिए कुछ बहुत ही जरुरी Questions जो हर SEO इंटरव्यू में पूछे जाते हैं
- Technical SEO Interview Questions इंटरव्यू में पूछे जाने वाले ज़रूरी सवाल और जवाब
- Local SEO Interview Questions जानिए कुछ जरूरी Questins and Answers

मेरा नाम जानू है, मैं कई सालों से SEO कर रहा हूँ। मुझे SEO करते हुए 5 साल से ज़्यादा हो गए हैं। हमारी वेबसाइट का एक ही लक्ष्य है कि जो भी लोग SEO सीखना चाहते हैं उनका हमारी वेबसाइट पर स्वागत है। हम अपनी तरफ़ से पूरी मेहनत करते हैं ताकि लोग SEO के बारे में सही से जान सकें जिससे आप अपने डिजिटल मार्केटिंग स्किल्स को बेहतर बना सकते हैं