Answer Engine Optimization यह क्या है यह कैसे काम करता है

आज का हमारा विषय है Answer Engine Optimization। हम जानेंगे कि Answer Engine Optimization क्या है, यह कैसे काम करता है और इससे आपकी वेबसाइट को क्या फ़ायदा होगा। SEO के बारे में तो बहुत से लोग जानते हैं, लेकिन मैं आपको बता दूँ कि Answer Engine Optimization भी SEO का ही एक हिस्सा है और आज के इस लेख में हम इसी के बारे में बात करेंगे।

Answer Engine Optimization (AEO) क्या है

Answer Engine Optimization

Answer Engine Optimization अगर मैं इसे सरल शब्दों में समझाऊं, तो यह एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमें किसी सामग्री या वेबसाइट को इस तरह से अनुकूलित किया जाता है कि वह Google या किसी अन्य खोज इंजन के उत्तर स्निपेट में दिखाई दे सके, जिसका अर्थ है कि यदि कोई उपयोगकर्ता कोई प्रश्न पूछता है, तो Google या खोज इंजन उपयोगकर्ता को संक्षेप में उत्तर बता सकता है, इसे AEO कहा जाता है।

AEO क्यों जरूरी है

आज के समय में Answer Engine Optimization बहुत ज़रूरी हो गया है क्योंकि जब भी कोई यूजर सर्च इंजन पर कुछ भी सर्च करता है, तो वह चाहता है कि उसे अपने सवाल का जवाब जल्दी मिल जाए और उसे ज़्यादा सर्च न करना पड़े। ऐसे में Answer Engine Optimization यूजर के लिए बहुत उपयोगी है क्योंकि यह यूजर को सही जानकारी देता है और संक्षेप में वही जानकारी बता देता है जो यूजर चाहता है। इससे यूजर का काफी समय बचता है और यूजर जवाब से संतुष्ट भी हो जाता है।

यूज़र अब सवाल पूछकर सर्च करते हैं – जैसे:

  • “भारत का प्रधानमंत्री कौन है?”
  • “SEO क्या है?”
  • “ब्लॉग कैसे शुरू करें?”

AEO कैसे काम करता है

यह इस तरह से काम करता है, सर्च इंजन सबसे पहले यह देखता है कि यूजर ने क्या सर्च किया है, उसकी क्वेरी क्या है, उसके बाद वह रिजल्ट देखता है कि यूजर के सामने कौन सा बेस्ट रिजल्ट आना चाहिए, अगर आपके कंटेंट में यूजर के सवाल का जवाब है और आपका कंटेंट छोटा है और ज्यादा लंबा नहीं है, तो ऐसी स्थिति में गूगल आपके कंटेंट को उस यूजर को दिखा सकता है और

इसके साथ ही अगर आप अपने कंटेंट के लिए “स्ट्रक्चर्ड डेटा (स्कीमा मार्कअप)” बनाते हैं, तो ऐसे कंटेंट को रैंक भी किया जा सकता है और अगर आप अपने कंटेंट में FAQ जोड़ते हैं, तो गूगल इन सभी चीजों को नोटिस करता है और उसके बाद वह कंटेंट को रैंक करता है।

Answer Engine Optimization (AEO) करने के तरीके

इसके लिए आपको एक बात याद रखनी होगी कि जब भी आप कंटेंट लिखें तो आपको अपने कंटेंट में कुछ ऐसे कीवर्ड का इस्तेमाल करना होगा जैसे कोई व्यक्ति कुछ सवाल पूछता है, कुछ इस तरह का, डिजिटल मार्केटिंग क्या है?, एसईओ क्यों जरूरी है?, कंटेंट में कुछ ऐसे कीवर्ड का इस्तेमाल करना होगा और इसके साथ ही आपको फीचर्ड स्निपेट का ध्यान रखना होगा, इसके

तहत आपको यह देखना होगा कि आपका कंटेंट सर्च इंजन में कैसा दिख रहा है, टाइटल कैसा है, डिस्क्रिप्शन कैसा है, इमेज कैसे दिख रहे हैं, आपको इन सब पर ध्यान देना होगा, इसके बाद आप अपने कंटेंट के लिए स्कीमा भी बना सकते हैं, अगर आप स्कीमा बनाते हैं तो इससे भी आपको सर्च इंजन में काफी फायदा मिलता है, स्कीमा बनाने के लिए आप ऑनलाइन टूल का इस्तेमाल कर सकते हैं या फिर आपको वर्डप्रेस टूल के भी कई प्लगइन मिल जाएंगे

AEO के फायदे

इसके कई फायदे हैं जो आपको मिलते हैं जैसे अगर कोई यूजर कोई सवाल पूछता है और उसके सवाल का जवाब आपके कंटेंट में है तो ऐसी स्थिति में आपका कंटेंट यूजर को दिखाया जाएगा और इससे आपकी वेबसाइट का ट्रैफिक बढ़ेगा और आपके ब्रांड को भी वैल्यू मिलेगी और अगर आपकी वेबसाइट सर्च इंजन में बार-बार दिखाई जाती है तो यूजर्स आपकी वेबसाइट पर भरोसा करने लगेंगे तो ये इसके कुछ फायदे हैं जो आपको उत्तर इंजन ऑप्टिमाइजेशन करने पर मिलते हैं।

Leave a Comment