आज के इस लेख में, मैं आपको बताऊँगा कि Technical SEO Audit Tools क्या हैं और आप इन Tools की मदद से अपनी वेबसाइट का Technical SEO कैसे चेक कर सकते हैं। ये Tools आपकी वेबसाइट के बारे में बहुत कुछ बताते हैं। अगर आप इन Tools का सही इस्तेमाल करते हैं, तो आप अपनी वेबसाइट का ऑडिट बहुत अच्छे से कर सकते हैं। चलिए, मैं आपको कुछ Technical SEO Audit Tools के बारे में बताता हूँ।
Technical SEO Audit Tools क्या होते हैं
Technical SEO Audit Tools ये टूल्स आपकी वेबसाइट के लिए बहुत अच्छे टूल्स हैं क्योंकि अगर आप इन टूल्स का इस्तेमाल करते हैं और अपनी वेबसाइट का ऑडिट करते हैं तो आप पता लगा सकते हैं कि आपकी वेबसाइट पर क्या-क्या तकनीकी समस्याएं हैं। कुछ समस्याएं जो आती हैं, वो हैं, वेबसाइट का धीमा होना, लोडिंग टाइम बहुत ज्यादा होना, वेबसाइट का मोबाइल फ्रेंडली न होना, वेबसाइट पर SSL
सर्टिफिकेट इंस्टॉल न होना, तो ये कुछ ऐसी चीजें हैं जो टेक्निकल SEO में देखी जाती हैं और अगर आप टूल्स का इस्तेमाल करते हैं तो ये टूल्स आपको आपकी वेबसाइट के बारे में सारी जानकारी दे देते हैं कि आपकी वेबसाइट पर क्या-क्या समस्याएं आ रही हैं। समस्याओं को देखने के बाद आप उन्हें ठीक भी कर सकते हैं। ऐसा आप कर सकते हैं, जिससे आपकी वेबसाइट की परफॉर्मेंस बेहतर होगी।
Best Technical SEO Audit Tools
Google search console

यह टूल बहुत ही अच्छा टूल है इसकी मदद से आप अपनी वेबसाइट के बारे में बहुत सारी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। यह एक फ्री टूल है और यह गूगल का प्लेटफॉर्म है। हर कोई अपनी वेबसाइट को इससे कनेक्ट रखता है। अगर कोई नई वेबसाइट बनती है तो उसे भी इस टूल से कनेक्ट करना होता है। अब लोगों को यह जानना चाहिए कि इस टूल से आपको क्या-क्या जानकारी मिलती है। इस टूल से आपको अपनी वेबसाइट का CTR पता चलता है और इस टूल से आपको औसत पोजीशन का भी पता चलता है।
इसके साथ ही अगर आपकी वेबसाइट के कुछ पेज इंडेक्स नहीं हो रहे हैं तो आपको इस टूल के जरिए इसके बारे में भी पता चल जाएगा और यह भी कि आपकी वेबसाइट को कितने हाई क्वालिटी बैकलिंक्स मिलते हैं। आप यह पता कर सकते हैं और आप यहां से यह भी पता कर सकते हैं कि आपकी वेबसाइट का साइटमैप सबमिट हुआ है या नहीं
Screaming Frog SEO Spider

वेबसाइट का ऑडिट करने के लिए यह एक बहुत अच्छा टूल है। अगर आप इस टूल का इस्तेमाल करते हैं, तो यह आपकी वेबसाइट के सही पेजों की अच्छी तरह से जाँच करता है और उसके बाद आपको बताता है कि आपकी वेबसाइट में क्या खामियाँ हैं और आपको उन्हें कैसे ठीक करना है। इसके दो वर्जन हैं, एक फ्री और दूसरा प्रीमियम। इसके फ्री वर्जन में URL क्रॉल करने की एक सीमा होती है। उसके बाद आपको ज़्यादा URL क्रॉल करने के लिए प्रीमियम वर्जन लेना पड़ता है, लेकिन अगर आप इसका प्रीमियम वर्जन लेते हैं, तो इसमें आपको कई सुविधाएँ मिलती हैं जिससे आपकी पूरी वेबसाइट का ऑडिट हो जाता है।
GTmetrix

यह भी एक बहुत अच्छा टूल है, बहुत से लोग अपनी वेबसाइट की परफॉर्मेंस बेहतर बनाने के लिए इसका इस्तेमाल करते हैं। अगर आप इस टूल का इस्तेमाल करते हैं, तो आपको पता चल जाता है कि आपके कौन से पेज सर्च इंजन में अच्छा परफॉर्म कर रहे हैं और कौन से पेज स्लो हैं। यह टूल आपको स्लो पेजेस की सारी जानकारी देता है, जैसे अगर वह पेज स्लो है, तो उसके स्लो होने की वजह क्या है, क्या इमेजेस हैवी हैं या वेबसाइट मोबाइल फ्रेंडली तो नहीं है, ऐसी कुछ जानकारियां यह टूल आपको देता है।
Technical SEO Audit Tools तो इस आर्टिकल में बस इतना ही है अगर आप कुछ पूछना चाहते हैं तो आप मुझे कमेंट कर सकते हैं ये सभी टूल्स जिनके बारे में मैंने आपको बताया है ये आपके लिए बहुत उपयोगी होने वाले हैं अगर आप इन टूल्स का सही तरीके से इस्तेमाल करते हैं।

मेरा नाम जानू है, मैं कई सालों से SEO कर रहा हूँ। मुझे SEO करते हुए 5 साल से ज़्यादा हो गए हैं। हमारी वेबसाइट का एक ही लक्ष्य है कि जो भी लोग SEO सीखना चाहते हैं उनका हमारी वेबसाइट पर स्वागत है। हम अपनी तरफ़ से पूरी मेहनत करते हैं ताकि लोग SEO के बारे में सही से जान सकें जिससे आप अपने डिजिटल मार्केटिंग स्किल्स को बेहतर बना सकते हैं