Content SEO Interview Questions क्या होते हैं जान लो

आज के इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा कि Content SEO Interview Questions क्या होते हैं, SEO इंटरव्यू में किस प्रकार के प्रश्न पूछे जाते हैं और इसके साथ ही आज के इस आर्टिकल में मैं आपको कुछ बहुत ही महत्वपूर्ण प्रश्न बताऊंगा जो SEO इंटरव्यू में बहुत बार पूछे जाते हैं, चलिए शुरू करते हैं प्रश्न और अंत में मैं आपको उत्तर भी बताऊंगा

Content SEO Interview Questions
Image by freepik.com

Content SEO Interview Questions

  1. Question:1 Content SEO क्या होता है?
  2. Question:2 SEO friendly content कैसे लिखा जाता है?
  3. Question:3 कीवर्ड रिसर्च का सो कंटेंट में क्या रोल हैं
  4. Question:4 एक कंटेंट में इंटरनल लिंकिंग का क्या रोल हैं
  5. Question:5 कंटेंट का मेटा डिस्क्रिप्शन कैसे लिखते हैं
  6. Question:6 एक सेओ फ्रेंडली कंटेंट की लेंथ कितनी होती हैं
  7. Question:7 Duplicate content से SEO पर क्या असर पड़ता है?
  8. Question:8 Alt text क्या होता है और ये SEO के लिए क्यों जरूरी है?
  9. Question:9 क्या कंटेंट के अंदर हेडिंग्स देना जरुरी होता हैं या नहीं
  10. Question:10 कंटेंट किस के हिसाब से लिखना चाहिए एक यूजर के हिसाब से या फिर सेओ के हिसाब से
  11. Question:11 Content में keyword stuffing क्या होती है
  12. Question:12 Evergreen content क्या होता है?
  13. Question:13 Short Time Content क्या होता है?
  14. Question:14 अगर कंटेंट को किसी टूल से लिख आये तो क्या ऐसा कंटेंट रैंक करता हैं
  15. Question:15 कंटेंट के टिटिले की लिमिट क्या होती हैं
  16. Question:16 मेटा डिस्क्रिप्शन लिमिट क्या होती हैं
  17. Question:17 Bounce rate क्या है
  18. Question:18 Keyword Density क्या होती हैं
  19. Questin:19 Content audit क्या होता है
  20. Question:20 डुप्लीकेट कंटेंट इसका क्या मतलब हैं इसका SEO पर क्या असर पड़ता हैं
Answer
Answer:1 कंटेंट SEO ऐसा कंटेंट होता है जिसे SEO के अनुसार समझाया जाता है। ऐसे कंटेंट का SEO इसलिए किया जाता है ताकि वह सर्च इंजन में रैंक कर सके और यूजर को ऐसे कंटेंट से वैल्यू भी मिले।
Answer:2 SEO फ्रेंडली कंटेंट लिखने के लिए आपको SEO की सभी गाइडलाइन्स को फॉलो करना होगा, तभी SEO फ्रेंडली कंटेंट लिखा जा सकता है। SEO फ्रेंडली कंटेंट में कंटेंट ओरिजिनल और एंगेजिंग होना चाहिए। On-page-SEO सही तरीके से किया जाना चाहिए, तभी वह SEO फ्रेंडली कंटेंट बनेगा।
Answer:3 SEO कंटेंट में कीवर्ड रिसर्च बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। जब आप कंटेंट लिखने जाएं, तो सबसे पहले उस विषय से संबंधित कीवर्ड रिसर्च अच्छी तरह से कर लें जिस पर आप आर्टिकल लिखने जा रहे हैं। आप जितने अच्छे से कीवर्ड रिसर्च करेंगे और जितने ज़्यादा कीवर्ड्स को अपने कंटेंट में शामिल करेंगे, आपका कंटेंट सर्च इंजन में उतनी ही अच्छी रैंक करेगा।
Answer:4 किसी कंटेंट के अंदर इंटरनल लिंकिंग करना बहुत अच्छा होता है, इससे वेबसाइट का इंगेजमेंट रेट बेहतर होता है और बाउंस रेट भी मेंटेन रहता है।
Answer:5 कंटेंट का मेटा डिस्क्रिप्शन लिखना इसलिए जरूरी है क्योंकि जब आपका कंटेंट सर्च इंजन में दिखता है तो आपका मेटा डिस्क्रिप्शन भी सर्च इंजन में दिखता है इसलिए मेटा डिस्क्रिप्शन ऐसा होना चाहिए जो आपके कंटेंट को अच्छे से रिप्रेजेंट करे। मेटा डिस्क्रिप्शन में आपको अपने कंटेंट का एक छोटा सा सारांश लिखना होता है जिस भी टॉपिक पर आपने अपना कंटेंट लिखा है।
Answer:6 एक SEO फ्रेंडली कंटेंट की लंबाई कुछ इस प्रकार होती है, जो भी कंटेंट गूगल पर रैंक करता है, टॉप पर उस कंटेंट की लंबाई काफी होती है क्योंकि गूगल का मानना है कि अगर आप किसी टॉपिक पर कंटेंट बना रहे हैं तो आपको उस टॉपिक को पूरी तरह से कवर करने की जरूरत है ताकि आप यूजर को अच्छी वैल्यू दे सकें, ऐसे में एक अच्छे कंटेंट की लंबाई 8,00 शब्दों से लेकर 15,00 शब्दों के बीच होती है, अगर यह इससे ज्यादा हो तो और भी अच्छा है
Answer:7 डुप्लिकेट कंटेंट का SEO पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है क्योंकि Google को डुप्लिकेट कंटेंट पसंद नहीं है। ऐसे में अगर किसी की वेबसाइट पर डुप्लिकेट कंटेंट है, तो Google उस कंटेंट को रैंक नहीं करेगा और पेनल्टी भी लगा सकता है।
Answer:8 जब हम अपने कंटेंट में कोई इमेज जोड़ते हैं, तो Alt टेक्स्ट का इस्तेमाल करना ज़रूरी हो जाता है। इस Alt टेक्स्ट को जोड़ने से गूगल समझ जाता है कि यह इमेज के बारे में है, इसलिए इसे जोड़ना ज़रूरी है। कई बार इमेज सर्च इंजन में अच्छी रैंक भी कर लेती है।
Answer:9 कंटेंट में हेडिंग देना महत्वपूर्ण है, इससे कंटेंट संरचित रहता है और SEO में मदद मिलती हैहै
Answer:10 कंटेंट हमेशा यूजर के हिसाब से लिखना चाहिए ना कि सर्च इंजन के हिसाब से क्योंकि गूगल भी यही पसंद करता है कि कंटेंट यूजर के हिसाब से लिखा जाए और उस कंटेंट का SEO करना होता है ताकि वह कंटेंट रैंकिंग में आ सके।
Answer:11 कंटेंट में कीवर्ड स्टफिंग का मतलब है कि आप कंटेंट में एक ही कीवर्ड बार-बार, बहुत बार डाल रहे हैं, जो आपको नहीं करना चाहिए। कंटेंट में कीवर्ड डालने की एक सीमा होती है, आपको अपने कीवर्ड उसी सीमा के अंदर रखने होते हैं।
Answer:12 सदाबहार वह कंटेंट होता है जो लंबे समय तक चलता है, ऐसा कंटेंट लोगों को लंबे समय तक जानकारी देता है, यह ऐसा कंटेंट नहीं है जो ट्रेंडिंग में आया और चला गया।
Answer:13 शॉर्ट टाइम कंटेंट वह कंटेंट है जो थोड़े समय के लिए ट्रेंड करता है जैसे कोई समाचार, कोई पॉडकास्ट, कोई नया उत्पाद लॉन्च आदि।
Answer:14 हाँ, अगर आप किसी टूल से कंटेंट लिखवाते हैं तो ऐसा कंटेंट रैंक करता है, लेकिन ऐसा कंटेंट ज़्यादा समय तक रैंक नहीं करता। यह कुछ समय तक रैंक करेगा और उसके बाद नीचे आ जाएगा। इंसान द्वारा लिखा गया कंटेंट हमेशा गूगल में रैंक करता है।
Answer:15 सामग्री शीर्षक की सीमा 50-60 वर्ण है
Answer:16 मेटा विवरण सीमा 150 से 160 वर्णसे 160 Characters
Answer:17 बाउंस रेट का मतलब है कि कोई व्यक्ति आपके कंटेंट को कितनी देर तक पढ़ता है। कोई व्यक्ति आपके कंटेंट को जितना ज़्यादा देर तक पढ़ेगा, आपका बाउंस रेट उतना ही बेहतर होगा और जितना कम पढ़ेगा, आपकी वेबसाइट का बाउंस रेट उतना ही कम होगा।hoga.
Answer:18 कीवर्ड डेंसिटी का मतलब है कि जब आप कंटेंट लिखते हैं, तो उस कंटेंट में कीवर्ड जोड़ने की एक सीमा होती है, 1% से 2% के बीच। आपको अपने कीवर्ड इसी सीमा के अंदर रखने होते हैं।
Answer:19 जब आप कोई भी कंटेंट लिखते हैं तो कई दिन बीत जाते हैं लेकिन फिर भी वह कंटेंट रैंक नहीं करता है, ऐसे में आप उस कंटेंट का ऑडिट करते हैं और देखते हैं कि कंटेंट रैंक क्यों नहीं कर रहा है, इसमें आपके कंटेंट की क्वालिटी, टाइटल, टैग्स, लिंक्स कई चीजें देखी जाती हैं, फिर इन सभी को सही करने के बाद यह संभव है कि कंटेंट रैंक करने लगे।
Answer:20 डुप्लिकेट कंटेंट का मतलब है कि आपकी वेबसाइट पर एक ही विषय पर दो या दो से ज़्यादा लेख लिखे गए हैं। अगर आपकी वेबसाइट पर डुप्लिकेट कंटेंट होगा, तो गूगल आपके कंटेंट को रैंक नहीं करेगा। ऐसे में आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि आप जो भी कंटेंट लिखें, वह यूनिक हो।

Leave a Comment