Rankmath WordPress Plugin अभी इनस्टॉल करेंअपनी वर्डप्रेस वेबसाइट पर

Rankmath WordPress Plugin आज के इस आर्टिकल में हम बात करेंगे की Rankmath WordPress Plugin क्या है, इसका क्या इस्तेमाल होता है? इस प्लगइन को हम अपनी वेबसाइट पर कैसे ऐड कर सकते हैं? इस प्लगइन की मदद से हम कैसे अपनी वेबसाइट पर सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन करते हैं? सभी बातों को आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे, वह भी बहुत अच्छे से।

अगर आपकी भी कोई वर्डप्रेस के ऊपर वेबसाइट है और आप भी अपनी वेबसाइट का सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन करना चाहते हो तो आपको भी अपनी वेबसाइट पर एक सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन करने के लिए प्लगइन इंस्टॉल करना पड़ता है। यह प्लगइन का काम होता है। आपकी वेबसाइट पर जो भी कंटेंट है उसको सर्च इंजन फ्रेंडली बनाना और अगर आपका कंटेंट सर्च इंजन फ्रेंडली होगा तो वह गूगल में रैंक भी करेगा

Rankmath WordPress Plugin क्या है

Rankmath WordPress Plugin का काम होता है। आपकी वेबसाइट का जो कंटेंट है उसको सर्च इंजन फ्रेंडली बनाना और आपकी वेबसाइट को गूगल के अंदर रैंक करना। आपकी वेबसाइट के लिए सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन करना। इस प्लगइन की मदद से आपकी जो वेबसाइट का सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन है वह बहुत ज्यादा आसान हो जाता है तो आप इस प्लगइन का इस्तेमाल कर सकते हो।

यदि आप इस प्लगइन का उपयोग करते हैं तो यह प्लगइन आपको सर्च इंजन के अनुसार अपना आर्टिकल लिखने में मदद करता है और इस प्लगइन का इंटरफ़ेस बहुत आसान और अच्छा है आप इस Plugin को आसानी से इस्तेमाल कर सकते हो

Rankmath WordPress Plugin

इस प्लगइन को वर्डप्रेस के अंदर कैसे इनस्टॉल करें

इस प्लगइन को WordPress के अंदर इंस्टॉल करना बहुत ज्यादा आसान है मैं आपको कुछ स्टेप्स बता रहा हूं आपको वैसे ही करना है यह प्लगइन आपका इंस्टॉल हो जाएगा

Step:1 अपने WordPress डैशबोर्ड में लॉगिन करें

Step:2 प्लगइन ऑप्शन पर जाए

Step:3 वहां जाकरएड न्यू प्लगइन पर क्लिक करें

wordpress plugin

Step:4 सर्च बार में प्लगइन का नाम सर्च करें

Step:5 प्लगइन सामने आने पर इंस्टॉल और उसके बाद एक्टिव पर क्लिक करें

बस जैसे ही आप एक्टिव पर क्लिक करते हो आपका यह प्लगइनआपके वर्डप्रेस में इंस्टॉल हो जाएगा और आपके लिए काम करना शुरू कर देगा जब आप इस प्लगइन को इंस्टॉल करते हो तो कुछ बेसिक सी सेटिंग करनी होती है शुरुआत में Rankmath WordPress Plugin के अंदर कुछ इनफॉरमेशन यह आपसे मांगता है वह आपको भर देनी है जो यह इनफॉरमेशन मांगता है वह इनफॉरमेशन आपकी साइड से जुड़ी हुई होती है

इस प्लगइन का इस्तेमाल क्यों करना चाहिए

अगर आप Rankmath प्लगइन का इस्तेमाल करते हैं तो यह आपकी वेबसाइट के लिए बहुत अच्छा है यह प्लगइन आपकी वेबसाइट के कंटेंट को सर्च इंजन फ्रेंडली बनाता है जिस वजह से आपका कंटेंट गूगल में अच्छे पोजीशन पर रैंक करता है और इस प्लगइन का इस्तेमाल करने से यह प्लगइन आपकी पूरी वेबसाइट के लिए साइटमैप बना देता है आपको खुद साइटमैप बनाने की जरूरत नहीं पड़ती तो कुल मिलाकर यह प्लगइन आपकी वेबसाइट के लिए बहुत अच्छा है।

इस प्लगइन के दो वर्जन आते हैं एक होता है फ्री वर्जनऔर दूसरा होता है Paid Version बहुत सारे लोग फ्री वर्जन ही इस्तेमाल करते हैं क्योंकि फ्री वर्जन के अंदर ही सारी चीज मिल जाती है तो आपको देखना हैअगर आपके पास पैसे हैं तो आप इसका Paid Version भी ले सकते हो नहीं तो आप इसका Free Version इस्तेमाल कर सकते हो वह भी बहुत अच्छा है

इस प्लगइन के फीचर्स क्या-क्या है

स्कीमा मार्कअप

बहुत सारी वेबसाइट के ऊपर Schema बनाना पड़ता हैऔर अगर आप Rankmath प्लगइन का इस्तेमाल करते हो तो इस Plugin की मदद सेआप Schema बना सकते हो वह भी बहुत आसानी से इसके अंदर यह सेटिंग आपको मिल जाती है जिससे आप Schema बना सकते हो अपने कंटेंट का

Image SEO

जब आप वर्डप्रेस के ऊपर कोई कंटेंट लिखनेहो तो उस कंटेंट के अंदर आप इमेज भी इस्तेमाल करते हो तो आपको अपनी इमेज का भी सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन करना होता है तो यह प्लगइन आपकी मदद करता हैआपकी इमेज का सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन करने में

XML Sitemap

यह एक बहुत जरूरी चीज है हर वेबसाइट कोअपनी वेबसाइट का साइड मैप गूगल Search Console में ऐड करना होता है तो इस प्लगइन की मदद सेआप अपनी वेबसाइट का Sitemap बना सकते हो यह पहले से ही आपकी वेबसाइट का Sitemap बना कर आपको देता हैआपको जाकर सीधा सबमिट करना होता है Google search Console में

सिंपल इंटरफेस

इस प्लगइन का जो इंटरफेस है वह बहुत ही ज्यादा सिंपल है कोई भी व्यक्ति इस प्लगइन को आसानी से इस्तेमाल कर सकता हैअगर कोई नया व्यक्ति इस प्लगइन को इस्तेमाल करता है तो वह भी इस प्लगइन कोआसानी से इस्तेमाल कर सकता हैऔर यह Plugin बहुत ही lightweighted प्लगइन है

Rankmath WordPress Plugin तो इस कंटेंट में मैंने आपको सभी चीज बता दी है अगर आपको कुछ पूछना है तो आप मुझे कमेंट कर सकते हो मैं आपको जल्दी रिप्लाई दूंगाआर्टिकल पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद Rankmath WordPress Plugin

Leave a Comment