Mobile SEO Optimization क्या होता है कैसे करें

Mobile SEO Optimization आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि Mobile SEO Optimization क्या है, इसे कैसे करें, आप अपनी वेबसाइट को मोबाइल फ्रेंडली कैसे बना सकते हैं और वेबसाइट को मोबाइल फ्रेंडली बनाने के लिए क्या-क्या जरूरी चीजें हैं, इन सभी चीजों पर चर्चा करेंगे

आज के समय में जो भी ट्रैफिक गूगल से आता है, उसमें से बहुत सारा ट्रैफिक मोबाइल से आता है। अगर आपकी वेबसाइट मोबाइल फ्रेंडली नहीं है, तो आपको गूगल पर रैंक करने में दिक्कत आ सकती है। लेकिन आज मैं आपको कुछ ऐसे तरीके बताऊंगा जिससे आपकी वेबसाइट पूरी तरह से मोबाइल फ्रेंडली हो जाएगी क्योंकि आज के समय में मोबाइल फ्रेंडली वेबसाइट का होना बहुत जरूरी है।

Mobile SEO Optimization क्या है

Mobile SEO Optimization इसका मतलब है कि जब कोई व्यक्ति मोबाइल से आपकी वेबसाइट पर जाए तो आपकी वेबसाइट मोबाइल पर अच्छे से काम करे, आपकी वेबसाइट की इमेज मोबाइल पर अच्छे से दिखाई दे, आपकी वेबसाइट का टेक्स्ट मोबाइल पर अच्छे से दिखाई दे ताकि कोई भी व्यक्ति उसे आसानी से पढ़ सके, और आपकी वेबसाइट के सभी बटन मोबाइल पर अच्छे से काम करें, तभी आपकी वेबसाइट मोबाइल फ्रेंडली बनती है जब आपकी वेबसाइट के सभी एलिमेंट मोबाइल पर अच्छे से काम करें

वेबसाइट को मोबाइल फ्रेंडली कैसे बनाएं

अगर आपको लगता है कि आपकी वेबसाइट मोबाइल फ्रेंडली नहीं है तो सबसे पहले आपको यह देखना होगा कि आपकी वेबसाइट मोबाइल फ्रेंडली है या नहीं। इसके लिए सबसे पहले आपको अपनी वेबसाइट को Mobile Friendly टूल्स से Check करना होगा। आपको गूगल पर ऐसे कई टूल्स मिल जाते हैं जिनके जरिए आप पता लगा सकते हैं कि आपकी वेबसाइट मोबाइल फ्रेंडली है या नहीं।

Mobile SEO Optimization
Mobile SEO Optimization

यदि आप अपनी वेबसाइट Mobile Friendly Check करना चाहते हैं तो आप यहां जा सकते हैं seranking.com

जब आप अपनी वेबसाइट को यहां पर जाकर टेस्ट करोगे उसके बाद आपको पता चल जाएगा कि आपकी वेबसाइट मोबाइल Friendly है या नहीं अगर आपकी वेबसाइट Mobile Friendly नहीं है तो आपको अपनी वेबसाइट को मोबाइल Friendly बनाना है इसके लिए आपकोअपनी वेबसाइट में अच्छी थीम्स का इस्तेमाल करना है जो मोबाइल फ्रेंडली होती हैआपको अपनी इमेज पर ध्यान देना है जो आप वेबसाइट के अंदर इस्तेमाल करते होआपको अपनी वेबसाइट में कोई फालतू की कोडिंग नहीं करनी है जिसका कोई इस्तेमाल ही नहीं है

अगर आपकी वेबसाइट वर्डप्रेस पर बनी है तो आपको वर्डप्रेस पर कुछ ऐसी थीम का इस्तेमाल करना चाहिए जिससे आपकी वेबसाइट मोबाइल फ्रेंडली बन सके। मैं आपको कुछ थीम के नाम बताता हूं जो बिल्कुल मोबाइल फ्रेंडली हैं।

Generatpress

generatepress
Mobile SEO Optimization

यह एक ऐसी theme है जो पूरी तरीके से मोबाइल फ्रेंडली हैआप इस थीम का इस्तेमाल कर सकते हो अपनी वेबसाइट पर और यह थीम पूरी तरीके से लाइटवेटेड theme है जल्दी लोड होती है बहुत सारी वेबसाइट पर इस theme का इस्तेमाल किया जा रहा है आप भी कर सकते हो इस theme के दो वर्जन आते हैं पहला फ्री होता हैऔर दूसरा प्रीमियम वर्जन प्रीमियम में एडवांस Features मिल जाते हैं

Astra

astra theme

यह भी एक बहुत ही अच्छी थीम है इस थीम को भी आप अपनी वेबसाइट में इस्तेमाल कर सकते हैं अगर आपके पास न्यूज़ वेबसाइट के अलावा कोई और वेबसाइट है जैसे ब्लॉगिंग साइट, इवेंट साइट, पोर्टफोलियो साइट तो आप इस थीम को इंस्टॉल कर सकते हैं यह एक अच्छी थीम है।

किन बातों का ध्यान रखें

Elementor

अगर आपने अपनी वेबसाइट Elementor से बनाई है तो आपको यह देखना होगा कि आपकी वेबसाइट मोबाइल फ्रेंडली है या नहीं क्योंकि जब कोई भी वेबसाइट Elementor से बनाई जाती है तो इस बात के बहुत ज्यादा चांस होते हैं कि वह वेबसाइट मोबाइल फ्रेंडली नहीं होगी क्योंकि जब कोई व्यक्ति Elementor से वेबसाइट बनाता है तो वह सिर्फ कंप्यूटर की सेटिंग करता है और यह

नहीं देखता कि वेबसाइट मोबाइल पर कैसी दिखती है जिसकी वजह से बाद में उस वेबसाइट में दिक्कत आती है। अगर आपने भी Elementor से वेबसाइट बनाई है तो आपको यह देखना होगा कि आपकी वेबसाइट मोबाइल पर कैसी दिखती है। अगर आपकी वेबसाइट मोबाइल पर ठीक नहीं दिख रही है तो आपको उसे ठीक करना होगा।

CSS Code

जब आपको अपनी वेबसाइट को ज्यादा एडवांस डिजाइन देना होता है तो बहुत से लोग कहीं से CSS कोड अपनी वेबसाइट पर डाल देते हैं लेकिन आपको यह नहीं पता होता कि ये कोड आपकी वेबसाइट के लिए कितने अच्छे हैं और कितने बेकार है यह कोड आपकी वेबसाइट को पूरी तरह से खराब कर सकते हैं इसलिए आपको अपनी वेबसाइट पर ऐसा कोई कोड नहीं डालना चाहिए

कंटेंट का ध्यान रखें

अगर आपकी वेबसाइट वर्डप्रेस के ऊपर है तो वहां पर जब आप कंटेंट लिखते हो तो उस कंटेंट कोआप चेक भी कर सकते हो कि वह कंटेंट मोबाइल Friendly है या नहीं यह ऑप्शन आपको वर्डप्रेस के अंदर ही मिल जाता है जहां पर आप कंटेंट लिखते हो जब आप यह सुनिश्चित कर ले कीआपका कंटेंट मोबाइल Friendly है तभी अपने कंटेंट को पब्लिश करें

तो ये कुछ जरूरी बातें हैं जो आपको ध्यान में रखनी हैं, एक बात बता दूं, अपनी वेबसाइट को मोबाइल फ्रेंडली बनाने के लिए सिर्फ एक चीज सबसे ज्यादा जरूरी है और वो है आपकी थीम। आप अपनी वेबसाइट में किस तरह की थीम का इस्तेमाल करते हैं, ये सबसे ज्यादा जरूरी बात है, इसलिए आपको हमेशा मोबाइल फ्रेंडली थीम का ही इस्तेमाल करना चाहिए, बस यही सब इस आर्टिकल में Mobile SEO Optimization

  1. Off Page SEO In Hindi 2025 में कैसे करें जानिए बेहतरीन रणनीतियाँ
  2. Doffollow backlink क्या होते हैं कैसे बनाएं सिंपल तरीके से
  3. On page SEO In Hindi क्या होता है कैसे करें जाने आसान शब्दों मैं

Leave a Comment