आज के समय में बहुत से लोग अपने घर से काम करते हैं और जो काम वो करते हैं वो अलग-अलग तरह के होते हैं जैसे Content Writing, Data Management, इन्हीं में से एक जॉब SEO Work From Home Jobs भी है ये भी एक अच्छा काम है इसे भी बहुत से लोग अपने घर से ही करते हैं जब से कोरोना वायरस आया है तब से लोगो ने घर से काम करना और भी ज्यादा कर दिया हैं और ऐसे में अगर आप भी SEO Work From Home Jobs की तलाश में हैं तो इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा कि आपको जॉब कैसे मिलेगी और आपको क्या काम करना होगा ये भी मैं आपको बताऊंगा
Table of Contents
SEO Work From Home Jobs क्या हैं
SEO Work From Home Jobs एक ऐसी जॉब है जिसमे आपको किसी कंपनी के लिए घर पर रहकर काम करना होता है SEO Work From Home Jobs में कंपनी आपको अलग अलग टास्क देती है जैसे Keyword Research, On-Page SEO और Off-Page SEO और Technical SEO और Local SEO, Content Writing ऐसे कुछ काम मिलते है आपको ये काम घर पर रहकर ही पूरा करना होता है आपको मिलने वाला ज्यादातर काम मेरे बताये अनुसार ही होगा और इसमें ये भी देखा जाता है की आपको SEO में कितने साल का अनुभव है आपको उसी के हिसाब से काम दिया जाता है।
SEO Work From Home Jobs में क्या काम करना होता हैं

अब मैं आपको विस्तार से बताता हूं कि आपको SEO Work From Home Jobs में क्या काम करना होता हैं
Keyword Research
आप जिस भी कंपनी के लिए काम करेंगे वो कंपनी आपको एक टॉपिक देगी और आपको बताएगी कि आपको इस टॉपिक के लिए कीवर्ड रिसर्च करना है। कीवर्ड रिसर्च सही तरीके से करते समय आपको यह देखना होगा कि आपको किस तरह के कीवर्ड पर काम करना है क्योंकि यह महत्वपूर्ण है, अगर आप गलत कीवर्ड पर काम करते हैं तो आपकी मेहनत बेकार हो सकती है, इसीलिए कंपनियां हमेशा यही सोचती हैं कि आप उनकी कंपनी के लिए सबसे अच्छे तरीके से कीवर्ड रिसर्च करे।
On-Page-SEO
On-Page-SEO इसमें कंपनी आपको एक आर्टिकल देती है और आपसे कहा जाता है कि आपको इस आर्टिकल का अच्छा On Page SEO करना है। अब आपको पता होना चाहिए कि On Page SEO कैसे करते हैं। इसमें आपको आकर्षक टाइटल देना है, अच्छा डिस्क्रिप्शन देना है, इंटरनल लिंकिंग करनी है, SEO फ्रेंडली इमेज लगानी है, कंटेंट की क्वालिटी का ध्यान रखना है, पैराग्राफ को छोटा रखना है, कीवर्ड स्टफिंग का ध्यान रखना है तो ये कुछ ऐसे काम हैं जो आपको On Page SEO में करने होते हैं।
Off-Page-SEO
ऑफ-पेज-एसईओ के अंतर्गत कंपनी आपको एक वेबसाइट देती है और आपको यह काम दिया जाता है कि आपको दी गई वेबसाइट के लिए 1,00 बैकलिंक्स बनाने हैं और बैकलिंक्स अच्छी क्वालिटी के होने चाहिए, वे लोकल बैकलिंक्स नहीं होने चाहिए, यह संख्या कम या ज्यादा हो सकती है, यह वेबसाइट के साइज पर निर्भर करता है और इसमें ऑफ-पेज-एसईओ में आपको वेबसाइट को सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रमोट करना होता है क्योंकि प्रमोशन भी ऑफ-पेज-एसईओ के अंतर्गत आता है।
Technical SEO
Technical SEO में कंपनी हर किसी को यह काम नहीं देती है क्योंकि ये ऐसा काम हैं जो हर कोई नहीं जानता है। कंपनी यह काम उस व्यक्ति को देती है जिसके पास अनुभव है क्योंकि एक वेबसाइट के लिए अच्छा Technical SEO होना बहुत जरूरी है। इसके अंतर्गत कुछ इस तरह के काम करने होते हैं, वेबसाइट Mobile friendly, sitemap, Indexing issues, HTTPS, Robots.txt file को चेक करना होता है, ये सब इसमें शामिल हैं।
Competitor Research
Competitor Research इसमें आपको कंपनी के Competitor के बारे में Research करना होता है। इसमें आपको यह देखना होता है कि Competitor अपनी वेबसाइट को रैंक करने के लिए कौन सी रणनीति अपना रहे हैं। इसमें आपको यह देखना होता है कि Competitor ने कहां-कहां से Backlinks बनाए हैं, Competitor का Content कैसा हैं, उसमें कितने शब्द हैं; यह सब काम इसके अंतर्गत आते हैं, जब आप Competitor Research करते हैं और उनकी रणनीति को समझते हैं, तो उसके बाद आपको एक रिपोर्ट तैयार करके कंपनी को देनी होती है।
Web Stories
कभी-कभी कोई कंपनी आपको ऐसा काम दे सकती है कि आपको कंपनी की वेबसाइट के लिए वेब स्टोरीज बनानी होंगी और आपको उन वेब स्टोरीज का SEO करना होगा। वेब स्टोरीज बनाना कोई मुश्किल काम नहीं है लेकिन आपको उन्हें अच्छे से बनाना सीखना चाहिए। अगर आपको वेब स्टोरीज बनाना नहीं आता तो आप यूट्यूब पर भी इसे आसानी से सीख सकते हैं क्योंकि ऐसे काम भी उपलब्ध हैं।
Content Writing
कंपनियों के पास कंटेंट राइटर तो होते ही हैं लेकिन अगर आपके पास कंटेंट राइटिंग का अनुभव है तो कंपनी आपको ये काम भी दे सकती है। आपको घर बैठे कंपनी के लिए कंटेंट बनाना होता है फिर कंपनी उस कंटेंट को चेक करती है अगर उसमें कोई बदलाव करना होता है तो आपको बता देती है और उसके बाद आपका आर्टिकल कंपनी की वेबसाइट पर पब्लिश कर दिया जाता है।
SEO Work From Home Jobs कहा मिलेगी

अब सबसे बड़ी बात यह है कि आपको SEO Work From Home Jobs कहां से मिलेगी। यह थोड़ा चुनौतीपूर्ण है लेकिन मैं आपको वो तरीके बता रहा हूं जिससे आप आसानी से SEO Work From Home Jobs पा सकते हैं।
Freelancing Website
अगर आप SEO Work From Home Jobs चाहते हैं तो इसके लिए आपको सभी फ्रीलांसिंग वेबसाइट पर अपना अकाउंट “एक फ्रीलांसर के तौर पर” बनाना होगा। इन प्लेटफॉर्म से भी आपको बहुत सारा काम मिल सकता है, फ्रीलांसर प्लेटफॉर्म जैसे, Upwork और Fiverr ये कुछ पॉपुलर प्लेटफॉर्म हैं, आपको यहां से काम मिल सकता है लेकिन एक बात याद रखें, आपकी प्रोफाइल एक प्रोफेशनल प्रोफाइल की तरह दिखनी चाहिए, तभी आपको काम मिलेगा, इसमें थोड़ा समय लग सकता है लेकिन एक बार आपको काम मिलना शुरू हो जाए तो उसके बाद आपको काम मिलता रहेगा
Social Media Platform
आपको सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपनी प्रोफेशनल प्रोफाइल बनानी होगी। इन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से आपको काम भी मिल सकता है। आपको इंस्टाग्राम, फेसबुक, ट्विटर जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपनी प्रोफाइल बनानी होगी और अपनी प्रोफाइल में वो सभी काम बताने होंगे जो आपको आते हैं। SEO का काम अच्छे से । आपको यहां से काम जरूर मिल सकता है।
यह एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जिसका इस्तेमाल बहुत से लोग करते हैं, इस प्लेटफॉर्म पर रोजाना बहुत से लोग एक्टिव रहते हैं, यह प्लेटफॉर्म खास तौर पर B2B (बिजनेस टू बिजनेस) के लिए है लेकिन इस प्लेटफॉर्म से बहुत से लोगों को जॉब भी मिलती है, यहां कई बड़ी कंपनियों के अकाउंट हैं और ये बड़ी कंपनियां लिंक्डइन पर जॉब ऑफर करती हैं तो आप भी इस प्लेटफॉर्म पर अपना अकाउंट बनाकर जॉब पा सकते हैं लेकिन एक बात याद रखें आपकी प्रोफाइल अच्छी होनी चाहिए, SEO के बारे में आप जो भी काम जानते हैं उसे आपको अपनी प्रोफाइल में अच्छे से मेंशन करना होगा।
मेरी लिंकेडीन प्रोफाइल देखें: Jaanu vishra
Online Website
आप SEO Work From Home Jobs ऑनलाइन भी पा सकते हैं। ऐसी बहुत सी वेबसाइट है जो SEO जॉब्स देती है अगर आप उनमे अपना नाम मेंशन कर रहे है तो आप उनपर अप्लाई कर सकते है 1.Naukari.com, 2.guru.com, 2.Indeed.com 4. Truelancer.com ये कुछ ऐसे प्लेटफॉर्म है जहा से आपको SEO का काम आसानी से मिल सकता है बस आपको स्मार्ट तरीके से अप्लाई करना होगा।
Job Application
मैं आपको कुछ अच्छे और भरोसेमंद एप्लीकेशन के नाम बता रहा हूँ आप उन पर भी अप्लाई कर सकते हैं 1.WorkIndia, 2.Apna App, 3.Job Hai App तो ये कुछ अच्छे एप्लीकेशन है जिन पर आप SEO जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं
SEO Job Event
SEO जॉब्स के लिए भी बड़े-बड़े इवेंट होते हैं, आपको उन इवेंट्स में हिस्सा लेना होता है, वहां से भी आपको जॉब मिल सकती है। इन इवेंट्स की जानकारी आपको सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से मिल सकती है और आपको Google पर भी पता चल जाएगा कि SEO इवेंट कहां होने वाले हैं। अगर आपके पास LinkedIn प्रोफाइल है, तो आपको Linkedin इवेंट सेक्शन में जाना होगा और अगर आप Apna App, WorkIndia, QJobs जैसे एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो आपको कुछ शहरों में जॉब मेला की जानकारी भी मिल जाती है, आप इन तरीकों का इस्तेमाल कर सकते हैं।
खुद की वेबसाइट
अगर आपको SEO का काम चाहिए तो आप इसके लिए अपनी खुद की वेबसाइट बना सकते हैं, घर बैठे काम करने का ये भी एक अच्छा तरीका है, आपको अपनी खुद की SEO वेबसाइट बनानी होगी और उस वेबसाइट पर SEO से जुड़े अपने प्रोजेक्ट्स को जोड़ना होगा, अपनी पूरी स्किल को अपनी वेबसाइट पर दिखाना होगा, फिर आपको अपनी वेबसाइट का अच्छे से प्रमोशन करना होगा ताकि आपको काम मिल सके, आपको अपनी वेबसाइट का प्रमोशन सभी सोशल मीडिया पर करना होगा और अगर आपके पास कुछ पैसे हैं तो आप अपनी वेबसाइट के लिए ऐड भी चला सकते हैं, गूगल ऐड्स और फेसबुक ऐड्स, इनसे भी आपकी वेबसाइट का अच्छा प्रमोशन होगा
SEO Job लेने के लिए किन चीजों का ध्यान रखें
SEO Work From Home Jobs अब मैं आपको कुछ बातें बता रहा हूँ जिन्हें आपको ध्यान में रखना चाहिए यदि आप जल्द से जल्द नौकरी पाना चाहते हैं।
SEO की समझ होनी चाहिए
अगर आप SEO का काम करना चाहते हैं तो आपको SEO के बारे में पता होना चाहिए मतलब आपको काम करना आना चाहिए ऐसा नहीं होना चाहिए कि आपको नौकरी मिल गई और काम भी मिल गया लेकिन आप उस काम को नहीं कर पा रहे हैं ऐसा बिल्कुल भी नहीं होना चाहिए अगर आपको काम करना नहीं आता है तो आप अपनी नौकरी में ज्यादा समय तक नहीं टिक पाएंगे।
Practical Experience
अगर आप SEO का काम करना चाहते हैं तो आपके पास व्यावहारिक अनुभव होना चाहिए, यह आवश्यक है, अगर आपने किसी वेबसाइट पर काम किया है और उस वेबसाइट को रैंकिंग मिली है तो आप उस वेबसाइट को किसी को भी दिखा सकते हैं कि आपने इस वेबसाइट पर काम किया है और वेबसाइट को रैंक किया है, ऐसे प्रोजेक्ट दिखाने से आपको जल्दी काम मिल जाता है।
Resume और LinkedIn Profile Strong बनाएं
अगर आप SEO की जॉब करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अपना रिज्यूमे बहुत अच्छा बनाना होगा ताकि आपको जल्दी जॉब मिल जाए। जिन लोगों का रिज्यूमे अच्छा होता है उन्हें जॉब मिलने के चांस बहुत जल्दी होते हैं। और आपको अपनी Linkedin Profile भी बहुत प्रोफेशनल तरीके से डिजाइन करनी होगी। अगर आपकी Linkedin Profile अच्छी है तो यह जल्दी जॉब मिलने का एक पॉजिटिव सिग्नल है क्योंकि जो व्यक्ति आपको जॉब ऑफर करने वाला है वो आपकी Linkedin Profile देख सकता है। ऐसे में प्रोफाइल का प्रोफेशनल होना बहुत जरूरी है।
SEO Tools चलाने आने चाहिए
अगर आप SEO जॉब करना चाहते हैं तो आपको SEO टूल्स के बारे में पता होना चाहिए। आपको पता होना चाहिए कि कीवर्ड रिसर्च के लिए कौन से टूल्स का इस्तेमाल किया जाता है और गूगल सर्च कंसोल का इस्तेमाल कैसे करना है और उसका डेटा कैसे देखना है। आपको पता होना चाहिए कि वेबसाइट को ऑडिट करने के लिए कौन से टूल्स का इस्तेमाल किया जाता है। आपको ये सब पता होना चाहिए।
Latest SEO Trends और Google Updates की जानकारी रखें
SEO जॉब में सबसे जरूरी है कि आपको पता होना चाहिए कि आप SEO के तौर पर कैसे काम कर रहे हैं, आपको Google से आने वाले सभी नए अपडेट के बारे में पता होना चाहिए, अगर आप लंबे समय तक SEO जॉब में रहना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको SEO ट्रेंड को समझते रहना होगा, SEO कैसे काम करता है, SEO का भविष्य क्या है, Google का कौन सा अपडेट आया है, वह अपडेट क्यों लाया गया है, यह सब आपको पता होना चाहिए।
Communication Skills
सिर्फ नौकरी मिलना ही काफी नहीं है, आपको बातचीत भी करनी चाहिए क्योंकि अगर आपको किसी बड़ी कंपनी में नौकरी मिलती है तो वहां आपकी कम्युनिकेशन स्किल्स भी देखी जाती है कि आप कैसे बात कर रहे हैं, इसलिए अगर आपकी कम्युनिकेशन स्किल्स अभी अच्छी नहीं है तो आपको अपनी कम्युनिकेशन स्किल्स को बेहतर बनाने पर काम करना चाहिए, ये जरूरी है और आपको ईमेल भी प्रोफेशनल तरीके से भेजने और प्राप्त करने आने चाहिए क्योंकि अगर आप घर से काम करते हैं तो संभव है कि आपको अपनी ज्यादातर बातें ईमेल के जरिए ही करनी पड़े
SEO Work From Jobs करने में कितने पैसे मिलते हैं
SEO Work From Home Jobs इस काम को करने के लिए आपको मिलने वाले पैसे अलग-अलग हो सकते हैं। मान लीजिए अगर आप फ्रीलांसिंग करते हैं तो इसमें आपको कुछ प्रोजेक्ट मिलते हैं और उन प्रोजेक्ट के अलग-अलग पैसे मिलते हैं। यह एक ऐसा काम है कि जिसमे आप किसी कंपनी के लिए काम नहीं कर रहे हैं इसमें आपको मिलने वाले पैसे फिक्स नहीं होते हैं। आपको
कितना पैसा मिलेगा यह इस बात पर निर्भर करता है कि आपको महीने में कितने प्रोजेक्ट मिल रहे हैं। आपको उसी के हिसाब से पैसे मिलते हैं। अगर आपको महीने में 10 अच्छे प्रोजेक्ट मिलते हैं तो आप आसानी से 30,000 से 40,000 तक कमा सकते हैं।
अब बात करते हैं कि अगर आप किसी कंपनी के लिए काम कर रहे हैं तो आपको कितनी सैलरी मिल सकती है। आपको बता दें कि कोई भी कंपनी आपको अच्छा पैसा तभी देगी जब आपके पास अच्छी स्किल्स होंगी, मतलब आपको काम करना आता होगा।
अगर आपने अभी-अभी SEO सीखना शुरू किया है तो कंपनी आपको 12,000 से 16,000 प्रतिमाह देती है लेकिन अगर आपके पास 2 से 3 साल का SEO का अनुभव है तो आपको 25,000 से 30,000 आसानी से मिल सकते हैं और अगर आपके पास 5 से 7 साल का अनुभव है तो कंपनी आपको 40,000 से 60,000 SEO सैलरी के तौर पर भी दे सकती है। प्रैक्टिकल नॉलेज होना जरूरी है क्योंकि जिन लोगों के पास प्रैक्टिकल नॉलेज होती है उन सभी लोगों को काम जल्दी मिल जाता है।
तो इस आर्टिकल में बस इतना ही अगर आपको कुछ पूछना हैं तो आप मुझे कमेंट कर सकते हो में आपको जल्दी जवाब दूंगा

मेरा नाम जानू है, मैं कई सालों से SEO कर रहा हूँ। मुझे SEO करते हुए 5 साल से ज़्यादा हो गए हैं। हमारी वेबसाइट का एक ही लक्ष्य है कि जो भी लोग SEO सीखना चाहते हैं उनका हमारी वेबसाइट पर स्वागत है। हम अपनी तरफ़ से पूरी मेहनत करते हैं ताकि लोग SEO के बारे में सही से जान सकें जिससे आप अपने डिजिटल मार्केटिंग स्किल्स को बेहतर बना सकते हैं