Off Page SEO Interview Questions जानिए कुछ बहुत ही जरुरी Questions and Answers

Off Page SEO Interview Questions आज के इस आर्टिकल में मैं आपको कुछ महत्वपूर्ण Off Page SEO Interview Questions बताऊंगा और साथ ही कुछ टिप्स भी दूंगा जिससे आपका SEO Interview अच्छा हो जाएगा। आपको बस सवालों को ध्यान से देखना है और उनके जवाबों को ठीक से समझना है क्योंकि मैं आपको ऐसे सवाल बताऊंगा जो अधिकतर SEO इंटरव्यू में पूछे जाते हैं।

Off Page SEO Interview Questions

  1. Off-Page SEO क्या है?
  2. Backlink क्या है?
  3. Do-follow और no-follow लिंक में क्या अंतर है?
  4. Guest blogging क्या है?
  5. Broken link building क्या है?
  6. Competitor keyword Research क्या है?
  7. Local SEO क्या है?
  8. सोशल मीडिया मार्केटिंग ऑफ पेज SEO में कैसे मदत करती हैं?
  9. Link juice क्या है?
  10. क्या बैकलिंक बनने से ही रैंकिंग आती हैं या फिर कोई और भी तरीके हैं रैंक करने का
  11. Spammy backlinks क्या होते हैं?
  12. paid backlink क्या हैं?
  13. Question and Answer websites से कैसे बैकलिंक बनाते हैं?
  14. क्या बैकलिंक की क्वालिटी जरुरी हैं या फिर क्वांटिटी
  15. क्या नोफ़ॉलो बैकलिंक भी अचे होते हैं?
  16. अगर एक वेबसाइट पर बहुत सारे Spammy बैकलिंक बन जाते हैं तो उनको कैसे हटाते हैं?
  17. Image submission backlink क्या हैं?
  18. बैकलिंक बनाने का कौनसा सबसे अच्छा तरीका हैं?
  19. क्या बैकलिंक बनने से एक वेबसाइट की रैंकिंग अच्छी होती हैं?
  20. ब्लॉग कमेंटिंग साइट्स से कैसे बैकलिंक बनाते हैं?

Off Page SEO Interview Questions ये सवाल बहुत महत्वपूर्ण हैं। इनमें से कई सवाल SEO इंटरव्यू में पूछे जाते हैं। आपको इनका अच्छे से अभ्यास करना होगा। अब मैं आपको इनके उत्तर बता रहा हूँ लेकिन मेरा उत्तर देखने से पहले आपको खुद इनका उत्तर देने की कोशिश करनी होगी। इससे आपको अधिक अभ्यास मिलेगा।

Answer
Answer:1ऑफ पेज एसईओ का मतलब यह है कि इसमें हम वह काम करते हैं जो हमारी वेबसाइट को अच्छी रैंकिंग दे सके, इसमें हम उच्च गुणवत्ता वाले बैकलिंक्स बनाते हैं और वेबसाइट को सोशल मीडिया पर प्रमोट करते हैं ताकि हमारी वेबसाइट को सर्च इंजन में अच्छी रैंकिंग मिल सके और हमारी वेबसाइट की अथॉरिटी बन सके।
Answer:2 बैकलिंक्स वह होते हैं जब आपकी वेबसाइट का लिंक किसी दूसरी वेबसाइट पर होता है और कोई व्यक्ति उस लिंक के जरिए आपकी वेबसाइट पर आता है तो उसे हम बैकलिंक कहते हैं। किसी वेबसाइट पर हमारी वेबसाइट का लिंक होना
Answer:3 डू फॉलो लिंक वो लिंक होते हैं जो सर्च इंजन को संकेत देते हैं कि इस लिंक को फॉलो किया जाना चाहिए और लिंक जूस पास किया जाना चाहिए और नो फॉलो लिंक सर्च इंजन को संकेत देते हैं कि लिंक जूस पास नहीं किया जाना चाहिए, नो फॉलो लिंक Ranking में कोई फायदा नहीं देते लेकिन वेबसाइट का ट्रैफिक बढ़ा देते हैं
Answer:4 गेस्ट ब्लॉगिंग का मतलब है कि आपको किसी हाई अथॉरिटी वेबसाइट के लिए कंटेंट लिखना है ताकि आपको उस वेबसाइट से क्वालिटी बैकलिंक मिल सके। गेस्ट ब्लॉगिंग करके बैकलिंक बनाना एक अच्छा तरीका है।
Answer: 5 ब्रोकन लिंक बिल्डिंग इसमें आपको कुछ ऐसे लिंक ढूंढने होते हैं जो टूटे हुए हैं या काम नहीं कर रहे हैं। जब आपको ऐसे लिंक मिल जाएं तो आपको उस कंटेंट के मालिक से बात करनी होगी कि क्या आप उस लिंक को मेरे लिंक से बदलना चाहते हैं। अगर वह आपकी बात से सहमत हो जाता है तो आप उस लिंक के साथ अपना लिंक बदल सकते हैं। यह लिंक बिल्डिंग का एक अच्छा तरीका है।
Answer: 6 Competitor keyword research का मतलब यह है कि दूसरे लोग भी उसी topic पर काम करते हैं जिस पर हम काम कर रहे हैं और उनकी वेबसाइट भी रैंक करती है, इसलिए Competitor keyword research करके हम देख सकते हैं कि हमारे Competitor को किन keywords पर अच्छी रैंकिंग मिल रही है, फिर उसके हिसाब से हम अपनी strategies बना सकते हैं। इसमें हमें यह पता लगाना होता है कि Competitor की वेबसाइट किन keywords पर रैंक कर रही है।
Answer: 7 आपको अपनी वेबसाइट का लोकल SEO करना होगा ताकि आपकी वेबसाइट लोकल कीवर्ड पर रैंक कर सके। इसमें आपको अपने बिजनेस की सारी डिटेल भरनी होगी इससे रैंकिंग में मदद मिलती है।
Answer:8 आज के समय में बहुत से लोग सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हैं इसलिए अगर आप अपनी वेबसाइट को सोशल मीडिया पर प्रमोट करते हैं तो इससे आपकी वेबसाइट का ट्रैफिक भी बढ़ेगा और गूगल ऐसी वेबसाइट को अच्छी रैंकिंग देता है जो सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं।
Answer: 9 लिंक जूस: जब आपकी वेबसाइट किसी अन्य वेबसाइट से लिंक होती है और आपकी वेबसाइट को उस वेबसाइट से कुछ अथॉरिटी स्कोर मिलता है, तो उसे लिंक जूस कहा जाता है।
Answer:10 नहीं, ऐसा नहीं कहा जा सकता कि सिर्फ बैकलिंक्स बनाने से ही रैंकिंग मिलती है। अगर आपकी वेबसाइट अच्छी है, आपकी वेबसाइट का इंटरफ़ेस अच्छा है और आपकी वेबसाइट पर हाई क्वालिटी कंटेंट लिखा हुआ है, तो भी आपकी वेबसाइट रैंक कर सकती है। वेबसाइट ओरिजिनल कंटेंट की वजह से रैंक कर सकती है।
Answer: 11 स्पैमी बैकलिंक्स वो बैकलिंक्स होते हैं जो गलत तरीके से बनाए जाते हैं। कुछ लोग स्पैमी बैकलिंक्स इसलिए बनाते हैं ताकि वो जल्दी रैंक कर सकें, लेकिन स्पैमी तरीके से बैकलिंक्स बनाने का कोई फायदा नहीं है क्योंकि इससे वेबसाइट रैंक नहीं करती। आज के समय में स्पैमी बैकलिंक्स बनाने के तरीके हैं डायरेक्टरी सबमिट करना, पेड बैकलिंक्स पाना और अपने कंटेंट के अंदर ढेर सारे हिडन लिंक्स डालना। ये स्पैमी बैकलिंक्स बनाने के कुछ तरीके हैं।
Answer:12 पेड बैकलिंक्स वे बैकलिंक्स होते हैं जो आप अपनी वेबसाइट को रैंक करने के लिए पैसे देकर प्राप्त करते हैं। ये बैकलिंक्स कुछ समय के लिए अच्छे हो सकते हैं लेकिन लंबे समय तक नहीं।
Answer:13 Question and Answer साइट्स पर बहुत सारे सवाल पूछे जाते हैं और बहुत सारे लोग उनका जवाब भी देते हैं। तो इस तरह से आप इन साइट्स से बैकलिंक्स पा सकते हैं। सबसे पहले अपने टॉपिक से जुड़ा कोई सवाल ढूंढे और फिर उस सवाल का जवाब दें। जब आप जवाब दें तो उस जवाब में अपनी वेबसाइट का लिंक भी दें। इससे भी आपको अच्छा बैकलिंक मिलता है। आपको लिंक डालने का ऑप्शन तभी मिलेगा जब आप जवाब देंगे।
Answer: 14 बैकलिंक की क्वालिटी जरुरी होती हैं हाई क्वालिटी बैकलिंक बनाना जरुरी हैं क्वांटिटी नहीं
Answer:15 हां नोफ़ॉलो बैकलिंक भी अचे होते हैं क्योंकि इन backlink से वेबसाइट का ट्रैफिक बढ़ता हैं लेकिन इन बैकलिंक से SEO पर Direct Impact नही पड़ता हैं
Answer:16 अगर किसी वेबसाइट पर बहुत सारे स्पैमी बैकलिंक्स बन गए हैं तो उन्हें हटाने के लिए सबसे पहले आपको उन सभी बैकलिंक्स की एक नोटपैड में फाइल बनानी होगी और उस फाइल को Google Disavow Tool का इस्तेमाल करके सबमिट करना होगा। इसके बाद Google 10 से 15 दिन के बाद आपकी वेबसाइट से स्पैमी बैकलिंक्स को हटा देता है।
Answer:17 इमेज सबमिशन बैकलिंक्स पाने का एक अच्छा तरीका है। यह बैकलिंक्स बनाने का एक कारगर तरीका है। इसमें आपको एक इमेज बनाकर उस इमेज को Pinterest, Instagram जैसी इमेज सबमिशन साइट्स पर सबमिट करना होता है। ये अच्छे प्लेटफॉर्म हैं
Answer:18 बैकलिंक बनाने का सबसे जो अच्छा तरीका हैं वो गेस्ट पोस्टिंग हैं एंड लिंक एक्सचेंज हैं
Answer:19 जी हां अगर अच्छी क्वालिटी के बैकलिंक बनाये जाये तो इससे एक वेबसाइट की रैंकिंग काफी अच्छी हो सकती हैं
Answer:20 ब्लॉग कमेंटिंग साइट से बैकलिंक प्राप्त करने के लिए सबसे पहले आपको ब्लॉग कमेंटिंग साइट पर जाना होगा उसके बाद आपको उस ब्लॉग को पूरा पढ़ना होगा और फिर कमेंटिंग सेक्शन में जाकर उस साइट पर उस आर्टिकल से संबंधित कमेंट करना होगा और उसके बाद आपको वहां पर अपनी वेबसाइट का लिंक भी देना होगा आपका बैकलिंक स्वीकार कर लिया जाएगा

Off Page SEO Interview Questions कुछ बातें ध्यान में रखें, जब आप इंटरव्यू देने जाएं तो अच्छे से तैयारी करके जाएं और जब आपसे कुछ सवाल पूछे जाएं तो उस सवाल को ठीक से समझ लें कि वह सवाल क्या है। सवाल को समझे बिना उसका जवाब न दें, वरना आपसे गलती हो सकती है, अगर आपको सवाल समझ में नहीं आया तो आप विनम्र तरीके से दोबारा पूछ सकते हैं। वैसे ऑफ पेज एसईओ में आपसे ज्यादातर बैकलिंक्स से जुड़े सवाल पूछे जाते हैं, इसलिए बैकलिंक क्या है, कितने प्रकार के होते हैं, यह सब आपको पता होना चाहिए।

  1. On Page SEO Interview Questions जानिए कुछ बहुत ही जरुरी Questions जो हर SEO इंटरव्यू में पूछे जाते हैं
  2. Technical SEO Interview Questions इंटरव्यू में पूछे जाने वाले ज़रूरी सवाल और जवाब
  3. SEO Interview Questions In Hindi जानिए कुछ जरूरी क्वेश्चन जो SEO इंटरव्यू में पूछे जाते हैं

Leave a Comment