Rank Math SEO Analyzer क्या है कैसे इस्तेमाल करें

आज के इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा Rank Math SEO Analyzer क्या है, यह कैसे काम करता है और इसमें आपको क्या जानकारी मिलती है इसके साथ ही Rank Math SEO Analyzer के क्या फायदे हैं और आप Rank Math SEO Analyzer का इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं, इसमें डेटा को आप कैसे देख सकते हैं ये सब मैं आपको इस आर्टिकल में बताऊंगा बस आपको आर्टिकल को ध्यान से पढ़ना होगा।

अगर आप भी किसी वेबसाइट पर काम करते हैं तो आपको भी अपनी वेबसाइट पर SEO करना पड़ता होगा जिसके लिए आप गूगल में अच्छी रैंकिंग पाने के लिए बहुत से टूल्स का इस्तेमाल करते होंगे तो मैं जिस टूल की बात कर रहा हूँ वो है Rank Math SEO Analyzer ये भी बहुत काम का मैट्रिक्स है इसमें आपको अपनी वेबसाइट के बारे में बहुत सी महत्वपूर्ण जानकारी मिल जाती है अगर आप Rank Math SEO Analyzer का सही से इस्तेमाल करते हैं तो आप अपनी वेबसाइट की SEO परफॉर्मेंस को बेहतर बना सकते हैं ये बहुत काम आता है

Rank Math SEO Analyzer क्या है

Rank Math SEO Analyzer, Rank Math Plugin का मैट्रिक्स है। इसमें आपको अपनी वेबसाइट के बारे में जानकारी मिलती है। इसमें आपको पता चलता है कि आपकी वेबसाइट सर्च इंजन में कैसा परफॉर्म कर रही है। इसमें आपको बहुत सारी जानकारी मिलती है जैसे, Website Speed, Image Alt Text, Heading Structure, SEO Title, Meta Description, Focus keyword, Permalink Structure। ये सारी जानकारी आपको Rank Math SEO Analyzer में देखने को मिलती है। ये किसी भी वेबसाइट के लिए बहुत जरूरी जानकारी है।

Rank Math SEO Analyzer में Report कैसे देखें

Rank Math SEO Analyzer
Rank Math SEO Installation

सबसे पहले आपको अपने WordPress में Rank Math SEO Plugin को Install करना है, उसके बाद आपको इस Plugin की Settings करनी है। जब आप इस Plugin को Install करते हैं तो यह Plugin आपसे कुछ Settings करवाता है। आपको वो Settings अपनी Website के लिए करनी है। इसके बाद आपको इस Plugin के अंदर एक Option मिलेगा, उस पर जाएँ। यह Option है “SEO Analyzer”,आपको उस पर जाना है।

SEO Analyzer

जब आप प्लगइन को इंस्टॉल कर लेंगे और उसके बाद आप SEO एनालाइजर पर जाएंगे तो आपको एक बटन दिखेगा “स्टार्ट SEO एनालाइजर”। आपको इस बटन पर क्लिक करना है। उसके बाद यह प्लगइन आपकी वेबसाइट की SEO परफॉरमेंस को मॉनिटर करना शुरू कर देता है और आपको आपकी वेबसाइट की SEO परफॉरमेंस का रिजल्ट दिखाता है। एक बात बता दूं, अगर आप SEO एनालाइजर का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं तो सबसे पहले आपको शांति से सभी ऑप्शन को समझना होगा। उसके बाद आपको SEO एनालाइजर रिपोर्ट तैयार करनी होगी। यह बहुत आसान काम होगा।

Check Report

जब आप SEO Analyzer पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने रिपोर्ट आ जाएगी। आपको इस रिपोर्ट को ध्यान से देखना है। इस रिपोर्ट में आपको महत्वपूर्ण जानकारी देखने को मिलेगी जैसे, आपकी वेबसाइट की Speed, Loading, Time, Heading Structure, Meta Description, Image Alt, यह सारी जानकारी आपको इसमें मिल जाती है और यह सारी जानकारी आपकी वेबसाइट के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।

Fix Error

जब आप अपनी वेबसाइट का SEO Analysis करेंगे तो आपको उसमें कुछ समस्याएँ भी नज़र आएंगी। अगर आप अपनी वेबसाइट को अच्छे स्थान पर रैंक करना चाहते हैं तो आपको उन त्रुटियों को ठीक करना होगा क्योंकि अगर आपको इस प्लगइन में कोई त्रुटि दिखाई दे रही है तो यह आपकी SEO रैंकिंग को नीचे ला सकती है। इसीलिए आपको इस प्लगइन में जो त्रुटि दिखाई दे रही है उसे ठीक करना होगा। अगर आप समस्या को ठीक नहीं कर पा रहे हैं, अगर कुछ समस्याएं हैं जिन्हें आप ठीक नहीं कर पा रहे हैं तो इस स्थिति में आपको किसी विशेषज्ञ को नियुक्त करना पड़ सकता है।

Pro Features

यह प्लगइन Rank Math SEO Plugin है। ज्यादातर लोग इस प्लगइन का फ्री वर्जन इस्तेमाल करते हैं क्योंकि इसके फ्री वर्जन में ही आपको एडवांस SEO करने को मिलता है लेकिन अगर आप इसका प्रीमियम वर्जन लेते हैं तो आप इस प्लगइन से कुछ एडवांस लेवल का SEO एनालिसिस कर सकते हैं जैसे कि Competitor Research अगर आप ऐसा करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको प्रीमियम वर्जन लेना पड़ेगा लेकिन यह प्लगइन फ्री वर्जन में भी वेबसाइट को काफी अच्छे से एनालिसिस कर लेता है।

  1. WordPress SEO क्या होता है कैसे करें
  2. Schema In Hindi क्या होता है कैसे बनाएं
  3. SEO Plugin क्या होते हैं कैसे काम करते हैं पूरी जानकारी

Leave a Comment