SEO Freelance Jobs आज के इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा किआप SEO Freelance Jobs कैसे कर सकते हो आपको SEO Freelance Jobs कहां पर मिलेगी और अगर आप SEO Freelance Jobs करते हो तो आपको कितने पैसे मिल सकते हैं इस काम के अंदरऔर हम इस काम के फायदे भी जानेंगे क्या-क्या फायदे होते हैं Freelancing करने के
जिन भी लोगों को सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन करना आता है उन लोगों के पास पैसा कमाने के लिए बहुत सारे तरीके होते हैं जिसमें से कुछ लोग जॉब करते हैं किसी कंपनी में वह जॉब करके पैसा कमाते हैं कुछ लोग घर पर ही रहते हैं घर पर रहकर ही काम करते हैं तो वह लोग घर से ही पैसा कमाते हैं लेकिन जो लोग घर से पैसा कमाते हैंअब उसमें भी दो प्रकार के लोग आते हैं या तो इसमें ऐसे लोग आते हैं
जो किसी कंपनी से अटैच है वह किसी कंपनी का काम कर रहे हैं और दूसरे वह लोग आते हैं जो फ्रीलांसिंग करते हैं फ्रीलांसिंग में वह किसी दूसरे के प्रोजेक्ट उठाते हैं उनका पूरा काम करते हैंऔर उसका वह पैसा लेते हैं तो आज के इसका आर्टिकल में हम दूसरे तरीके के बारे में बात करेंगे SEO Freelance Jobs
SEO Freelance Jobs क्या है
SEO Freelance Jobs का मतलब है कि आपको SEO से रिलेटेड प्रोजेक्ट उठाने है और उनको पूरा करना है फ्रीलांसिंग वेबसाइट पर आपको सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन से रिलेटेड बहुत सारे प्रोजेक्ट मिल जाते हैंऔर वहां पर आपको काम मिलते हैं जैसे आपको किसी वेबसाइट का टेक्निकल SEO करना पड़ेगा आपको किसी वेबसाइट का On-Page-SEO करना पड़ेगा आपको कोई एक वेबसाइट दी

जा सकती है उस Website को आपको ऑडिट करना होता है तो इसके अंदर अलग-अलग काम आते हैं लेकिन अगर आपको सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन आता है पूरे तरीके से तो आप फ्रीलांसिंग कर सकते हो घर बैठकर आसानी से और इसमें आपको इतने ज्यादा पैसे मिल सकते हैं जितना आप सोच भी नहीं सकतेअगर आपका काम चल जाए तो
SEO Freelance Jobs कहां मिलेगी
SEO Freelance Jobs अब मैं आपको बता रहा हूं अगर आपको फ्रीलांसिंग करनी है तो आपको काम कहां पर मिल सकता है आपको किन-किन प्लेटफार्म का इस्तेमाल करना है काम लेने के लिए
Upwork
अगर आपको सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन का अच्छा ज्ञान है तो आप इस प्लेटफार्म पर जा सकते हो और इस प्लेटफार्म पर जाने के बाद आपको अपनी एक प्रोफाइल बनानी है ये एक फ्रीलांसिंग प्लेटफार्म है यहां से आपको बहुत अच्छे-अच्छे प्रोजेक्ट मिल सकते हैं क्योंकि इस वेबसाइट का इस्तेमाल बहुत सारे लोग कर रहे हैं प्रोजेक्ट लेने के लिए यह एक प्रोफेशनल प्लेटफार्म है जिसको बहुत सारे लोग इस्तेमाल करते हैं और यहां से लोग हर महीने के हजारों डॉलर भी कमा रहे हैं तो अगर आप यहां पर जाते हो और यहां पर जाने के बाद अपनी एक प्रोफेशनल प्रोफाइल बनाते हो तो आपको काम मिल सकता हैऔर आप अच्छे पैसे भी कमा सकते हो
Fiverr
यह भी एक फ्रीलांसिंग प्लेटफार्म है इस प्लेटफार्म पर भी आपको जाना है और अपना एक अकाउंट बनाना है आपको सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन के बारे में जितना भी ज्ञान है जो भी चीज आती है जिस चीज में आप एक्सपर्ट हो वह चीज आपको अपनी प्रोफाइल के अबाउट Section में बतानी है इससे ये होगा कि जब भी कोई व्यक्ति आपकी प्रोफाइल को देखेगा तो उसको यह समझ में आ जाएगा कि आपको कौन सा काम सबसे अच्छे से आता हैऔर इससेआपको काम मिलने के चांसेस ज्यादा हो जाते हैं
Linkeding
लिंकडइन एक बहुत ही अच्छा प्लेटफार्म है और यह एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जिसके ऊपर डेली के मिलियंस में लोग आते हैंआपको इस प्लेटफार्म पर अपना एक अकाउंट बनाना है और अकाउंट बनाने के बाद आपको एक प्रोफेशनल अपनी एक प्रोफाइल बनानी हैऔर आपको अपनी प्रोफाइल में बताना है आपको क्या-क्या काम आता है यह एक ऐसा प्लेटफॉर्म है यहां से हजारों लोगों को जॉब मिल चुकी है और आगे भी मिलेगी तो आपको भी यहां से Work मिल सकता है वर्क फ्रॉम फॉर्म भी
Social Media
आपको अपनी एक प्रोफाइल बनानी है सभी सोशल मीडिया अकाउंट परऔर उस प्रोफाइल के अंदर आपको अपनी एक्सपर्टीज दिखानी है जो भी काम आपको अच्छे से आता है सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन काअगर आपको ऑन पेज SEO आता है ऑफ Page SEO आता हैऔर टेक्निकल SEO भी आता है तो आपको वह सारी चीज़ अपनी प्रोफाइल के अंदर बतानी होती हैअगर आप सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक्टिव रहते हो तो आपको सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से भी काम मिल सकता है
Naukari.com
यह एक वेबसाइट है इस वेबसाइट के ऊपर आपको जाना है और अपनी डिटेल्स भरनी है जो भी आपको काम आता है जितने भी साल का आपको एक्सपीरियंस हैआपने कब काम सीखा था किस चीज का काम आपको ज्यादा आता है अगर आपको सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन आता है तो आप उसके बारे में बता सकते हो इस वेबसाइट के ऊपर इस वेबसाइट से भी आपको काम मिल सकता है क्योंकि यहां से भी बहुत सारे लोगों को जॉब मिली है तो आपको भी मिल सकती है और वर्क फ्रॉम होम यह एक फ्रीलांसिंग की तरह ही है
Social Media Group
आपको बहुत सारे ऐसे ग्रुप मिल जाएंगे सोशल मीडिया पर जिसमें बहुत सारे लोग ऐसे होते हैं जिनको कुछ काम करवाना होता है जिनके पास अपनी वेबसाइट है और वो लोग अपनी वेबसाइट के लिए सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन करवाना चाहते हैं तो आपको ऐसे ग्रुप में ज्वाइन होना हैऔर ऐसे ग्रुप से भी आपको बहुत सारा काम मिल सकता हैअब आपको अगर ऐसे ग्रुप में ज्वाइन होना है तो
यह सबसे ज्यादा जो ग्रुप होते हैं वह व्हाट्सएप ग्रुप होते हैं और दूसरे जो ग्रुप होते हैं वह फेसबुक ग्रुप होते हैं तो आप नेट पर भी सर्च कर सकते हो इन ग्रुप के बारे में या फिर अपने दोस्तों से बात कर सकते हो अगर उनके कोई रिलेटिव में हो तो उनसे बात कर सकते हो या फिर सोशल मीडिया पर भी देख सकते हो आपको ऐसे ग्रुप जरूर मिल जाएंगे और इसके बारे में आप यूट्यूब पर भी देख सकते हो यूट्यूब पर भी आपको बहुत सारी ऐसी वीडियो मिल जाएगी जिसमें आपको ऐसे ग्रुप के बारे में जानकारी मिल जाएगी SEO Freelance Jobs
- SEO Income:अभी यह काम शुरू करें और हर महीने कमाई ₹30,000 से ₹40,000
- SEO Internship क्या होती है इसमें क्या काम करना पड़ता है

मेरा नाम जानू है, मैं कई सालों से SEO कर रहा हूँ। मुझे SEO करते हुए 5 साल से ज़्यादा हो गए हैं। हमारी वेबसाइट का एक ही लक्ष्य है कि जो भी लोग SEO सीखना चाहते हैं उनका हमारी वेबसाइट पर स्वागत है। हम अपनी तरफ़ से पूरी मेहनत करते हैं ताकि लोग SEO के बारे में सही से जान सकें जिससे आप अपने डिजिटल मार्केटिंग स्किल्स को बेहतर बना सकते हैं